Basic Science and Engineering Drawing IT Literacy Computer Most Important Question With PDF in Hindi… Engineering Drawing pdf
Live Test @09:00pm Mon To Sat
Engineering Drawing
Engineering Drawing pdf
Engineering Drawing iti
Engineering Drawing pdf
Engineering Drawing iti
Like Share & Support
· कंप्यूटर के मुख्य भाग हैं—
(a) 6 (b) 7
(c) 8 (d) 9
· (2) निम्नलिखित में से कौन सा पद कम्पयूटर से संबंधित नहीं है.?
(a) सी.पी.यू (b) मदरबोर्ड
(c) हार्ड डिस्क (d) एरीथ्रोसाइट्स
· (3) कम्पयूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है—
(a) नम्बर को (b) डाटा को
(c) इनपुट को (d) प्रोसेसर
· (4) कम्पयूटर में डाटा का किस रूप में भंडारण होता है.?
(a) आक्टल (b) हेक्सा डेसीमल
(c) डेसीमल (d) बाईनरी
· (5) नॉन न्यूमेरिक डाटा का उदाहरण कौन सा है.?
(a) कर्मचारी का पता (b) परीक्षा के अंक
(c) बैंक शेष (d) कोई नहीं
· (6) कंप्यूटर पर जानकारी किस के रूप में स्टोर की जाती है.?
(a) एनालॉग डाटा (b) डिजिटल डाटा
(c) मॉडेम डाटा (d) वाट्स डाटा
· (7) प्रोसेस्ड डेटा को किस रूप में जाना जाता है.?
(a) डेटा (b) जानकारी
(c) ज्ञान (d) विश्लेषण
· (8) कम्पयूटर प्रोसेस का मूल लक्ष्य डाटा को किसमें परिवर्तित करना है.?
(a) ग्राफ (b) टेबल्स
(c) फाइलों (d) सूचना
· (9) निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर है सॉफ्टवेयर नहीं.?
(a) एक्सेल (b) प्रिंटर ड्राइवर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम (d) कंट्रोल यूनिट
· (10) कम्पयूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक—
(a) कन्ट्रोल यूनिट (b) दोनो मेन मेमोरी तथा कन्ट्रोल यूनिट
(c) मेन मेमोरी (d) कोई नहीं
· (11) कंप्यूटर के किस भाग को छुआ और महसूस किया जा सकता है.?
(a) प्रोग्राम (b) सॉफ्टवेयर
(c) हार्डवेयर (d) आउटपुट
· (12) कंप्यूटर सिस्टम के पार्ट जिन्हें आप छू सकते हैं—
(a) हार्डवेयर (b) सॉफ्टवेयर
(c) मोडेम (d) a & c दोनों
· (13) निम्नलिखित में कौन हार्डवेयर नहीं है.?
(a) की बोर्ड (b) माउस
(c) विंडोज़–XP (d) ROM
· (14) कंप्यूटर में कौन हार्डवेयर है.?
(a) C++ (b) Window 7
(c) CD ROM (d) कोई नहीं
· (15) लिखित प्रोग्राम जिसके कारण कम्पयूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं, कहलाता है—
(a) कोड्स (b) कंस्ट्रक्शन
(c) सॉफ्टवेयर (d) कोई नहीं
Engineering Drawing pdf
Engineering Drawing iti
· (16) सॉफ्टवेयर का अर्थ है—
(a) वे भौतिक कम्पोनेन्ट्स जिससे कंप्यूटर बना होता है
(b) फर्मवेयर
(c) प्रोग्राम्स
(d) पीपलवेयर
· (17) किसी कम्पयूटर पर कार्य करने हेतु प्रयुक्त प्रोग्राम को कहते हैं—
(a) सॉफ्टवेयर (b) माउस
(c) कीबोर्ड (d) हार्डवेयर
· (18) साफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है.?
(a) वेबसाइट (b) सूचना
(c) प्रोग्राम (d) ऑब्जेक्ट
· (19) कंप्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है.?
(a) फ्लॉपी डिस्क (b) कंप्यूटर प्रोग्राम्स
(c) कंप्यूटर सर्किट (d) ह्यूमन ब्रेन
· (20) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का इसमें कौन सा उदाहरण है.?
(a) सीपीयू (b) कॉम्पैक्ट डिस्क
(c) मॉनीटर (d) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
· (21) कंप्यूटर चलाने के लिए यूज किया जाने वाला डाटा या सूचना क्या कहलाता है.?
(a) सॉफ्टवेयर (b) हार्डवेयर
(c) पेरिफेरल (d) CPU
Engineering Drawing pdf
Engineering Drawing iti
· (22) कम्पयूटर का कौन सा हिस्सा डाटा के प्रोसेसिंग के लिए जिम्मेदार होता है.?
(a) सीपीयू (b) मेमोरी
(c) कीबोर्ड (d) डिस्प्ले
· (23) यदि आप अपने PC की कारयक्षमता को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित को अपग्रेड करना होगा.?
(a) सीपीयू (b) मॉनीटर
(c) कीबोर्ड (d) कोई नहीं
· (24) निम्नांकित में से किसमें CPU प्रोग्राम को निष्पादित कर सकता है.?
(a) एसेंबली भाषा में (b) सांकेतिक भाषा में
(c) ऑक्टेन (d) द्विआधारी में
· (25) इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किसके द्वारा किया जाता है.?
(a) पेरिफेरल (b) मेमोरी
(c) स्टोरेज (d) सीपीयू
· (26) एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इन्फॉर्मेशन में परिवर्तित करता है.?
(a) प्रोटेक्टर (b) आउटपुट डिवाइस
(c) प्रोग्राम (d) प्रोसेसर
· (27) CPU के लिए दूसरा शब्द है—
(a) माइक्रोप्रोसेसर (b) एक्जीक्यूटिव
(c) डीकोड (d) कोई नहीं
Engineering Drawing pdf
Engineering Drawing iti
· (28) किसी भी कम्पयूटर सिस्टम का मस्तिष्क होता है—
(a) ROM (b) Hard Disk
(c) CPU (d) मॉनिटर
· (29) सीपीयू से तात्पर्य है—
(a) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (b) कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट
(c) कंट्रोल प्रोग्रामिंग यूनिट (d) कोई नहीं
· (30) CPU में P किसका प्रतीक है.?
(a) प्रोसेसिंग (b) प्रोग्राम
(c) पॉर्टल (d) पावर
Engineering Drawing iti
Download PDF- Click Here
Engineering Drawing pdf