· Answers Ko Highlight Kar diya Gya Hai… Dhaniyabad
पूर्व वैदिक या ऋग्वैदिक संस्कृति का काल किसे माना जाता है.?
(a) 1500 ई. पू. – 1000 ई. पू. (b) 1000 ई. पू. – 600 ई. पू.
(c) 600 ई. पू. – 600 ई. (d) कोई नहीं
· उत्तर वैदिक संस्कृति का काल किसे माना जाता है.?
(a) 1500 ई. पू. – 1000 ई. पू (b) 1000 ई. पू – 600 ई. पू
(c) 600 ई. पू – 600 ई (d) कोई नहीं
· आर्य शब्द का शाब्दिक अर्थ है–
(a) वीर या योद्धा (b) श्रेष्ठ या कुलीन
(c) यज्ञकर्ता या पुरोहित (d) विद्वान्
· इनमें से किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था.?
(a) जौ (b) गेहूँ
(c) चावल (d) तम्बाकू
· उत्तर वैदिक काल के वेदविरोधी और ब्राह्मणविरोधी धार्मिक अध्यापकों को किस नाम से जाना जाता था.?
(a) यजमान (b) श्रमण
(c) अथर्वन (d) श्रेष्ठिन्
· वैदिक गणित का महत्वपूर्ण अंग है–
(a) शतपथ ब्राह्मण (b) अथर्ववेद
(c) शुल्व सूत्र (d) छांदोग्य उपनिषद्
· किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना दी गई है.?
(a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद
(c) अथर्ववेद (d) सामवेद
· वेदों की संख्या कितनी है.?
(a) दो (b) तीन
(c) चार (d) पाँच
· भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द “सत्यमेव जयते” किस उपनिषद से लिए गए है.?
(a) मुण्डक उपनिषद् (b) कठ उपनिषद्
(c) ईश उपनिषद् (d) वृहदारण्यक उपनिषद्
· ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था.?
(a) कृषि (b) पशुपालन
(c) शिक्षा (d) व्यवसाय
· भारतीय संगीत का आदिग्रंथ कहा जाता है–
(a) ऋग्वेद (b) उपनिषद्
(c) यजुर्वेद (d) सामवेद
· प्रथम विधि निर्माता कौन है.?
(a) मनु (b) चाणक्य
(c) चन्द्रगुप्त (d) सेल्युकस
· कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रंथ है–
(a) महाभारत (b) श्रीमद्भागवतगीता
(c) गीतगोविंद (d) कोई
· ऋग्वेद में संपत्ति का प्रमुख रूप क्या है.?
(a) गोधन (b) भूमि
(c) a और b दोनो (d) कोई नहीं
· ऋग्वेद के किस मंडल में शूद्र का उल्लेख पहली बार मिलता है.?
(a) 7वें (b) 8वें
(c) 9वें (d) 10वें
· पुराणों की संख्या कितनी है.?
(a) 18 (b) 19
(c) 20 (d) 21
· वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना था.?
(a) प्रकृति (b) पशुपति
(c) देवी माता (d) त्रिमूर्ति
· किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है.?
(a) इंद्र (b) अग्नि
(c) वरुण (d) सोम
· शुल्व सूत्र किस विषय से संबंधित पुस्तक है.?
(a) ज्यामिति (b) ज्योतिष
(c) गणित (d) खगोल
· आर्य भारत में बाहर से आए और सर्वप्रथम बसे थे–
(a) सामातट में (b) प्रागज्योतिष में
(c) पंजाब में (d) पांचाल में
· वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक है–
(a) कपिल (b) अक्षपाद गौतम
(c) उलूक कणद (d) पतंजलि
· मीमांसा या पूर्व मीमांसा दर्शन के प्रतिपादक है–
(a) जैमिनी (b) बादरायण
(c) कपिल (d) गौतम
· वेदांत या उत्तर मीमांसा दर्शन के प्रतिपादक हैं–
(a) जैमिनी (b) बादरायण
(c) बुद्ध (d) महावीर
· ऋग्वेद का कौन सा मंडल पूर्णत: सोम को समर्पित है.?
(a) सातवाँ मंडल (b) आठवाँ मंडल
(c) नौवाँ मंडल (d) दसवाँ मंडल
· प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध “दाशराज युद्ध” किस नदी के तट पर लड़ा गया.?
(a) गंगा (b) ब्रह्रापुत्र
(c) कावेरी (d) परूष्णी
· धर्म शास्त्रो में भूराजस्व की दर क्या है.?
(a) 1/3 (b) 1/4
(c) 1/6 (d) 1/8
· 800 ईसा पूर्व से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है.?
(a) ब्राह्मण युग (b)सूत्र युग
(c) रामायण युग (d) महाभारत युग
· किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उदित हुयी.?
(a) ऋग्वैदिक काल में (b) उत्तर वैदिक काल में
(c) उत्तर गुप्त काल में (d) धर्मशास्त्र के काल में
· गायत्री मंत्र किस पुस्तक में मिलता है.?
(a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद
(c) उपनिषद् (d) भगवद्गीता
· न्यायदर्शन को प्रचारित किया था–
(a) चार्वाक ने (b) गौतम ने
(c) कपिल ने (d) जैमिनी ने
· प्राचीन भारत में निष्क से जाने जाते थे–
(a) स्वर्ण आभूषण (b) गायें
(c) ताँबे के सिक्के (d) चाँदी के सिक्के
· योग दर्शन के प्रतिपादक हैं–
(a) पतंजलि (b) गौतम
(c) जैमिनी (d) शंकराचार्य
· उपनिषद् पुस्तकें है–
(a) धर्म पर (b) योग पर
(c) विधि पर (d) दर्शन पर
· आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है–
(a) सिन्धु (b) शतुद्रि
(c) सरस्वती (d) गंगा
· उपनिषद् काल के राजा अश्वपति शासक थे–
(a) काशी के (b) केकय के
(c) पांचाल के (d) विदेह के
· अध्यात्म ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद् में प्राप्त होता है–
(a) वृहदारण्यक उपनिषद् में (b) छान्दोग्य उपनिषद्
(c) कठोपनिषद् में (d) केन उपनिषद् में
· वैदिक नदी कुभा (काबुल) का स्थान कहाँ निर्धारित होना चाहिए–
(a) अफगानिस्तान में (b) चीनी तुर्किस्तान में
(c) कश्मीर में (d) पंजाब में
· कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है–
(a) पूर्व मीमांसा (b) सांख्य दर्शन
(c) न्याय दर्शन (d) उत्तर मीमांसा
· भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं.?
(a) तक्षशिला (b) अतरंजीखेड़ा
(c) कौशाम्बी (d) हस्तिनापुर
· निम्नलिखित में किसका संकलन ऋग्वेद पर आधारित है.?
(a) यजुर्वेद (b) सामवेद
(c) अथर्ववेद (d) कोई नहीं
· निम्नांकित में कौन प्रस्थानत्रयी में शामिल नहीं है.?
(a) भागवत (b) भगवद्गीता
(c) ब्रह्रासूत्र (d) उपनिषद्
· कर्म का सिद्धांत संबंधित है–
(a) न्याय से (b) मीमांसा से
(c) वेदांत से (d) वैशेषिक से
· चरक संहिता नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है.?
(a) अर्थ शास्त्र (b) राजनीति
(c) चिकित्सा (d) धर्म
· यज्ञ संबंधी विधि विधानों का पता चलता है–
(a) ऋग्वेद से (b) सामवेद से
(c) ब्राह्मण ग्रंथो से (d) यजुर्वेद से
· वैदिक युग में प्रचलित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी–
(a) निरंकुश (b) प्रजातंत्र
(c) गणतंत्र (d) वंशानुगत राजतंत्र
· सबसे प्राचीन वेद कौन सा है.?
(a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद
(c) सामवेद (d) अथर्ववेद
· निम्नलिखित में से कौन भारतीय दर्शन की आरंभिक विचारधारा है.?
(a) सांख्य (b) वैशेषिक
(c) मीमांसा (d) योग
· किस वेद में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है.?
(a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद
(c) सामवेद (d) अथर्ववेद
· आर्य शब्द इंगित करता है–
(a) नृजाति समूह को (b) यायावरी जन को
(c) भाषा समूह को (d) श्रेष्ठ वंश को
· ऋग्वेद में कुल कितने मंडल है.?
(a) 7 (b) 8
(c) 9 (d) 10
· आर्य भारत में संभवत: आये–
(a) यूरोप से (b) मध्य एशिया से
(c) पूर्वी एशिया से (d) अन्य क्षेत्रों से
· कौन सा वेद अंशत: गध रूप में भी रचित है.?
(a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद
(c) सामवेद (d) अथर्ववेद
· सभा और समिति प्रजापति की दो पुत्रीयाँ थी, का उल्लेख किस वेद में मिलता है.?
(a) ऋग्वेद में (b) यजुर्वेद में
(c) सामवेद में (d) अथर्ववेद में
· ऋग्वैदिक युग की प्राचीनतम संस्था कौन सी थी.?
(a) सभा (b) समिति
(c) विदथ (d) परिषद्
· ब्राह्मण ग्रंथों में सर्वाधिक प्राचीन कौन है.?
(a) ऐतरेय ब्राह्मण (b) शतपथ ब्राह्मण
(c) गोपथ ब्राह्मण (d) पंचविश ब्राह्मण
· गोत्र व्यवस्था प्रचलन में कब आई.?
(a) ऋग्वैदिक काल में (b) उत्तर वैदिक काल में
(c) महाकाव्य काल में (d) सूत्रकाल में
· वैदिक युग में यव कहा जाता था–
(a) गेहूँ (b) जौ
(c) चावल (d) कोई नहीं
· व्रीहि शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है.?
(a) चावल (b) गेहूँ
(c) जौ (d) कपास
· अथर्व का अर्थ–
(a) पवित्र जादू (b) यज्ञ
(c) स्तुति (d) दर्शन
· प्राचीनतम व्याकरण अष्टाध्यायी के रचनाकार हैं–
(a) गौतम (b) कपिल
(c) पतंजलि (d) पाणिनी
· निम्न में से कौन सी स्मृति प्राचीनतम है.?
(a) मनु स्मृति (b) मुनी स्मृति
(c) नारद स्मृति (d) कोई नहीं
· आदि काव्य की संज्ञा किसे दी जाती है.?
(a) रामायण (b) महाभारत
(c) गीता (d) भागवत पुराण
· प्राचीनतम पुराण है–
(a) मत्स्य पुराण (b) भागवत पुराण
(c) विष्णु पुराण (d) वायु पुराण
· ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी किसे माना गया है.?
(a) सिन्धु (b) सरस्वती
(c) परूष्णी (d) शतुद्रि
· वैदिक समाज की आधारभूत इकाई थी–
(a) कुल/कुटुम्ब (b) ग्राम
(c) विश (d) जन
· ऋग्वैदिक काल के उस सबसे प्रधान देवता की पहचान करें, जिसकी स्तुति में 250 सूक्तों की रचना की गई थी–
(a) इन्द्र (b) अग्नि
(c) वरूण (d) सूर्य
· किस वेद में सभा को नरिष्ट अर्थात सामूहिक वाद-विवाद या अनुल्लंघनीय कहा गया है.?
(a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद
(c) सामवेद (d) अथर्ववेद
· किस रचना में नारी को सुरा और पांसा के साथ तीन प्रमुख बुराइयों में शामिल किया गया है.?
(a) मैत्रीयणी संहिता (b) जाबाल उपनिषद्
(c) शतपथ ब्राह्मण (d) छांदोग्य उपनिषद्
· उत्तर वैदिक काल में किस देवता को सर्वोच्च स्थान प्राप्त था.?
(a) प्रजापति (b) इन्द्र
(c) विष्णु (d) रूद्र
· संस्कारों की कुल संख्या कितनी है.?
(a) 14 (b) 15
(c) 16 (d) 18
· तीन ऋण में शामिल नहीं है–
(a) देव ऋण (b) पितृ ऋण
(c) ऋषि ऋण (d) मातृ ऋण
· हरियाणा प्रान्त में चित्रित धूसर मृदभाण्ड स्थल किस स्थान पर हाल में किए गए उत्खननों से प्रकाश में आया है.?
(a) आलमगीरपुर (b) भगवानपुर
(c) हस्तिनापुर (d) कुरूक्षेत्र
· प्राचीनतम विवाह संस्कार का वर्णन करने वाला विवाह सूक्त किसमें पाया जाता है.?
(a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद
(c) सामवेद (d) गृहसूत्र
· ऋग्वेद में अघन्य शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया था.?
(a) ब्राह्मण (b) गाय
(c) स्त्री (d) पुरोहित
· ऋत स्थापित करने के कारण किस वैदिक देवता को ऋतस्य गोप कहा गया है.?
(a) इन्द्र (b) वरूण
(c) सूर्य (d) विष्णु
· निम्नलिखित में से कौन मूलत: जल या समुद्र का देवता था.?
(a) इन्द्र (b) नासत्य
(c) वरूण (d) मित्र
· तीन क्रमों में तीनों लोक को माप लेने के कारण किसे उपक्रम कहा गया है.?
(a) सूर्य (b) सवितृ
(c) मित्र (d) विष्णु
· मनुस्मृति मुख्यता संबंधित है–
(a) समाज व्यवस्था से (b) कानून से
(c) राज्य कार्य पद्धति से (d) अर्थ शास्त्र से
· गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी.?
(a) वशिष्ठ (b) विश्वामित्र
(c) इन्द्र (d) परीक्षित
· अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है। अवेस्ता किस क्षेत्र से संबंधित है.?
(a) भारत से (b) ईरान से
(c) इजरायल से (d) मिस्त्र से
· ऋग्वेद में निम्नांकित किन नदियों का उल्लेख अफगानिस्तान के साथ आर्यों के संबंध का सूचक है.?
(a) अस्किनी (b) परूष्णी
(c) कुभा, क्रमु (d) विपाशं शतुद्रि
· आर्यों के आर्कटिक होम सिद्धांत का पक्ष किसने लिया था.?
(a) पार्जिटर (b) ए.सी. दास
(c) बी.जी.तिलक (d) जैकोबी
· ऋग्वेद में कितने शूक्त है.?
(a) 1017 (b) 1020
(c) 1028 (d) 1128
· शतपथ ब्राह्मण से संबंधित राजा विदेध माधव से संबंधित ऋषि थे–
(a) ऋषि भारद्वाज (b) ऋषि वशिष्ठ
(c) ऋषि विश्वामित्र (d) ऋषि गौतम रहुगण