Basic Science and Engineering Drawing 50 Question Answer Environment Education Previous Year Paper With PDF… Basic Science | Engineering Drawing For ALP CBT 2 / RRB ALP CBT-2 Engineering Drawing | MCQs | MCQs
Live Test @09:00pm Mon To Sat
Like Share & Support
· निम्नलिखित में से कौन एक वायु प्रदूषण की रोकथाम की एक यंत्रीय विधि नहीं है.?
(a) बैग फिल्टर (b) साइक्लोन कलेक्टर
(c) साइक्लोन सेपेरेटर (d) साइक्लोन डिवाइडर
· (2) निम्नलिखित में से कौन एक वायु प्रदूषण से संबंधित नहीं है.?
(a) स्मॉग (b) अम्ल वर्षा
(c) युट्रोफिकेशन (d) ऐस्बेस्टोसिस
· (3) कोयला, पेट्रोल, डीजल आदि का दहन मूल स्रोत है—
(a) जल प्रदूषण का (b) भू– प्रदूषण का
(c) वायु प्रदूषण का (d) ध्वनि प्रदूषण का
· (4) भारत के बड़े नगरों में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत है—
(a) तापशक्ति खण्ड (b) औधोगिक खण्ड
(c) नगरीय ठोस अपशिष्ट (d) परिवहन खण्ड
· (5) पराध्वनिक जेट की उड़ान के कारण क्या उत्पन्न होता है.?
(a) हवा में प्रदूषण (b) आँख के रोग
(c) ओजोन लेयर में बाधा (d) कोई नहीं
· (6) निम्नलिखित में से कौन सा वायु का अकार्बनिक गैसीय प्रदूषक है.?
(a) हाइड्रोजन सायनाइड (b) हाइड्रोजन सल्फाइड
(c) मेथैन d) फॉस्जीन
· (7) इनडोर वायु प्रदूषण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रदूषक है—
(a) सल्फर डाइऑक्साइड (b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (d) रेडॉन गैस
· (8) आजकल वातावरण में CO2 की सघनता की मात्रा में पीपीएम में लगभग—
(a) 250 (b) 300
(c) 360 (d) 400
· (9) निम्नलिखित ईंधनों को, उनमें से प्रत्येक के एक किलोग्राम के ज्वलन द्वारा कारित वायु प्रदूषण के ह्रास मान अनुक्रम में व्यवस्थित करें—
(a) CNG, पेट्रोल, डीजल (b) डीजल, पेट्रोल, CNG
(c) पेट्रोल, डीजल, CNG (d) डीजल, CNG, पेट्रोल
· (10) निम्नलिखित में से कौन सा, गैसीय वायु प्रदूषक नहीं है.?
(a) सल्फर के ऑक्साइड (b) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(c) हाइड्रोकार्बन (d) धूम्र
· (11) साधारणतया निम्न में से कौन वायु प्रदूषक नहीं है.?
(a) CO (b) CO2
(c) हाइड्रोकार्बन (d) SO2
· (12) प्रकाश रासायनिक धुंध के लिए मुख्य कारक है—
(a) SO2 (b) NO2
(c) O3 (d) CO
· (13) प्रदूषण के अध्ययन में, SPM किसे निर्दिष्ट करता है.?
(a) सल्फर फॉस्फोरस मैटर (b) सल्फर पार्टिकुलेट मैटर
(c) सॉलिड पार्टिकुलेट मैटर (d) सस्पेन्डेड पार्टिकुलेट मैटर
· (14) निम्नलिखित में से कौन सी एक गैस शहरी क्षेत्रों में कचरा भराव क्षेत्रों (लैंडफिल) से अधिकतर निकलती है.?
(a) नाइट्रोजन (b) हाइड्रोजन
(c) मेथेन (d) ऑक्सीजन
· (15) शहरी क्षेत्रों में नाइट्रोजन ऑक्साइड (NO2) के कारण प्रदूषण का प्रमुख स्रोत है—
(a) सड़क परिवहन (b) वाणिज्यिक क्षेत्र
(c) उद्योगों में प्रयुक्त ऊर्जा (d) पावर प्लांट
· (16) शहरी क्षेत्रों के ऐसे वायु प्रदूषक को चिन्हित करें, जिससे मनुष्य की आँखों और श्वसन नली में जलन होती है.?
(a) विशिष्ट पदार्थ (b) नाइट्रोजन का ऑक्साइड
(c) सतही ओजोन (d) कार्बन मोनोक्साइड
· (17) निम्नलिखित में से किस प्रदूषक के कारण मानव को कैंसर हो सकता है.?
(a) पारा (b) सीसा
(c) ओजोन (d) कीटनाशक
· (18) मानव उतपत्ति संबंधी स्रोतों में से कौन सा गैसीय परदूषक तत्व क्लोरोफ्लोरो कार्बन्स (CFCs) वायु में है.?
(a) सीमेंट उद्योग (b) उर्वरक उद्योग
(c) फोम उद्योग (d) कीटनाशी उद्योग
· (19) शहरी क्षेत्रों में प्रदूषणकारी गैस कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) , का प्रमुख स्रोत क्या है.?
(a) तापीय शक्ति क्षेत्र (b) परिवहन क्षेत्र
(c) ओद्यौगिक क्षेत्र (d) घरेलू क्षेत्र
· (20) नेत्रों में जलन किस प्रदूषक वस्तु के कारण होती है.?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड (b) ओजोन
(c) पैन (d) नाइट्रस ऑक्साइड
· (21) निम्नलिखित में से कौन सा प्रदूषक मानव के श्वसन मार्ग को प्रभावित करता है.?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड (b) नाइट्रिक ऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड (d) एरोसोल्स
· (22) निम्नलिखित में से कौन सी प्रदूषित करने वाली वस्तु परिवहन क्षेत्र से नहीं उत्सर्जित की जाती है.?
(a) ऑक्साइड्स ऑफ नाइट्रोजन
(b) क्लोरो फ्लोरो कार्बनस
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) पॉलि एरोमैटिक हाइड्रोकार्बनस
· (23) भारत के महानगरों में वायु प्रदूषण का प्रमुख स्रोत है—
(a) परिवहन सेक्टर (b) तापीय शक्ति
(c) म्युनिसिपल अपशिष्ट (d) वाणिज्यिक सेक्टर
· (24) भारत में ईंधन स्रोत से प्रदूषकों का सर्वाधिक उत्सर्जन होता है—
(a) कोयले द्वारा (b) जलावन द्वारा
(c) कचड़ा जलाने से (d) वनस्पति अपशिष्ट उत्पाद द्वारा
· (25) किस देश में सर्वाधिक अम्लीय वर्षा होती है.?
(a) चीन (b) जापान
(c) नार्वे (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
· (26) भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक है—
(a) बैक्टीरिया (b) शैवाल
(c) आर्सेनिक (d) विषाणु
· (27) भारत की बड़ी–बड़ी नदियों में जल प्रदूषण का निम्नलिखित में से सबसे बड़ा स्रोत क्या है.?
(a) असंसाधित मलजल (b) कृषि संबंधी जल प्रवाह
(c) अविनियमित लघु उद्योग (d) धार्मिक रीति रिवाज
· (28) जापान में मिनामाता आपदा किसके प्रदूषण के कारण हुयी थी.?
(a) सीसा (b) पारा
(c) कैडमियम (d) जिंक
· (29) पर्यावरणीय समस्याओं के कारण किस कीटनाशक का प्रयोग कम किया जाने लगा है.?
(a) गैमेक्सीन (b) डी.डी.टी
(c) बी.एच.सी (d) डी.एम.टी
· (30) मृदा में प्रदूषण का स्रोत निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है.?
(a) परिवहन क्षेत्र (b) कृषि क्षेत्र
(c) तापीय ऊर्जा संयंत्र (d) हाइड्रो पावर प्लाट्स
· (31) किस सतर से अधिक की ध्वनि खतरनाक ध्वनि प्रदूषण कहलाता है.?
