Basic Science and Engineering Drawing And Current Affairs Question Answer With PDF By StudyWithAMC…
Download PDF In HINDI- Click Here
Like Share & Support
· किस शहर का नाम बदलकर प्रयागराज रखा गया है.?
(a) इलाहाबाद (b) फैजाबाद
(c) मुगलसराय (d) लखनऊ
· (2) निम्नलिखित में से किसने 2018 शक्ति भट्ट प्रथम पुस्तक पुरस्कार जीता है.?
(a) अमर कुमार (b) सुजाता गिदला
(c) रानी गहलोत (d) रोशनी चौधरी
· (3) तूफान विला कहाँ पर आया था.?
(a) मेक्सिको (b) भारत
(c) चीन (d) सउदी अरव
Engineering Drawing
Engineering Drawing pdf
Engineering Drawing iti
Engineering Drawing pdf
Engineering Drawing iti
· (4) 2019 अंतर्राष्ट्रीय सैन्य खेलों का आयोजन किस देश में किया जाएगा.?
(a) भारत (b) नेपाल
(c) चीन (d) अमेरिका
· (5) किस देश ने उभयचर विमान AG600 के अपने पहले टेक–ऑफ और लैंडिंग परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया है.?
(a) अमेरिका (b) पाकिस्तान
(c) जापान (d) चीन
· (6) वार्षिक संयुक्त सेना अभ्यास हैंड–इन–हैंड में कौन से दो देश शामिल है.?
(a) भारत और चीन (b) जापान और चीन
(c) नेपाल और भारत (d) जापान और पाकिस्तान
· (7) भारत में किस दिन राष्ट्रीय महिला किसान दिवस मनाया जाता है.?
(a) 15 नवम्बर (b) 15 अक्टूबर
(c) 15 जनवरी (d) 15 दिसम्बर
· (8) विश्व आर्थिक मंच के वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2018 के अनुसार, भारत किस स्थान पर है.?
(a) 46 (b) 55
(c) 58 (d) 64
· (9) ब्रीफ आंसर्स टू बिग क्वेश्चनस के लेखक कौन हैं.?
(a) स्टीफन हॉकिंग (b) अरुण जेटली
(c) नरेंद्र मोदी (d) अरुंधती रॉय
Engineering Drawing
Engineering Drawing pdf
Engineering Drawing iti
Engineering Drawing pdf
Engineering Drawing iti
· (10) 18 अक्टूबर 2018 को किसे वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है.?
(a) अजय शर्मा (b) सज्जन जिंदल
(c) मनोहर परीकर (d) कोई नहीं
· (11) कौन सा देश 2022 में अंतरिक्ष में तीन कृत्रिम चंद्रमा प्रक्षेपित करेगा.?
(a) चीन (b) पाकिस्तान
(c) अमेरिका (d) जापान
· (12) निम्नलिखित में से कौन महाराणा प्रताप पर महाराणा प्रताप: द इनविसिबल वारियर नामक पुस्तक की लेखिका है.?
(a) रंजना कपुर (b) अरुंधती रॉय
(c) रीमा हूजा (d) कोई नहीं
· (13) अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 17 अक्टूबर (b) 2 नवम्बर
(c) 25 दिसम्बर (d) 12 जनवरी
· (14) 17 अक्टूबर 2018 को किस देश में फूलपत्ती का त्यौहार मनाया गया था.?
(a) चीन (b) नेपाल
(c) भारत (d) इंडोनेशिया
· (15) उपन्यास मिल्कमैन के लिए मैन बुकर पुरस्कार किसने जीता है.?
(a) एना बनर्स (b) मैरीना
(c ) इलियाना (d) कोई नहीं
· (16) हर वर्ष नौसेना दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 4 दिसम्बर (b) 5 दिसम्बर
(c) 6 दिसम्बर (d) 7 दिसम्बर
· (17) 3 दिसम्बर 2018 को पेरिस में बैलन डोओर 2018 किसने जीता.?
