Basic Science | Engineering Drawing For ALP CBT 2 / RRB ALP CBT-2 Engineering Drawing | MCQs…
Live Test @09:00pm Mon To Sat
Like Share & Support
· कार के इंजन में नॉकिंग से बचने के लिए निम्नलिखित में से प्रयोग में लाया जाता है.?
(a) एथिल ऐल्कोहॉल (b) ब्यूटेन
(c) लेडटेट्रा एथिल (d) श्वेत पेट्रोल
· (2) भारत में रेडियो प्रसारण का प्रारम्भ किस वर्ष हुआ.?
(a) 1927 ई. (b) 1930 ई.
(c) 1936 ई. (d) 1957 ई.
· (3) कैण्डेला मात्रक है.?
(a) ज्योति फ्लक्स (b) ज्योति प्रभाव
(c) ज्योति दाब (d) ज्योति तीव्रता
· (4) बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक—
(a) बढ़ जाता है (b) घट जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है (d) कोई नहीं
· (5) निम्नलिखित में कौन एक कंप्यूटर की भाषा नहीं है.?
(a) BASIC (b) C
(c) FAST (d) FORTRAN
· (6) निशान्धता (Night Blindness) किसकी कमी के कारण होता है.?
(a) विटामिन– ए (b) विटामिन– बी
(c) विटामिन– सी (d) विटामिन– डी
· (7) एक मिलीमीटर से कम दूरी नापने के लिए प्रयुक्त यंत्र है—
(a) परकार (b) समान्य मिलीमीटर पैमाना
(c) विसर्पी कैलीपर (d) कोई नहीं
· (8) रेडियोधर्मिता की खोज किसने की.?
(a) मैडम क्यूरी (b) डब्ल्यू आर रौंजन
(c) जे जे टाम्सन (d) ए एच बेकुरल
· (9) निम्नलिखित में कौन सा यौगिक है.?
(a) वायु (b) गनपाउडर
(c) हीरा (d) जल
· (10) निम्नलिखित में से कौन सा तत्व प्रयुक्त किए जाने पर प्रकाश ऊर्जा शीघ्रता से विधुत ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है.?
(a) लोहा (b) एल्युमिनियम
(c) टिन (d) सेलेनियम
· (11) द्रव धातु है—
(a) सोडियम (b) बेरीलियम
(c) लीथियम (d) पारा
· (12) विधुत धनात्मक अधातु है.?
(a) नाइट्रोजन (b) हीलियम
(c) हाइड्रोजन (d) ऑक्सीजन
· (13) भोजन में आयोडीन की कमी से होने वाला रोग है—
(a) बेरी बेरी (b) स्कर्वी
(c) रिकेट्स (d) घेंघा (गोइटर)
· (14) मधुमेह रोग संबंधित है—
(a) थाइराइड ग्रंथि से (b) थाइमस से
(c) लेंगरहेंस की द्विपिकाओं से (d) एडरीनल से
· (15) स्वस्थ व्यक्ति का रक्त होता है—
(a) अम्लीय (b) क्षारीय
(c) उदासीन (d) कोई नहीं
· (16) निम्नलिखित में से यक्ष्मा का रोगाणु है—
(a) कवक (b) शैवाल
(c) विषाणु (d) बैक्टीरिया
· (17) दूध में उपस्थित शर्करा है—
(a) लेक्टोज (b) फ्रक्टोज
(c) माल्टोज (d) सुक्रोज
· (18) झोंका एक चर्चित रोग है। यह निम्नलिखित में से किसकी फसल से संबंधित है.?
(a) धान (b) गेहूं
(c) ज्वार (d) मक्का
· (19) क्लोरोफिल की संरचना में कौन सा तत्व सम्मिलित है.?
(a) लोहा (b) मैंगनीज़
(c) मैगनीशियम (d) पोटैशियम
· (20) सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन सी धातु मिलायी जाती है.?
(a) ताँबा (b) पारा
(c) प्लेटिनम (d) ऐलुमिनियम
· (21) निम्नलिखित में कौन सी धातु अर्धचालक की भाँति ट्रांजिस्टर में प्रयुक्त होती है.?
(a) ताँबा (b) जर्मेनियम
(c) ग्रेफाइट (d) चाँदी
· (22) बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है.?
(a) पॉली विनाइल क्लोराइड (b) पॉली एमाइड
(c) पॉली इथिलीन (d) पॉली कार्बोनेट्स
· (23) निद्रा रोग पैदा करता है—
(a) ट्राइकोमोनास (b) ट्रिपैनोसोमा
(c) लिशमैनिया (d) प्लास्मोडियम
· (24) निम्नलिखित में से कौन सूर्य की परिक्रमा में सबसे कम समय लेता है.?
(a) वरुण (b) पृथ्वी
(c) बृहस्पति (d) शनि
· (25) ताँबे की मिश्रधातु है—
(a) डुरालूमिन (b) पीतल
(c) मैग्निश्यम (d) इस्पात
· (26) किसी वस्तु का आकार एवं परिमाण बताने के लिए न्यूनतम कितने दृश्य बनाने पड़ते हैं.?
(a) एक (b) दो
(c) तीन (d) चार
· (27) सममितिय प्रक्षेप में जो लाइनें सममितीय प्लेन के समानांतर नहीं होती, उन्हें क्या कहते हैं.?
(a) पेक्षेपण लाईन (b) सममितीय लाईन
(c) गैर सममितीय लाईन (d) कोई नहीं
· (28) मनुष्य की आँख में रेटिना पर किसी वस्तु की छवि वस्तु के आकार से कैसी बनती है.?
(a) छोटी (b) बड़ी
(c) समान (d) नहीं
· (29) सममितीय दृश्य है—
(a) 2D (b) 3D
(c) 4D (d) 1D
· (30) किस व्यू में घन के तीनों फेस प्लेन के साथ असमान कोण बनाते हैं.?