(a) 30 dB (b) 40 dB
(c) 60 dB (d) 80 dB
· (32) निम्नांकित में से कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है.?
(a) भारी ट्रक यातायात (b) निर्वाचन सभायें
(c) पॉप संगीत (d) जेट उड़ान
· (33) मनुष्य का कान नीचे लिखे रेंज में किसमें सबसे अधिक संवेदनशील है.?
(a) 1 – KHz (b) 100 – 500 Hz
(c) 10 – 12 KHz (d) 2 – 5 KHz
· (34) नीचे लिखी इकाईयों से आवाज की उच्चता मापने के लिए कौन सी इकाई प्रयुक्त होती है.?
(a) डेसिबल (b) हर्टज
(c) फोन (d) कोई नहीं
· (35) मानव जनित पर्यावरणीय प्रदूषण कहलाते हैं—
(a) परजैविक (b) प्रतिजैविक
(c) ह्यूमेलिन (d) एन्थ्रोपोजेनिक
· (36) निम्नलिखित में से कौन जैव अपघटनीय प्रदूषक है.?
(a) सीवेज (b) एस्बेस्टस
(c) प्लास्टिक (d) पॉलीथीन
· (37) निम्नलिखित में से कौन सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरण प्रदूषण उत्पन्न करता है.?
(a) हाइड्रोजन (b) पावर ऐल्कोहॉल
(c) पेट्रोल (d) सीएनजी
· (38) उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से होता है—
(a) मृदा प्रदूषण (b) जल प्रदूषण
(c) वायु प्रदूषण (d) उपयुक्त सभी
· (39) भारत का सर्वाधिक प्रदूषित नगर है—
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(c) लुधियाना (d) रायपुर
· (40) स्वचालित वाहनों से निर्वातक सबसे अविषालु धातु प्रदूषक है—
(a) कॉपर (b) लेड
(c) कैडमियम (d) मरकरी
· (41) निम्नलिखित में से कौन सा जैव निम्नीकरण है.?
(a) प्लास्टिक (b) पॉलीथिन
(c) पारा (d) रबर
· (42) निम्नलिखित में से कौन सा एक जैव निम्नकरणीय नहीं है.?
(a) ऊनी चटाई (b) चाँदी की पन्ना
(c) चमड़े का थैला (d) जूट की टोकरी
· (43) निम्नलिखित में से कौन प्रदूषण संकेतक पौधा है.?
(a) शैवाल (b) कवक
(c) लाइकेन (d) फर्न
· (44) निम्न स्थानों में से किस एक में रुधिर वर्षा होती है—
(a) इटली (b) फ्रांस
(c) कनाडा (d) स्पेन
· (45) प्रदूषण युक्त वायुमण्डल को निम्न में से किसके द्वारा स्वच्छ किया जाता है.?
(a) ऑक्सीजन (b) वर्षा
(c) नाइट्रोजन (d) हवा
· (46) निम्न में से किसका उपयोग पॉलीथीन के संश्लेषण में किया जाता है.?
(a) मैथेन (b) ऐथेन
(c) प्रोपेन (d) ब्यूटेन
· (47) निम्न में से कौन सर्वाधिक खतरनाक रेडियोधर्मी परदूषक है.?
(a) फॉस्फोरस–32 (b) सल्फर– 35
(c) स्ट्रान्टीयम– 90 (d) कैल्शियम– 40
· (48) निम्न में से कौन द्वितीयक वायु प्रदूषक है—
(a) CO2 (b) धूंध
(c) सीसा (d) फार्मेल्डीहाइड
· (49) भारत की निम्नलिखित नदियों में से किसे जैविक मरुस्थल कहते हैं.?
(a) नोयाल (b) दामोदर
(c) भिवानी (d) भदार
· (50) सबसे अधिक कालिख किससे निकलता है.?
(a) पेट्रोल वाहन (b) सीएनजी वाहन
(c) डीजल वाहन (d) तापीय शक्ति संयन्त्र
Download PDF- Download Now