AMC EXAM PACK Part-01 | Science | General Knowledge | Current Affairs CBT Test for All Exam… Download PDF- Click Here
Like Share & Support
· डेसीबल किसकी इकाई है.?
(a) मीटर की (b) ध्वनि की तीव्रता की
(c) प्रतिरोध की (d) प्रकाश की तीव्रता
· (2) एंगस्ट्रम क्या मापता है.?
(a) आवृत्ति (b) तरंगदैर्ध्य
(c) आवर्तकाल (d) समय
· (3) गुरुत्वाकर्षण का नियम किसने दिया.?
(a) न्यूटन (b) डाल्टन
(c) रदरफोर्ड (d) एडीसन
· (4) मोटरकारों में किस टायर का प्रयोग किया जाता है.?
(a) हाई प्रेशर (b) लो प्रेशर
(c) एक्स्ट्रा लो प्रेशर (d) कोई नहीं
· (5) धारिता एक राशि है—
(a) सदिश (b) अदिश
(c) कहा नहीं जा सकता (d) कोई नहीं
· (6) साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है.?
(a) पोटैशियम क्लोराइड (b) सोडियम क्लोराइड
(c) कैल्सियम क्लोराइड (d) सोडियम हाइपोसल्फेट
· (7) स्टोरेज बैटरी में कौन से पदार्थ का उपयोग किया जाता है.?
(a) ताँबा (b) सीसा
(c) एल्यूमिनियम (d) जस्ता
· (8) खारे पानी में निम्नलिखित में से क्या उपस्थित है.?
(a) कैल्सियम (b) ऐल्युमिनियम
(c) सोडियम (d) क्लोरीन
· (9) एक भू–स्थिर उपग्रह का काल होता है—
(a) 24 घंटे (b) 12 घंटे
(c) 18 घंटे (d) 6 घंटे
· (10) कौन सा मोटर घरेलू फ्रिज में प्रयुक्त होता है.?
(a) यूनिवर्सल मोटर (b) कैपेसिटर मोटर
(c) शेडेड पोल मोटर (d) A.C. श्रेणी मोटर
· (11) पाचन के रसों में निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल पाया जाता है.?
(a) लैक्टिक अम्ल (b) टैनिक अम्ल
(c) अमीनो अम्ल (d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
· (12) बिजली की खपत का बिल किसके मापन पर आधारित है.?
(a) वाटेज (b) वोल्टेज
(c) ओम (d) एम्पीयर
· (13) निम्नलिखित में से कौन सा नियम गैसों से संबंधित नहीं है.?
(a) बॉयल का नियम (b) चार्ल्स का नियम
(c) गे–लुसाक का नियम (d) फैराडे का नियम
· (14) निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ प्राकृतिक रूप से खट्टा है.?
(a) चीनी (b) चूना
(c) बेकिंग पाउडर (d) सिरका
· (15) निम्नलिखित में कैन सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती है.?
(a) सोना (b) चाँदी
(c) सोडियम (d) ताँबा
· (16) भारत की अर्थव्यवस्था है—
(a) पिछड़ी हुई (b) विकसित
(c) विकासशील (d) अल्पविकसित
· (17) सूर्य में कौन सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में रहता है.?
(a) हीलियम (b) हाइड्रोजन
(c) लोहा (d) सिलिकॉन
· (18) पेनिसिलिन की खोज किसने की.?
(a) स्टवरड जेनर (b) ब्रेटिंग
(c) ल्यूवेन हॉक (d) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
· (19) हैजा का क्या कारण है.?
(a) जीवाणु (b) विषाणु
(c) फफूंद (d) शैवाल
· (20) मुद्रास्फीति से कौन लाभान्वित होता है.?
(a) लेनदार (b) देनदार
(c) बैंक (d) नागरिक
· (21) पीडोलॉजी में अध्ययन किया जाता है—
(a) चट्टानों का (b) बीमारी का
(c) मृदा का (d) प्रदूषण का
· (22) निम्नलिखित में से किसके जाँचने के लिए ELISA टेस्ट किया जाता है.?
(a) सूजाक को (b) मधुमेह को
(c) तपेदिक को (d) एड्स को
· (23) पृथ्वी की जुड़वां बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है—
(a) प्लूटो (b) बुध
(c) शुक्र (d) मंगल
· (24) राइडर कप किस खेल से संबंधित है.?
(a) फुटबॉल (b) गोल्फ
(c) बैडमिंटन (d) क्रिकेट
· (25) एशियन विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है.?
(a) नई दिल्ली (b) टोकियो
(c) कोलंबो (d) मनीला
· (26) निम्नलिखित में से कौन सा भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर से संदर्भित है.?
