Bihar Police Constable Practice Set 52 | bihar police previous question paper in hindi | बिहार पुलिस…
(1) निम्नलिखित में से किस रोग का टीका मुख द्वारा दिया जाता है.?
(a) कोरोना (b) पोलियो
(c) कैंसर (d) टीबी
(2) इनमें से कौनसा एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का उदाहरण है.?
(a) CPU (b) CD
(c) मॉनिटर (d) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
(3) जानवरों के किस संघ को फ्लैट वर्म भी कहा जाता है.?
(a) कोएलीनटेरेट (b) निमेटोडा
(c) पोरिफेरा (d) प्लेहीहैल्मिन्थीज
(4) ध्वनि की प्रवलता किसपर निर्भर करती है.?
(a) आयाम पर (b) आवर्ती पर
(c) वेग पर (d) तरंगदैर्ध्य पर
(a) आयाम पर(5) हर्यक राजवंश का संस्थापक कौन था.?
(a) अजातशत्रु (b) बिंदुसार
(c) बिम्बिसार (d) कालाशोक
(6) गांधी और अम्बेडकर के बीच पूना पैक्ट कब सम्पन्न हुआ था.?
(a) 1932 (b) 1935
(c) 1939 (d) 1942
(7) हिटलर ने वर्साय की संधि को किस वर्ष अस्वीकार कर दिया था.?
(a) 1933 (b) 1935
(c) 1938 (d) 1939
(8) तख्त श्री हरमंदर जी साहिब कहां पर स्थित है.?
(a) पटना साहिब (b) अमृतसर
(c) लाहौर (d) गोआ
(9) पटना में गोलघर का निर्माण किस वर्ष किया गया.?
(a) 1757 (b) 1764
(c) 1786 (d) 1857
(10) चौरी चौरा कांड की वास्तविक तिथि क्या थी?
(a) 5 फरवरी 1922 (b) 4 फरवरी 1922
(c) 2 फरवरी 1922 (d) 6 फरवरी 1922
(11) किस भाग में मैंग्रोव वन का विस्तार सबसे अधिक है.?
(a) पूर्वोत्तर राज्य (b) पश्चिमी तट
(c) सुंदरबन (d) अंडमान निकोबार
(12) भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष हुआ था.?
(a) 1986 (b) 1988
(c) 1989 (d) 1985
(13) निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य कच्चे रेशम का उच्चतम उत्पादक है.?
(a) केरल (b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक (d) महाराष्ट्र
(14) क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन सा स्थान है.?
(a) दूसरा (b) चौथा
(c) छठा (d) सातवां
(15) भूमिगत जल का उपयोग भारत के किस क्षेत्र में अधिक किया जाता है.?
(a) राजस्थान में (b) महाराष्ट्र में
(c) दक्षिण भारत मे (d) उत्तर भारत मे
(16) जनसंख्या के अध्ययन को क्या कहते हैं.?
(a) मानचित्र कला (b) मानव विज्ञान
(c) जनसंख्यकी (d) जीवनी
(17) प्रथम लोकसभा के स्पीकर कौन थे.?
(a) जी वी मावलंकर (b) गुरुदयाल सिंह ढिल्लो
(c) एम ए आयंगर (d) कोई नहीं
(18) भारत के राष्ट्रपति कितने राज्यसभा सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं.?
(a) 6 (b) 10
(c) 12 (d) 15
(19) किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संपत्ति मूल अधिकार नहीं रहा.?
(a) 44वा (b) 42वा
(c) 43वा (d) 45वा
(20) राष्ट्रीय एकता परिषद का अध्यक्ष कौन होता है.?
(a) प्रधानमंत्री (b) वित्तमंत्री
(c) गृहमंत्री (d) भारत के राष्ट्रपति
(21) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी.?
(a) चौथी (b) पांचवी
(c) छठवीं (d) आठवीं
(22) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ था.?
(a) 1982 (b) 1984
(c) 1986 (d) 1991
(23) सोने के जेवर की शुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मानक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है.?
(a) ISI मार्क (b) एगमार्क
(c) हॉलमार्क (d) कोई नहीं
(24) इंडियन फिलासफी नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं.?
(a) शिव खेरा (b) सरोजिनी नायडू
(c) डॉ एस राधाकृष्णन (d) स्वामी विवेकानंद
(25) निम्नलिखित में से कौन सी धातु आयन क्लोराइड में से लौह को विस्थापित नहीं करेगी.?
(a) जस्ता (b) चांदी
(c) अलमुनियम (d) मैग्नीशियम
(26) इंग्लैंड में समाजवाद का जनक किसे माना जाता है.?
(a) सेंट साइमन (b) चाल्र्स गोए
(c) रॉबर्ट ओवेन (d) कोई नहीं
(27) इंग्लैंड में चार्टिस्ट आंदोलन कब हुआ था.?
(a) 1838 (b) 1881
(c) 1918 (d) 1932
(28) बिहार शासन का कौन सा अंग विधानसभा के प्रति उत्तरदाई है.?
(a) कार्यपालिका (b) न्यायपालिका
(c) विधान परिषद (d) कोई नहीं
(29) निम्नलिखित में से किस पदार्थ का कैलोरी मान न्यूनतम है.?
(a) कोयला गैस (b) प्रोड्यूसर गैस
(c) भाप गैस (d) तेल गैस
(30) व्हीलर द्वीप का नया नाम क्या है.?
(a) विक्रम साराभाई द्वीप (b) गोल्डन द्वीप
(c) अब्दुल कलाम द्वीप (d) सी वी रमन द्वीप
Download PDF – Click Here