(a) लुका मोड्रिक (b) माइकल कलार्क
(c) एंडी मरे (d) कोई नहीं
· (18) 3 दिसम्बर 2018 को किसे नए वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.?
(a) अजय नारायण झा (b) मनोहर जोशी
(c) सत्यनारायण प्रसाद (d) कोई नहीं
· (19) 4 दिसंबर 2018 को कहाँ पर गाँधी–जायद डिजिटल संग्रहालय का उदघाटन किया गया.?
(a) दिल्ली (b) अबु धावी
(c) चीन (d) कोई नहीं
· (20) 2022 में कौन सा देश G-20 शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा.?
(a) भारत (b) नेपाल
(c) चीन (d) ब्राजील
· (21) हर वर्ष किस दिन विकलांगजनों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है.?
(a) 3 दिसम्बर (b) 3 जनवरी
(c) 3 मार्च (d) 3 अप्रैल
· (22) एंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया है.?
(a) जर्मनी (b) चीन
(c) मेक्सिको (d) कोई नहीं
· (23) एशिया प्रशांत शिखर सम्मेलन 2018 किस देश में आयोजित किया गया था.?
(a) नेपाल (b) चीन
(c) अमरीका (d) सउदी
· (24) पुणे इंटरनेशनल मैराथन 2018 किसने जीती.?
(a) अटलाविम (b) गीता पुनिया
(c) हीमा दास (d) कोई नहीं
· (25) किसे बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.?
(a) ए.एस. राजीव (b) राजेन्द्र किशोर
(c) मनोहर जोशी (d) कोई नहीं
· (26) एक ड्राइंग शीट को बाइंडिंग व फाईलिंग करने के लिए शीट के बाईं तरफ छोड़ा गया क्षेत्र किस लाईन द्वारा दिया जाता है.?
(a) मार्जिन लाईन (b) बार्डर लाइन
(c) फ्रेम (d) अनुस्थापन चिन्ह
· (27) ड्राइंग शीट में मार्जिन लाइन का प्रिन्ट होता है.?
(a) अपरिष्कृत साईज (b) परिष्कृत साईज
(c) दोनों (d) कोई नहीं
· (28) तकनीकी ड्राइंग्स के लिए सामान्यतः किस तरह के कागज का प्रयोग किया जाता है.?
(a) कार्टिज पेपर (b) ट्रेसिंग पेपर
(c) उपयुक्त दोनों (d) कोई नहीं
· (29) इंजीनियर/ड्राफ्टमैन अपने विचारों को कारीगरों तक पहुँचाने के लिए किन माध्यमों को अपनाता है.?
(a) मौखिक रूप से (b) लिखित रूप से
(c) चिन्ह या संकेत या चित्र रूप से (d) उपयुक्त सभी
· (30) B.I.S से आप क्या समझते हैं.?
(a) ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्ड
(b) ब्यूरो ऑफ इण्डियन सिस्टम
(c) ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टूमेन्ट
(d) कोई नहीं
· (31) शीर्षक ब्लॉक में क्या दर्शाया जाता है.?
(a) कम्पनी का नाम (b) ड्राइंग का शीर्षक
(c) ड्राइंग का पैमाना (d) उपरोक्त सभी
· (32) एक इंजीनियरिंग ड्राइंग विभिन्न प्रकार की जानकारी देती है, उसमें सबसे महत्वपूर्ण जानकारी क्या होती है.?
(a) लम्बाई (b) चौड़ाई
(c) ऊँचाई (d) आकार
· (33) गतिविधियों के रूप में इंजीनियरिंग ड्रॉइंग किस रूप में उतपत्ति करता है.?
(a) अभिलेख (b) प्रकार
(c) उत्पाद (d) कोई नहीं
· (34) इंजीनियरिंग ड्रॉइंग में विचारों की अभिव्यक्ति किस रूप में ली जा सकती है.?
(a) मौखिक (b) लिखित
(c) सांकेतिक (d) ये सभी
· (35) गुणवत्तापूर्ण ड्रॉइंग शीट का प्रयोग निम्न में से किसको ध्यान में रखकर किया जाता है.?