(a) डाईमीट्रिक व्यू (b) ट्राईमीट्रिक व्यू
(c) आईसोमीट्रिक व्यू (d) पर्सपेक्टिव व्यू
· (31) किस व्यू में घन के दो फेस प्लेन के साथ समान कोण बनाते हैं.?
(a) डाईमीट्रिक व्यू (b) ट्राईमीट्रिक व्यू
(c) आईसोमीट्रिक व्यू (d) पर्सपेक्टिव व्यू
· (32) किस व्यू में घन के तीनों फेस प्लेन के साथ समान कोण बनाते है.?
(a) डाईमीट्रिक व्यू (b) ट्राईमीट्रिक व्यू
(c) आईसोमीट्रिक व्यू (d) पर्सपेक्टिव व्यू
· (33) वस्तु को ऊपर से देखने पर बनने वाला दृश्य क्या कहलाता है.?
(a) ऊपरी दृश्य (b) दायाँ हस्त पाश्च दृश्य
(c) बायां हस्त पाश्च दृश्य (d) सम्मुख दृश्य
· (34) वस्तु के ऊर्ध्वाधर तल पर प्राप्त होने वाले प्रक्षेप को कहते हैं—
(a) उत्सेध (b) तिर्यक तल
(c) दोनो (d) कोई नहीं
· (35) क्षैतिज तल तथा ऊधर्वाधर तल आपस में जिस रेखा पर काटते है वह क्या कहलाते हैं.?
(a) प्रधान रेखा (b) सन्दर्भ रेखा
(c) सहायक रेखा (d) कोई नहीं
· (36) यदि बेलन का आधार भूमि पर रखा हो तो ऊधर्वाधर तल में प्राप्त बेलन का प्रक्षेप होगा—
(a) वृत्त (b) त्रिभुज
(c) वर्ग (d) आयत
· (37) ऑब्जेक्ट व प्रोजेक्शन को मिलाने वाली रेखाएँ क्या कहलाती है.?
(a) प्रोजेक्टर्स (b) विस्तार रेखाएं
(c) सेंटर लाईन (d) डैश लाईन
· (38) मानव शरीर पर बिजली के झटके का जोर निम्नलिखित पर निर्भर करता है.?
(a) लाइन वोल्टेज (b) लाइन धारा
(c) लाइन धारा और वोल्टेज (d) उपयुक्त सभी
· (39) निम्न में से कौन सी हानियाँ है, जो किसी व्यक्ति को बिजली के झटके लगने से हो सकती है—
(a) किसी अंग विशेष पर छाले पड़ जाना या मांस का जल जाना (b) ह्रदय गति रूकना व मृत्यु
(c) श्वास में रुकावट व मूर्च्छा
(d) उपयुक्त सभी
· (40) इलेक्ट्रिक फायर के मामले में निम्नलिखित का प्रयोग आग बुझाने के लिए किया जा सकता है.?
(a) पानी (b) कार्बन पाउडर
(c) सुखा बालू (d) कोई नहीं
· (41) विधुत उपकरण में स्पार्किंग का कारण हो सकता है—
(a) ढीला कनेक्शन (b) दोषपूर्ण उपकरण
(c) लघु परिपथ (d) विवृत परिपथ
· (42) सूचनात्मक चिन्ह का परिदृश्य रंग होता है—
(a) लाल (b) नीला
(c) हरा (d) पीला
· (43) वर्कशाप में भारी सामान उठाते समय अधिकतम भार शरीर के किस अंग पर होना चाहिए.?
(a) पीठ पर (b) पैरों पर
(c) छाती पर (d) कंधों पर
· (44) यदि तेल, पेट्रोल या विधुत दोष की वजह से आग लगी हो, तो प्रयोग किये जाने वाला अग्निशामक होगा—
(a) सोडा एसिड टाइप (b) फोम टाइप
(c) सी.टी.सी. (d) कार्बन डाइऑक्साइड
· (45) लाल रंग का बॉर्डर तथा लाल रंग की क्रॉस पट्टी किस प्रकार के सुरक्षा संकेत में बनाई जाती है.?
(a) निषेधात्मक (b) सकारात्मक
(c) सचेतक (d) सूचनात्मक
· (46) विधुत तारों में लगी आग को बुझाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला अग्नि शामक यंत्र है—
(a) जलयुक्त यंत्र (b) झाग पैदा करने वाला यंत्र
(c) कार्बन टेट्राक्लोराइड युक्त यंत्र (d) जल की फुहार
· (47) कृत्रिम श्वास क्रिया की सरलतम विधि है—
(a) सिलवेस्टर विधि (b) शैफर विधि
(c) मुँह से मुँह मे श्वास देना (d) कोई नहीं
· (48) विधुत उपकरणों और ऐसे आग वाले प्रतिष्ठानों में किस प्रकार के अग्नि शामक यंत्र का प्रयोग करते हैं.?
(a) फोम प्रकार का
(b) हेलॉन प्रकार का
(c) गैस कार्टरिज जल भरा प्रकार का
(d) दाब से भरे जल प्रकार का
· (49) साँप द्वारा काटने पर प्रथम चिकित्सा क्या है.?
(a) घाव पर पानी डालना (b) घाव पर एन्टिसेप्टिक लगाना
(c) घाव पर कपड़ा बाँधना तथा खून बाहर आने देने के लिए
घाव को काटना
(d) घाव को रगड़ना
· (50) सिर की सुरक्षा के लिए क्या उपयोग करते हैं.?
(a) हार्ड हैटस् (b) हैलमेट
(c) टोपी (d) a & b दोनों
Download PDF- Click Here