Bihar Police Bharti Related Questions & Answers | आपके सारे सवाल के जवाब

Share With Friends or Family

Bihar Police Bharti Related Questions & Answers


Q : Bihar police Ka provisional period of time

Ans : इसका कोई भी फ़िलहाल सटीक उत्तर नहीं है|

  • Q : I lost my admit card Roll Number how I will get my roll NO.OF Bihar police through registration details ?
  • Ans : यदि आप अपना रोल नंबर और डिटेल्स भूल गये हैं तो कोई बात नहीं आप बिहार पुलिस के वेबसाइट पर जा कर कांटेक्ट में दिए हुए नंबर पर संपर्क कर के सहायता प्राप्त कर सकते हैं|
  • Q : Does government make any changes to the retirement policy of Bihar police?
  • Ans: जी है बिहार पुलिस में जो जैसे थे वैसे ही सब कुछ है , हाँ एक परिवर्तन किये गये की पहले लिखित परीक्षा के अनुसार मेरिट बनते थे और अब फिजिकल के आधार पर मेरिट तैयार किये जाते हैं|
  • Q : How many candidates participate in Bihar Police Constable Exam 2020-2021 ?
  • Ans : अभी 8 हजार से अधिक सीटों के लिए भर्ती आई है, और लगभग 8 लाख से अधिक कैंडिडेट इस परीक्षा में सामिल होंगे |
  • Q : Height of Bihar constable vacancy ?
  • Ans : बिहार पुलिस में 165 CM की Hight की जरूरत है तभी इसमे भाग ले सकते हैं वैसे ये सामान्य है यदि आप आरक्षित कोटे से हैं तो आपको इसमे छुट मिलेंगे |
  • Q : When police constable recruitment starts ?
  • Ans : दोस्तों इसका कोई सटीक जवाब नहीं है चूँकि अभी तक इसके लिए कोई निर्धारित तिथि या महिना नहीं बनाया गया है पर पुलिस कांस्टेबल में भर्ती ज्यादातर नवंबर , से मार्च के बीच ही आते हैं|
  • Q : BMP police salary of Constable ?
  • Ans : District Police हो या BMP पुलिस दोनों में कोई अंतर नहीं है बस कार्य में अंतर है बाकि वेतन दोनों का सामान ही है |
  • Q : CSBC exam center list ?
  • Ans : दोस्तों ये फिक्स नहीं है आपके आस पास के जिले में भी परीक्षा हो सकते हैं और हो सकता है कसी दुसरे जिले में परीक्षा हो पर इतना तो तय है की परीक्षा आपके ही राज्य में होंगे |
  • Q : Bihar police seat in Arwal district ?
  • Ans : 2020 में आई भर्ती में अरवल जिले में सिर्फ 06 रिक्तियां है |
Rate this post

Share With Friends or Family

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!