Bihar Police Constable Practice Set 51 | bihar police previous question paper in hindi | बिहार पुलिस…
(1) उपसौर की स्थिति कब बनती है.?
(a) 4 जुलाई को (b) 3 जनवरी को
(c) 21 जून को (d) 21 मार्च को
(2) किस अर्थशास्त्री के अनुसार अर्थशास्त्र मनुष्य के भौतिक कल्याण का अध्ययन है.?
(a) मार्शल (b) पीगु
(c) एडम स्मिथ (d) रॉबिन्स
(3) निम्नलिखित में से कौन सा पुरातात्विक स्थल सिंधु घाटी की सभ्यता से संबंधित नहीं है.?
(a) रोपड़ (b) लोथल
(c) बालाथल (d) कालीबंगा
(4) निम्नलिखित कणों में किस का द्रव्यमान सबसे अधिक है.?
(a) न्यूट्रॉन (b) एल्फा कण
(c) टाईट्रियम परमाणु (d) ब्यूट्रोन
(5) निम्नलिखित में से भारत का कौन सा राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है.?
(a) झारखंड (b) मिजोरम
(c) बिहार (d) ओडिशा
(6) भारत ने धारणीय विकास के कितने लक्ष्य निर्धारित किया है.?
(a) 24 (b) 17
(c) 16 (d) 12
(7) कैलेमाइन एक खनिज है जिसमें होता है–
(a) ZnO (b) ZnS
(c) ZnSiO3 (d) ZnCO3
(8) पुष्प के किस भाग से केसर उत्पन्न होती है.?
(a) पंखुड़ी (b) वर्तिका
(c) परागकोष (d) परागकण
(9) किस समिति ने भारत के संविधान में मूल कर्तव्य को सम्मिलित करने की सिफारिश की है.?
(a) स्वर्ण सिंह समिति (b) राजिंदर सच्चर सिमिति
(c) रंगराजन समिति (d) एच. देवराज समिति
(10) निम्न में से किस गैस को मार्स गैस के नाम से जाना जाता है.?
(a) CH4 (b) LPG
(c) CNG (d) PNG
(11) हरित क्रांति के जनक हैं–
(a) ए पी जे अब्दुल कलाम (b) नॉर्मन बोरलॉग
(c) एम एस स्वामीनाथन (d) जी के गोखले
(12) शिकागो में 1893 में विश्व धर्म संसद में किसने भाग लिया.?
(a) राजा राममोहन राय (b) विवेकानंद
(c) दयानंद सरस्वती (d) रामकृष्ण परमहंस
(13) कॉटन जिन का आविष्कार किसने किया.?
(a) जैयो टूल (b) दरानीय
(c) एली विटने (d) जेम्स का
(14) मानव के लिए श्रव्य आवृति की परास है–
(a) 2 से 20 हर्ट्ज (b) 20 से 200 हर्ट्ज
(c) 20 से 2000 हर्ट्ज (d) 20 से 20000 हर्ट्ज
(15) जीन प्रबंधन तकनीक जिसे पीसीआर कहते हैं इसको विकसित किसने किया था.?
(a) मुरे ने (b) फिशर ने
(c) मुलिस ने (d) वेन्टर ने
(16) वर्मी कंपोस्ट में संलग्न मुख्य जीव का नाम क्या है.?
(a) केंचुआ (b) मुद्रिका कृमि
(c) फीता कृमि (d) बाफ्टा कृमि
(17) निम्न में से किसका संबंध राज्य उत्पत्ती के सामाजिक समझौता सिद्धांत से नहीं है.?
(a) हॉब्स (b) लॉक
(c) मिल (d) रूसो
(18) दलित साहित्य में जूठन आत्मकथा के लेखक कौन हैं.?
(a) मोहनदास नैमिशराय (b) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(c) तुलसीराम (d) दया पवार
(19) पीपल्स वार ग्रुप किससे संबंधित है.?
(a) सम्प्रदाय बाद से (b) क्षेत्रवाद से
(c) जातिवाद से (d) नक्षलवाद से
(20) कल्चरल रिवॉल्यूशन के समय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ चाइना के प्रमुख कौन थे.?
(a) सन यान सेन (b) डेय जिनपिंग
(c) मऊ जेडांग (d) झाउ ऑनलाइ
(21) जापान में रक्तहीन क्रांति या मेइजी पुण: स्थापना किस वर्ष में हुई.?
(a) 1856 (b) 1868
(c) 1870 (d) 1885
(22) भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची राज्यसभा में राज्यों और संघ राज्य क्षेत्र के स्थान आवंटन संबंधित है.?
(a) तीसरी अनुसूची (b) चौथी अनुसूची
(c) पांचवी अनुसूची (d) छठी अनुसूची
(23) निम्नलिखित में से ओम चालक कौन सा है.?
(a) जर्मेनियम (b) सिल्वर
(c) सिलिकॉन (d) कार्बन
(24) प्रतिचुंबकीय पदार्थ की चुंबकीय प्रकृति होती है.?
(a) शून्य (b) ऋणात्मक
(c) 1 से कम (d) 1 से ज्यादा
(25) निम्नलिखित में से कौन-सा एक परिस्थिति मानव का प्रतिकूल प्रभाव नहीं है.?
(a) निर्वनीकरण (b) खनन
(c) सामाजिक वानिकी (d) अधौगिकिकरण