(a) साफ सुथरी ड्रॉइंग (b) पेन्सिल की स्याही प्रकृतिक हो
(c) दोनों (d) कोई नहीं
· (36) उस उपकरण का नाम क्या है? जिसे छोटी दूरियों की मार्किंग व विभाजन में प्रयुक्त करते हैं.?
(a) छोटी कम्पास (b) बड़ी कम्पास
(c) चाँदा (d) इंकिंग पेन
· (37) एक कलाई घड़ी के संघटक को चित्रित करने हेतु किस प्रकार के पैमाने का प्रयोग करते हैं.?
(a) संपूर्ण आकार वाला पैमाना (b) वृहद पैमाना
(c) लघु पैमाना (d) कोई नहीं
· (38) किसी भी प्रकृति के निष्कोण वक्रो को बनाने हेतु प्रयुक्त ड्राफ्टिंग उपकरण है.?
(a) सांचा (b) इरेसर शिल्ड
(c) फ्रेन्च वक्र (d) लघु ड्राफ्टर
· (39) समान्तर रेखाओं का आरेखण किसकी मदद से किया जा सकता है.?
(a) T-वर्ग (b) लघु मानचित्रक
(c) set-वर्ग का जोड़ (d) ये सभी
· (40) मापनी 1 : 2 से आप क्या समझते हैं.?
(a) फुल साइज (b) इनलार्जिंग साइज
(c) रिड्यूसिंग साइज (d) कोई नहीं
· (41) घड़ी के पुर्जों की ड्राइंग बनाने के लिए आप किस मापनी का प्रयोग करेंगे.?
(a) फुल साइज मापनी (b) इनलॉर्जिंग साइज मापनी
(c) रिड्यूसिंग साइज मापनी (d) सभी
· (42) मापनी 1 : 1 से किन किन वस्तुओं की ड्रॉइंग बनायी जा सकती है.?
(a) बड़ी माप की वस्तुओं (b) मध्यम माप की वस्तुओं
(c) छोटी माप की वस्तुओं (d) a & b दोनों
· (43) शीर्षक खण्ड ड्रॉइंग शीट पर कहाँ बनाया जाता है.?
(a) नीचे बायीं तरफ (b) ऊपर बायीं तरफ
(c) ऊपर दायीं तरफ (d) नीचे दायीं तरफ
· (44) मुक्त हस्त चित्रण में उपयोग किया जाता है—
(a) मिनी ड्राफ्टर (b) मापनी
(c) चाँदा (d) कोई नहीं
· (45) एक ड्रॉइंग शीट का परिष्कृत आकार किस लाईन द्वारा दिया जाता है.?
(a) बार्डर (b) बार्डर लाईन
(c) मार्जिन लाईन (d) फ्रेम
· (46) समान त्रिकोण के सिद्धांतों पर निम्न पैमाने का नाम बताइए—
(a) विस्तरित पैमाना (b) सादा पैमाना
(c) घटा पैमाना (d) विकर्ण पैमाना
· (47) भारतीय मानक संस्थान के अनुसार इंजीनियरिंग स्केल का प्रकार है—
(a) फुल स्केल (b) निम्न स्केल
(c) उच्च स्केल (d) उपरोक्त सभी
· (48) ड्राइंग में बहुउद्देशीय ड्रॉइंग मशीन का क्या नाम है.?
(a) ट्राई स्कैपर (b) कम्पास
(c) ड्राफ्टिंग मशीन (d) इन्स्टूमेंट बॉक्स
· (49) किस ड्रॉइंग शीट की सतह का क्षेत्रफल एक वर्ग मीटर होती है.?
(a) A0 (b) A2
(c) A3 (d) A4
· (50) मापनी 2 : 1 किस प्रकार की मापनी है.?
(a) पूर्ण माप मापनी (b) लघुकारक मापनी
(c) वृद्धि कारक मापनी (d) कोई नहीं
Engineering Drawing
Engineering Drawing pdf
Engineering Drawing iti