AMC EXAM PACK Part-03 | Science | General Knowledge | Current Affairs CBT Test for All Exam… Download PDF- Click Here
Like Share & Support
· इण्टर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) किस देश की गुप्तचर संस्था है.?
(a) बांग्लादेश (b) संयुक्त राष्ट्र अमरीका
(c) पाकिस्तान (d) ब्रिटेन
· (2) भारत में सरकारी लेखों को ऑडिट करने का अधिकार किसे है.?
(a) सीबीआई (b) सीवीसी
(c) कैग (d) आरबीआई
· (3) H2O को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है.?
(a) ऑक्सीजन (b) हाइड्रोजन
(c) जल (d) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
· (4) कम्पयूटर वायरस क्या है.?
(a) जैविक वायरस (b) प्रोग्राम
(c) सिस्टम हार्डवेयर (d) कोई नहीं
· (5) बांग्लादेश की संसद का नाम क्या है.?
(a) मजलिस (b) जातीय संसद
(c) राष्ट्रीय असेम्बली (d) नेशनल असेम्बली
· (6) कृषि के लिए कौन सी आदर्श मिट्टी कही जाती है.?
(a) दोमट मिट्टी (b) चिकनी मिट्टी
(c)बलुई मिट्टी (d) कोई नहीं
· (7) बिच्छू में श्वसन अंग क्या है.?
(a) गिल्स (b) श्वासनली
(c) फेफड़े (d) बुकलांग्स
· (8) स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी से होता है.?
(a) विटामिन C (b) विटामिन K
(c) विटामिन E (d) विटामिन D
· (9) पेप्सिन होता है—
(a) हारमोन (b) एन्जाइम
(c) विटामिन (d) पोषक तत्व
· (10) ग्लूकोस का ग्लाइकोजन में परिवर्तन यकृत में होता है, किन्तु इसका संग्रह होता है—
(a) यकृत (b) तिल्ली
(c) यकृत तथा पेशियों (d) A और B दोनों
· (11) निम्नलिखित में से किसके संश्लेषण के लिए कोलेस्ट्रॉल आवश्यक होता है.?
(a) इंसुलिन (b) एस्ट्राडियोल
(c) गलाइकोजेन (d) उपयुक्त सभी
· (12) निम्नलिखित में से कौन सा दुग्ध प्रोटीन है.?
(a) लैक्टोज (b) मायोसिन
(c) कैसीन (d) रेनिन
· (13) प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला पहला कार्बनिक यौगिक था—
(a) यूरिया (b) ऐसीटिक अम्ल
(c) मेथैन (d) एथिलीन
· (14) सर्वाधिक आघातवर्ध्य धातु है—
(a) प्लैटिनम (b) चांदी
(c) लोहा (d) सोना
· (15) गैस की लौ का सबसे गर्म हिस्से को कहते है—
(a) दीप्त क्षेत्र (b) अदीप्त क्षेत्र
(c) नीला क्षेत्र (d) ज्योतिहीन क्षेत्र
· (16) मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है—
(a) कार्बन (b) कैल्सियम
(c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन
· (17) किस राज्य की सरकार ने हाल ही में लोगों को पेड़ों के साथ मानवीय रिश्ता बनाने की मंजूरी प्रदान की है.?
(a) राजस्थान (b) सिक्किम
(c) गुजरात (d) मणिपुर
· (18) हाल ही में कौन टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर के भारत में नए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किये गये हैं.?
(a) विराट कोहली (b) रणवीर सिंह
(c) वरूण धवन (d) वीरेंद्र सहवाग
· (19) इनमें से किसे हाल ही में नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.?
(a) पूजा कौर (b) राजकुमारी वर्मा
(c) गीता मित्तल (d) नीलम चौहान
· (20) कौन प्रथम भारतीय हाल ही में प्रित्जकर पुरस्कार से सम्मानित किये गये हैं.?
(a) अनिल निगम (b) मनोज गोरखा
(c) अजीत रेवाड़ी (d) बालकृष्ण दोशी
· (21) भारत ने हाल ही में किस देश के साथ एक दूसरे के कैदियों को रिहा करने पर सहमति बनाई है.?
(a) पाकिस्तान (b) बांग्लादेश
(c) चीन (d) ईरान
· (22) हाल ही में किस कम्पनी ने भारत में पहली बार इंटरनेट टेलीफोनी सेवा आरंभ की.?
(a) वोडाफ़ोन (b) आईडिया
(c) जियो (d) बीएसएनएल
· (23) किस देश में हाल ही में पहली बार महिला मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.?
(a) सऊदी अरब (b) सीरिया
(c) बांग्लादेश (d) ईरान
· (24) हाल ही में मोर्ने मोर्कल ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का एलान कर दिया है, वह किस देश से संबंधित है.?
(a) दक्षिण अफ्रीका (b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड (d) न्यूजीलैंड
· (25) हाल ही में प्रसिद्ध व्यक्तित्व श्रीदेवी का निधन हो गया है, वह थी.?