(a) रोहिणी (b) उर्वशी
(c) अप्सरा (d) कामिनी
· (27) मायोपिया का दूसरा नाम है—
(a) समीप दृष्टि (b) अबिन्दुकता
(c) जरादूरदर्शिता (d) दीर्घ दृष्टि
· (28) सूर्य का ताप हम तक पहुँचता है—
(a) चालन द्वारा (b) संवहन द्वारा
(c) विकिरण द्वारा (d) परावर्तन द्वारा
· (29) विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट की अंतराल अवधी होती है—
(a) एक वर्ष (b) दो वर्ष
(c) तीन वर्ष (d) चार वर्ष
· (30) एन्टोमोलोजी में किसका अध्ययन किया जाता है.?
(a) मत्स्यों का (b) सरीसृपों का
(c) स्तनधारियों का (d) कीटों का
· (31) कौन सा यंत्र रक्त दाब मापन में प्रयुक्त होता है.?
(a) गलूकोमीटर (b) साइन वेव इन्वर्टर
(c) स्फिगमो मैनोमीटर (d) हाइग्रोमीटर
· (32) ऋतुओं का परिवर्तन किसमें होता है.?
(a) घूर्णन गति (b) दैनिक गति
(c) वार्षिक गति (d) कोई नहीं
· (33) शरीर में इंसुलिन की कमी से निम्न रोग होता है—
(a) बेरी बेरी (b) ज्वर
(c) कैंसर (d) मधुमेह
· (34) निम्नलिखित कार्बनिक पदार्थो में से कौन सा प्राकृति में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाता है.?
(a) ग्लूकोस (b) सेल्यूलोस
(c) फ्रक्टोस (d) सुक्रोज
· (35) कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन सा मेनू सलेक्ट किया जाता है.?
(a) फाइल (b) टूल्स
(c) स्पेशल (d) एडिट
· (36) टेलिफोन लाइन में प्रवाहित ऊर्जा है—
(a) ध्वनि ऊर्जा (b) विधुत ऊर्जा
(c) रेडियो ऊर्जा (d) यांत्रिक ऊर्जा
· (37) निम्नलिखित में से प्रोटीन का सर्वप्रथम स्रोत कौन सा है.?
(a) काला चना (b) बंगाल चना
(c) मटर (d) सोयाबीन
· (38) प्रकाशीय तेज निम्नलिखित सिद्धांत पर कार्य करता है—
(a) परावर्तन (b) प्रकीर्णन
(c) ध्रुवण (d) व्यतिकरण
· (39) निम्नलिखित में वह कौन सी गैस है जिसे एक्वालंग्स में गोताखोरों द्वारा साँस लेने के लिए ऑक्सीजन में मिलाया जाता है.?
(a) मीथेन (b) नाइट्रोजन
(c) हीलियम (d) हाइड्रोजन
· (40) निम्नलिखित में से कौनसा एंजाइम रक्त का थक्का बनने में सहायता करता है.?
(a) पेप्सिन (b) रेनिन
(c) एमिलेस (d) ट्रिप्सिन
· (41) भारत का केंद्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है.?
(a) मद्रास (b) लखनऊ
(c) दिल्ली (d) बेंगलूर
· (42) जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 22 मई (b) 27 जून
(c) 28 फरवरी (d) 30 जनवरी
· (43) किस देश ने हाल ही में, महिलाओं को सेना में भर्ती होने की अनुमति दी है.?
(a) सउदी अरब (b) सीरिया
(c) ईरान (d) कतर
· (44) हाल ही मे, किस शहर में ई–गवर्नेंस पर 21वां राष्ट्रीय सम्मेलन आरंभ हुआ था.?
(a) अहमदाबाद (b) हैदराबाद
(c) जयपुर (d) रांची
· (45) हाल ही में, आई एक रिपोर्ट के मुताबिक किस भारतीय शहर में विदेशियों की सैलरी सबसे अधिक बतायी गयी है.?
(a) मुंबई (b) जयपुर
(c) भोपाल (d) चंडीगढ़
· (46) राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भारतीय दल की ओर से ध्वज वाहक कौन थे.?
(a) पंकज आडवाणी (b) सानिया मिर्जा
(c) पी.बी.सिंधु (d) मैरीकॉम
· (47) वर्ष 2018 में निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने पद्मभूषण पुरस्कार प्राप्त किया.?
(a) रोहित शर्मा (b) एम.एस.धोनी
(c) दिनेश कार्तिक (d) सचिन तेंदुलकर
· (48) मियामी ओपन 2018 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है.?
(a) जॉन इस्नर (b) अलेक्जेंडर भ्वेरेव
(c) रोजर फेडरर (d) राफेल नाडाल
· (49) यूएन के राजनीतिक मामलों के प्रमुख का पदभार संभालने वाली पहली महिला का नाम क्या है.?
(a) निक्की हेली (b) रोजमेरी दीकार्लो
(c) समांथा पावर (d) सूजन राइस
· (50) किस देश ने हाल ही में यूनेस्को की सदस्यता छोड़ने की घोषणा कर दी है.?
(a) इज़रायल (b) बहरीन
(c) माल्टा (d) म्यांमार
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel