Anniversary Wishes In Hindi शादी की सालगिरह बधाई मेसेज, कोट | Celebration of Marriage Anniversary With Quotes

Share With Friends or Family

Anniversary Wishes In Hindi शादी की सालगिरह बधाई मेसेज, कोट | Celebration of Marriage Anniversary With Quotes, Anniversary wishes for wife, anniversary wishes for sister, anniversary wishes in hindi , anniversary wishes for husband, anniversary wishes for friend, anniversary wishes for parents, anniversary wishes in marathi, anniversary quotes

anniversary wishes

Anniversary Wishes In Hindi :

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
Anniversary SMS
हसीन लोगों के हसीन पल
हसीन पलों की रोशनियां
आप दोनों के लिए तहे दिल से
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ।
शुभ सालगिरह।
Shadi ki Salgirah Sandesh
Anniversary Status
समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।।
शादी मुबारक हो मोहब्बत और प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी खुशियों का संसार तुमको मिले,
किस्मत मिले ऐसी तुमको कि सब देखते रह जायें,
चांदनी हो हर रात तुम्हारी, और तुम्हे हर दिन बहार मिले।।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं …
सालगिरह मुबराक!!।
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी!
Marriage Anniversary Wishes in Hindi
कौन कहता है कि शादी के बाद प्यार थोड़ा कम पड़ जाता।
सालगिरह के उपहार में शायद आज शतक कम पड़ जाता।
सालगिरह की शायरी
शादी की सालगिरह पर संस्कृत में बधाई संदेश
Wedding Anniversary Message in Hindi
स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
Anniversary Quotes in Hindi
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
विवाह की वर्षगांठ बधाई संदेश
थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ
न आँखें कभी नम होता,
न इस रिश्ते में कोई गम होता।
दो दिल जब मिले तो
शादी के बाद प्यार नही कम होता।
Happiest Anniversary
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं
कांटों में भी फूल किला करते हैं
हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना
कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं।
हैप्पी एनिवर्सरी।।
यही दुआ है आप दोनों खुश रहें
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे
हर दिन नए–नए सपने दिखाए!
हैप्पी एनिवर्सरी!

happy anniversary message in hindi

आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये।
भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे
और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए।

Marriage Anniversary Wishes in Hindi

आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

wedding anniversary wishes for wife in hindi

आप दोनो हमारे अजीज हैं!
जो खुशियों में रंग भरते हैं!
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे!
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY
आप के इस शादी के सालगिरह पर,
हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की,
आप दोनों को दुनिया की सारी खुशी,
हँसी, प्रेम, सुख और एक दूसरे का साथ,
जन्मो जन्मो तक मिले…
HAPPY ANNIVERSARY!
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!
वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई संदेश
ख़्वाहिश ज़िंदगी की बस इतनी सी है
कि साथ आप दोनों का कभी खत्म न हो।
ज़िंदगी की मुश्किलों से लड़ते हुए आपका
प्यार कभी कम न हो।
Happy Anniversary
आपकी यह जोड़ी सलामत रहे
जीवन में हमेशा बेशुमार प्यार बहे
हर दिन हर पलआप ख़ुशी से मनाये
आपको शादी की सालगिरह की ढेरो शुभकामनाएं।
marriage-anniversary-status
anniversary quotes in hindi
आपकी जोड़ी रब ने है
कुछ ऐसी बनाई
साथ रहे आप दोनों हमेशा,
हर दिल दे रहा बधाई…
शादी की सालगिरह मुबारक हो…
मुबारक हो आपको ये जिंदगी,
खुशियों से भरी हो ये जिंदगी,
गम का साया भी छु ना पाये,
ऐसी हो आपलोगों की ज़िन्दगी।
सालगिरह मुबराक!!
Wedding Anniversary Wishes in Hindi
Shadi Mubarak Status in Hindi
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से की सब देखते रहें,
जो चांदनी हो हर रात तेरी तू हर दिन खुशी मिले।
Happy Marriage Anniversary
Marriage Anniversary Wishes in Hindi
एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से माँग।
Happy Marriage Anniversary
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आसमान,
आगामी जीवन भी रहें सुखमय,
घर में हों खुशियों का सदा वास
महके जीवन का हर पल
जैसे हर दिन हो त्यौहार
सालगिरह की शुभकामनाएं।।
थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ।
Happy Anniversary
Sadi Sayri in Hindi

दीया और बाती की तरह है आपका रिश्ता, ये रिश्ता बस यूँ ही बना रहे ये है हमारी दुआ। !!शुभ सालगिरह!!

जीवन के हर कदम पर आप लोग खुशी-खुशी चलते जाएं।
हर तरफ बस मुस्कान बिखेरते जाएं।
इसी तरह बना रहे हर जन्म आपका साथ,
आपके प्यार की खुशबू यूं ही महकती रहे हर बार।
सालगिरह मुबराक!!
पत्नी के लिए संदेश
तन भी पावन
मन भी पावन
पावन उनकी सोच हैं
रिश्ते निभाना दिल से जाने
लाखों में ये एक हैं
बन दुल्हन ससुराल गई तो
महकी जीजू की बगिया
कभी रहे साथ कभी दूर हुए
देश की खातिर दोनों कितने मजबूर हुएँ
बस अब दुआ यही हैं मेरी
रहे सलामत सदा ये जोड़ी
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको
सालगिरह मुबराक!!
पत्नी पर कविता
पति पत्नी के लिए बेहतरीन सुविचार
स्वयं की शादी की सालगिरह
आज हमारी शादी की सालगिरह है।
हम जितना भी लड़ें,
झगड़ें या फिर एक-दूसरे से बात न करें,
लेकिन हमारे बीच का प्यार कभी कम नहीं हो सकता।
हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।
आसमान का चांद तेरी बांहों में हो,
तू जो चाहे तेरी राहों में हो,
हर वह ख्वाब पूरा हो जो तेरी आंखों में हो,
खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो।
हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।
आज एनिवर्सरी के दिन चलो,
उन सब पलों की यादों को ताज़ा करते हैं,
जो हमने साथ बिताए।
उन शामों को फिर से जीते हैं,
जो हमने साथ गुज़ारीं,
क्योंकि तुम्हारे साथ बिताया हुआ
हर लम्हा मेरे लिए खास है।
मेरे प्यार को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
स्वयं की शादी की सालगिरह
जिस खूबसूरत लड़की ने
मेरी ज़िंदगी को खूबसूरत बना दिया,
उसे शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
हमारा मकान तुम्हारे बिना कभी घर न बनता,
हमारे बच्चे तुम्हारे बिना कभी परिवार का मतलब नहीं समझते,
तुम्हारे बिना कभी मुझे प्यार का इतना सुखद अनुभव न होता।
हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।
हर लव स्टोरी खास,
यूनीक और खूबसूरत होती है,
लेकिन मेरी लव स्टोरी मेरी फेवरेट है।
शादी की सालगिरह मुबारक बीवी।
स्वयं की शादी की सालगिरह
है ज़िंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूं तेरा और तू है मेरी,
काश यूं ही रहें हम हमेशा साथ,
ये चाहत अभी भी है पास!!
हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी!
Wedding Anniversary Massages
एनिवर्सरी तो आती-जाती रहेंगी,
मगर हमारी ज़िंदगी हमेशा
हमारे साथ और प्यार से महकती रहेगी।
शादी की सालगिरह मुबारक पतिदेव।
शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश
ये मायने नहीं रखता कि हर बात पर हमारी राय एक हो या न हो,
मायने ये रखता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम मुझसे।
शादी की सालगिरह मुबारक बीवी।
मेरे पति, मेरे पार्टनर,
मेरे बाॅयफ्रेंड और मेरे दोस्त
बने रहने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया…
हैप्पी एनिवर्सरी हबी।
शादी की वर्षगांठ पर बधाई सन्देश – Wedding Anniversary Massages
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
!!सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!!
बहन के लिए शादी सालगिरह सन्देश
Wedding Anniversary Wishes for Sister
दीया और बाती का तरह है आपका रिश्ता,
ये रिश्ता यूं ही बना रहे, यही है हमारी दुआ।
HAPPY ANNIVERSARY DIDI!
Wedding Anniversary Wishes for Sister
गहरा है ये शादी का रिश्ता
है बन्धन प्यारे दो दिलों का
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं।।
Anniversary Status
सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
आप दोनों की जोड़ी ऊपर वाले की देन है।
उसे प्यार और समर्पण से आपने सींचा है।
कभी न उतरे आप दोनों पर से प्यार का ख़ुमार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार।
जीजा को सालगिरह की बधाई!
शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश – Shadi ki Salgirah ki Mubarak Baad
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे,
ईश्वर वो जिंदगी दे आपको
शादी की सालगिरह मुबारक हो
marriage-anniversary-wishes
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!
Wedding Anniversary Wishes for di and jiju
ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,
हर पल साथी का साथ बना रहे,
घर में सुख का साथ बना रहे,
इसी के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
बहुत-बहुत मुबारक है ये समां,
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
एक-दूजे पर भरोसे से बना ये
प्यारा रिश्ता उम्रभर का
सलामत रहे हमेशा
शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो शुभकामना
शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश
गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
बहन पर कुछ बेहतरीन कविताएं
बहन पर बेहतरीन शायरी
दोस्त के लिए शादी सालगिरह सन्देश
Wedding Anniversary Wishes for Friend
ये रिश्ता, ये खुशियाँ बरकरार रहे,
जिंदगी में कोई गम न हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको,
सपनों की बुलंदिया कम न हो…
HAPPY ANNIVERSARY!
शादी की सालगिरह की बधाई!
इतने साल एक विस्फोटक को सम्भाल के रखने वाला,
बधाई का पात्र होता है…
हैप्पी ऐनिवर्सरी दोस्त!
आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनों यूं ही एक-दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
बस हमारी ये दुआ आपको लग जाए।
HAPPY ANNIVERSARY!
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।
हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हम को याद करे ना करे
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी
!!! सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !!!
शादी की सालगिरह के लिए शुभकामना संदेश – Marriage Anniversary Wishes in Hindi
रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र!!
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।
Happy Marriage Anniversary!!
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…
!!सालगिरह मुबारक!!
शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश
आप दोनों कौ शादी की सालगिरह पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाये
आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में
अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये…
Happy Marriage Anniversary
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो!
Happy Wedding Anniversary for Brother and Sister in Law Hindi
समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
चांद सितारों की तरह चमकता,
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!!
Wishes for Anniversary in Hindi
इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य,
उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ
आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे!!
Happy Marriage Anniversary
दुआ करते हैं आप दोनों के बीच में वैसा ही प्यार रहे,
जैसा शादी के पहले दिन था और वह प्यार आपके जीवन में हमेशा,
खुशी और स्नेह बनाए रखे।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
सालगिरह मुबारक!
हर मौसम में आप दोनों मिलते रहें,
हर सावन में आप दोनों का प्यार खिलता रहे,
हर जन्म में आप दोनों का प्रेम यूं ही बढ़ता रहे।
!सालगिरह की शुभकामनाएं!
नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को,
रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं – Marriage Anniversary Wish Hindi
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
!!सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!!
पत्नी के लिए शादी की सालगिरह सन्देश
Wedding Anniversary Wishes for Wife
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
खुद से भी बढ़कर मैंने तेरी चाहत की है,
प्यार नहीं… इश्क़ नहीं… इबादत की है…
हैप्पी ऐनिवर्सरी!
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती है,
लेकिन साथ देती है तो जिंदगी बदल देती है।
…और तुमने मेरी ज़िंदगी बदल दी।
सालगिरह मुबराक!!
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
!!शुभ सालगिरह!!
Marriage Anniversary Wish Hindi
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही,
मेरे दिल की बात समझ जाती हो…
हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।
जीना क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जिसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया…
हैप्पी ऐनिवर्सरी!
Anniversary Status
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
ग़म का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है यह हमारी आप दोनों सदा यूँ ही मुस्कुराये…
सालगिरह मुबारक हो…
कभी तो सूरज ने भी चाँद से मोहब्बत की होगी,
तभी तो चाँद में दाग है,
मुमकिन है कि चाँद से हो गयी होगी बेवफाई,
तभी तो सूरज में इतनी आग है।
Happy Wedding Anniversary!!
आज खुशियों की कोई बधाई देगा,
निकला है चाँद तो दिखाई देगा,
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे,
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
हैप्पी एनिवर्सरी!
मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी शायरी – Wishes for Anniversary in Hindi
हर दिन हर पल आपके साथ हो,
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो,
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
कभी ख़ुशी कभी गम…
ये प्यार हो न कभी कम…
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में…
महकते रहो एक दूजे के दिल में…
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में…
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में…
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
हैप्पी एनिवर्सरी!!
पत्नी के लिए शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं
पत्नी पर कविता
पति के लिए शादी की सालगिरह सन्देश
Wedding Anniversary Wishes for Husband
आप मेरे हमसफ़र मेरे दिलदार है,
आपके सिवा किसी से ना प्यार है।
जन्म-जन्म आप मेरे ही बने,
बस भगवान से यही दरकार है।
Happy Wedding Anniversary!!
पल-पल तरसे थे जिस पल के लिए,
वो पल भी आया कुछ पल के लिए,
सोचा उस पल को रोंक लें,
पर वो पल न रुका एक पल के लिए।
सालगिरह की शुभकामनाएं!
आपको लख-लख बधाई है,
आज फिर आपकी शादी के सालगिरह की शुभ घड़ी आई है।
दुआएं देते हैं यही आज आपकी शादी की सालगिरह पर,
रहे आपका साथ और मनाते रहें आप ये जश्न सालों-साल।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं,
हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं,
इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना,
ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं!
सालगिरह मुबराक!!
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी!!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये सांस तेरी हैं।
दो पल भी नही रह सकती तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
Happy Wedding Anniversary!!
Anniversary Status
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में,
महकते रहो एक दूजे के दिल में,
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में,
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में,
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
Happy Marriage Anniversary
सब मिल गया आपको पाकसब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट गया आपको पाकर,
संवर गई है जिंदगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर…
हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को सबसे ख़ुशनसीब पाया,
तमन्ना थी इक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया
Happy Wedding Anniversary!!
मेरे पतिदेव मेरे जान हो आप,
मेरा प्यार अभिमान हो आप।
आपके बिना अधूरी हूं मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो आप।
हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।
मैरिज एनिवर्सरी कोट्स – Anniversary Quotes in Hindi
दिलों के मेल से बनता है,
ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा।
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
जीवन की पहली किरण हो आप,
सात जन्मों का साथ हो आप,
विश्वास के नीव हो आप,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
शादी की सालगिरह मुबारक हो…
हर खुशी से नवाजे आपको खुदा,
हर दुःख से बचाये आपको खुदा,
आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा,
Happy Marriage Anniversary
मैरिज एनिवर्सरी स्टेटस – Marriage Anniversary Status
हमारी तो दुआ हैं, कोई गिला नही,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नही…
Happy Anniversary
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
Wedding Anniversary Wishes for Parents
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी…
हर तकलीफ को पार करके,
इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है आपने,
मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन,
क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है आपने
सालगिरह की बहुत बहुत बधाई।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी विशेष – Wishes for Marriage Anniversary in Hindi
आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है।
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
Hindi Wishes for Marriage Anniversary
जीवन के हर डगर पर आपलोग खुशी खुशी चलते जाओ,
हर तरफ बस मुस्कान बिखेरते जाओ,
इसी तरह बना रहे हर जन्म आप लोगों का साथ,
ताकि आप प्यार की खुशबू बिखेरते जाओ
Happy marriage anniversary
आपकी जोड़ी यूं ही आबाद रहे,
हर सपना सच हो आपका,
सदा खुश रहो दुआ है हमारी,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।
जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे।
हैप्पी एनिवर्सरी!!
Marriage Anniversary Wish in Hindi
चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो,
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो,
इस दिन की तस्वीर से संवर जायें नजरे,
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे
Happy Anniversary
शादी की सालगिरह पर आपको दिल से बधाई देते है,
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग दुनिया में बहुत कम होते है,
शुभ सालगिरह।
Happy Wedding Anniversary!!
Wish for Marriage Anniversary in Hindi
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
ऐसे महके जीवन का हर पल,
जैसे हर दिन हो त्यौहार।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा-सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से की सब देखते रहें,
जो चांदनी हो हर रात तेरी तू हर दिन खुशी मिले।
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
आपको जीवन में ढेर सारी सफलताएं मिले,
ईश्वर से यही कामना है कि आपको सुख और समृद्धि मिले।
हर रात के चाँद पर है नूर आपसे,
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे,
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
मेरी ज़िन्दगी में आने का शुक्रिया और
शादी की सालगिरह का हार्दिक अभिनन्दन..!!
हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है,
इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे,
और भी खुबसुरत रिश्ता आपका,
आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार,
मुबारक हो आपको आपके शादी की सालगिरह बारम्बार!!
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY
पति के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
माता पिता के लिए शादी की सालगिरह सन्देश
Wedding Anniversary Wishes for Mummy Papa
शादी की सालगिरह बहुत–बहुत मुबारक हो….
ये जीवन ऐसे ही खुशनुमा और खुबसूरत बना रहे,
आपके रिश्तो में प्यार की गंगा यूं ही बहती रहे।
धरती पर माता-पिता भगवान की पहचान हैं।
उनका साथ न हो तो हम सब सुख से अनजान हैं।
Happy Anniversary Mom-Dad!
जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!
लोग पूछते हैं दुनिया की सबसे बड़ी खुशी क्या है,
होले से चेहरा मां-पापा का मेरे सामने आ जाता है!
कह देती हूं मैं भी कि कभी देख लेना उन्हें मुस्कुराते हुए,
फीका जिनके सामने ‌हर कीमती नगीना हो जाता है!
कहने को बहुत कुछ है पर ये अल्फाज़ कम है,
कहूंगी बस इतना कि बिन आपके अधूरे हम हैं!
हर समस्या का समाधान हैं आप,
हर मौसम की बहार हैं आप,
हम बच्चों के जीवन का सार हैं आप,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।
Love You Mom and Dad
Marriage Anniversary Wishes in Hindi
दिल से दुआ देते हैं आपको,
हर खुशी मिल जाये आपको,
चाँद-सितारों से भी लंबा आपका साथ हो,
ये मेरी दुआ लग जाये आपको
Happy Marriage Anniversary
टूट के डाली हाथों पर बिखर जाती है उसे मेहंदी कहते है,
सात फेरों को लेकर जो रिश्ता बनता है उसे शादी कहते है,
विश्वास और प्यार की नीव को जीवनसाथी कहते है,
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
हम बच्चों ने आपके साथ को देखा,
प्यार को देखा, विश्वास को देखा।
ज़िंदगी में आपके साथ से बहुत कुछ सीखा।
आपका साथ यूं ही सालो-साल बना रहे।
!!हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा!!
मां को समर्पित हिंदी कविताएं
माँ पर शायरी
भाई के लिए शादी की सालगिरह सन्देश
Wedding Anniversary Wishes for Brother in Hindi
दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!
युग-युगांतर तक बनी रहे आपकी जोड़ी,
अविरल बहती रहे आपके प्रेम की नदी।
Happy Marriage Anniversary
आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां।
Happy Anniversary Wishes for Bhai and Bhabhi in Hindi
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको।
!!सालगिरह मुबारक!!
जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए,
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है एक दूसरे के लिये।
Happy marriage anniversary
आज आपकी शादी की सालगिरह के अवसर पर दिल से ये दुआ करते हैं
कि आपका हर सपना पूरा हो और सारे ख्वाब संवरते रहें।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं भैया और भाभी!
भाभी के लिए शादी की सालगिरह सन्देश
Wedding Anniversary Wishes for Bhaiya Bhabhi
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को,
कितनी ख़ूबसूरती से सवारा।
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
!!सालगिरह मुबारक!!
शादी की सालगिरह की आपको लाखों बधाई,
प्रेम और विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें,
आदर, सम्मान, और प्रेम-प्रतिष्ठा जीवन में बहे!!
!सालगिरह मुबारक भैया-भाभी!
सात वचनों को निभाया है,
रिश्ते को आपने बखूबी निभाया है,
हर जन्म बस बना रहे आपका रिश्ता,
आज यही दुआ में मैंने माँगा है।
Happy Marriage Anniversary
काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,
पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,
रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
जियो तुम ऐसी ज़िन्दगी कि,
देखने वाले तुम्हारी जोड़ी, देखते रह जाये।
Happy Marriage Anniversary Dear
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो।
दीया संग बाती जैसे
आपकी जोड़ी ज़चती है कुछ वैसे
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
पहली नजर का प्यार हो आप,
अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप,
दिल की हर धड़कन की सांस हो आप,
शादी की सालगिरह की मुबारक बात।
Happy Anniversary Images for Bhai and Bhabhi in Hindi
खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा,
!!हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ!!
5/5 - (3 votes)

Share With Friends or Family

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!