(a) अभिनेत्री (b) गायक
(c) लेखक (d) मुख्यमंत्री
· (26) Toilet Ek Prem Katha फिल्म के अभिनेता कौन हैं.?
(a) सलमान खान (b) अक्षय कुमार
(c) अनिल कपुर (d) अमिताभ बच्चन
· (27) ह्रदय नाथ मंगेशकर पुरस्कार 2018 में किसे दिया गया.?
(a) जावेद अख्तर (b) रमेश चन्द्र
(c) सौरभ वर्मा (d) कोई नहीं
· (28) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं.?
(a) जय राम ठाकुर (b) मनोहर परिकर
(c) पेमा खांडू (d) कोई नहीं
· (29) गाँधी इरविन समझौता किस वर्ष में हुआ.?
(a) 1858 (b) 1984
(c) 1931 (d) 1937
· (30) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं.?
(a) मनोहर परिकर (b) योगी आदित्य नाथ
(c) रघुवर नाथ (d) पेमा खांडू
· (31) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं.?
(a) योगी आदित्य नाथ (b) रघुवर नाथ
(c) नेफ्यू रीयो (d) कोई नहीं
· (32) IIFA 2017 बेस्ट फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म ने जीता.?
(a) नीरजा (b) बेबी
(c) एक था टाईगर (d) कोई नहीं
· (33) विंग ऑफ फायर पुस्तक के लेखक कौन हैं.?
(a) अरुंधती रॉय (b) मनोज वाजपेयी
(c) ए.पी.जे अब्दुल कलाम (d) अमिताभ बच्चन
· (34) देवी प्रसाद द्विवेदी को पदम भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया , वह किस राज्य से संबंधित हैं.?
(a) बिहार (b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात (d) उत्तर प्रदेश
· (35) निम्नलिखित फॉर्मूला 1 ड्राइवर में से किसने इतालवी ग्रैंड प्रिक्स 2018 खिताब जीता.?
(a) राइकोनेन (b) बॉट्टस
(c) लुईस हैमिल्टन (d) कोई नहीं
· (36) इनमें से कौन सा देश लेबनान के साथ सीमा साझा करता है.?
(a) ईरान (b) इराक
(c) इसराइल (d) सउदी अरब
· (37) भारत की अगली जनगणना किस वर्ष शुरू होगी.?
(a) 2019 (b) 2020
(c) 2021 (d) 2022
· (38) इंडियन बैंक एसोसिएशन का नया अध्यक्ष कौन है.?
(a) अनिल वर्मा (b) सुनील मेहता
(c) दीना बंधु (d) कोई नहीं
· (39) एशियाई खेल 2018 के समापन समारोह में भारत का ध्वज वाहक कौन थी.?
(a) रानी रामपाल (b) पी वी सिंधु
(c) सायना नेहवाल (d) कोई नहीं
· (40) ग्रेट रेड स्पॉट, एक चक्रवाती तूफान, किस ग्रह पर पाया जाता है.?
(a) मंगल (b) बृहस्पति
(c) शनि (d) प्लूटो
· (41) महाबलीपुरम स्थित एकाश्मीय शैल मन्दिरों का प्रसिद्ध नाम क्या है.?
(a) रथ (b) प्रसाद
(c) मठिका (d) गंधकुटी
· (42) जैन धर्म में कितने तीर्थंकर है.?
(a) 12 (b) 23
(c) 25 (d) 24
· (43) भारत के किस राज्य में बहुतायत में सोना पाया जाता है.?
(a) मध्य प्रदेश (b) राजस्थान
(c) कर्नाटक (d) हिमाचल
· (44) दक्षिण अमेरिका के शीतोष्ण चारागाहों को क्या कहते हैं.?
(a) पंपास (b) स्टैपीज
(c) प्रेयरीज (d) कोई नहीं
· (45) निम्नलिखित में से किस हार्मोन को आपातकालीन हार्मोन कहा जाता है.?
(a) एस्ट्रोजन (b) एडेनलिन
(c) प्रोजेस्टरोन (d) कोई नहीं
· (46) कौनसा विटामिन रक्त का थक्का बनाता है.?
(a) विटामिन A (b) विटामिन B
(c) विटामिन D (d) विटामिन K
· (47) मानव मस्तिष्क के निम्नलिखित भागों मे से कौनसा एक निगलना और उल्टी का नियमन केन्द्र है.?
(a) मेडुला ऑबलागेटा (b) प्रमस्तिष्क
(c) पोनस (d) कोई नहीं
· (48) पौधे की आंतरिक संरचना के अध्ययन को कहा जाता है.?
(a) एनाटॉमी (b) कोलोगी
(c) टक्सोनोमी (d) पौधोलॉजी
· (49) गोबर गैस में मुख्यतः होता है.?
(a) मीथेन (b) ईथेन
(c) ब्यूटेन (d) प्रोपेन
· (50) आधुनिक रसायन विज्ञान का पिता किसे कहा जाता है.?
(a) रदरफोर्ड (b) आईस्टाइन
(c) लेवोशिए (d) कोई नहीं
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel