50 Most Important Question For RPF | BSSC | CBT 2 | ITBP | UPSSSC | Study With AMC
Like Share & Support
· सामवेद गाने वाले विशेषज्ञ को क्या कहा जाता था.?
(a) उद्गाता (b) उध्रवयु
(c) गायक (d) आचार्य
· (2) किस शासक के सिक्के पर अश्वमेघ पराक्रम: लिखा मिला है.?
(a) पुष्यमित्र (b) समुद्रगुप्त
(c) जनक (d) हर्षवर्धन
· (3) किस चार्टर एक्ट द्वारा कंपनी का व्यापारिक एकाधिकार समाप्त किया गया.?
(a) चार्टर एक्ट 1793 (b) चार्टर एक्ट 1813
(c) चार्टर एक्ट 1833 (d) चार्टर एक्ट 1853
· (4) रौलेट ऐक्ट के संबंध में किसने कहा था कि “इस एक्ट में अपील, वकील और दलील की व्यवस्था का अंत कर दिया गया“.?
(a) जवाहरलाल नेहरू (b) मोतीलाल नेहरू
(c) महात्मा गाँधी (d) सुभाषचन्द्र बोस
· (5) पनडुब्बी के अंदर से जल के ऊपर देखने के लिए क्या प्रयुक्त होता है.?
(a) टेलीस्कोप (b) पेरिस्कोप
(c) टेलीमीटर (d) सूक्ष्मदर्शी
· (6) सिकंदर लोदी ने बिहार का अभियान किस वर्ष किया था.?
(a) 1490 ई. (b) 1504 ई.
(c) 1510 ई. (d) कोई नहीं
· (7) बिहार और उड़ीसा दोनों बंगाल से कब अलग हुए.?
(a) 1 अप्रैल 1986 (b) 1 नवम्बर 1936
(c) 1 अप्रैल 1912 (d) कोई नहीं
· (8) हिन्दुओं का प्रसिद्ध मंदिर विष्णु पद कहाँ है.?
(a) बोध गया (b) गया
(c) देवघर (d) पटना
· (9) अल्माती बाँध किस नदी पर है.?
(a) कृष्णा (b) गोदावरी
(c) ब्रहापुत्र (d) गंडक
· (10) वह मुद्रा जिसकी विनिमय दर में लगातार गिरने की प्रवृत्ति हो क्या कहलाती है.?
(a) दुर्लभ मुद्रा (b) सुलभ मुद्रा
(c) स्वर्ण मुद्रा (d) गर्म मुद्रा
· (11) भारत निम्नलिखित में से किस बागवानी उत्पन्न सामग्री का सबसे बड़ा उत्पादक है.?
(a) पिस्ता (b) काजू
(c) सूखे मेवे (d) खुम्बी
· (12) बैंकों द्वारा शुरू की गई कौन सी लिखित ” प्लास्टिक मनी” के नाम से भी जानी जाती है.?
(a) चेक (b) क्रेडिट कार्ड
(c) डिमांड ड्राफ्ट (d) कोई नहीं
· (13) सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि करने का अधिकार किसे प्राप्त है.?
(a) सर्वोच्च न्यायालय (b) संसद
(c) राष्ट्रपति (d) मंत्रिपरिषद्
· (14) वयस्क मताधिकार की न्यूनतम आयु कितनी है.?
(a) 18 वर्ष (b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष (d) 16 वर्ष
· (15) राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सभा को भंग कर सकता है.?
(a) 356 (b) 85
(c) 365 (d) 95
· (16) लोक उपक्रम समिति में सदस्यों की संख्या कितनी होती है.?
(a) 22 (b) 15
(c) 8 (d) 25
· (17) भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकारों को निलंबित करने वाली सत्ता कौन सी है.?
(a) सर्वोच्च न्यायालय (b) संसद
(c) प्रधानमंत्री (d) राष्ट्रपति
· (18) सदन स्थगन का अधिकार किसको है.?
(a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति
(c) लोक सभा अध्यक्ष (d) संसदीय कार्य मंत्री
· (19) चावल, कपास और मक्का किस प्रकार की फसल का उदाहरण है.?
(a) रबी (b) खारीफ
(c) नकदी (d) जायद
· (20) यामिनी कृष्णमूर्ति किस शास्त्रीय नृत्य की ख्याति प्राप्त नृतयांगना है.?
(a) भरतनाट्यम (b) मणिपुरी
(c) कथक (d) कथकली
· (21) वेनेजुएला के घास के मैदान को क्या कहते हैं.?
(a) पंपास (b) सवाना
(c) वेल्ड (d) लानोज
· (22) भारत में काजू उत्पादन में मुख्य राज्य कौन है.?
(a) केरल (b) तमिलनाडु
(c) उड़ीसा (d) प. बंगाल
· (23) अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन फेडरेशन की स्थापना कब हुई.?
(a) 1920 (b) 1928
(c) 1929 (d) 1939
· (24) सर्वोदय योजना किसके द्वारा प्रस्तुत की गई थी.?
(a) महात्मा गाँधी (b) जय प्रकाश नारायण
(c) आचार्य विनोबा भावे (d) एम.एन.राय
· (25) अमालगुजार निम्नलिखित में से किसका राजस्व अधिकारी था.?
(a) सूबा (b) सरकार
(c) परगना (d) ग्राम
· (26) गज–ए–सिकन्दरी की शुरुआत किसने की थी.?
(a) महेंदर महान ने (b) शेरशाह सूर ने
(c) सिकंदर लोदी ने (d) कोई नहीं
· (27) शून्यवाद का सिद्धांत निम्नांकित में से किस बौद्ध दार्शनिक ने प्रतिपादित किया था.?
(a) नागार्जुन (b) नागसेन
(c) आनंद (d) अश्वघोष
· (28) मोहनजोदड़ो में अवस्थित सबसे बड़ी इमारत थी—
(a) स्नानागार (b) कॉलेज
(c) अन्नागार (d) कोई नहीं
नोट– [ मोहनजोदड़ोसेएकविशालस्नानागारकाअवशेषभीप्राप्तहुआथा ] [ अन्नागारसबसेबड़ीईमारतथी ]
· (29) किस भाषा को पल्लव शासकों ने संरक्षण प्रदान किया था.?
(a) तेलुगू (b) कन्नड़
(c) संस्कृत (d) तमिल
· (30) निम्नलिखित में से कौन मध्यकालीन भारत के यशस्वी विधिवेत्ता थे.?
(a) विज्ञानेश्वर (b) हेमाद्रि
(c) राजशेखर (d) नागसेन
· (31) गोत्र व्यवस्था प्रचलन में कब आई.?
(a) ऋग्वैदिक काल में (b) उत्तर वैदिक काल में
(c) सैंधवकाल में (d) सूत्रकाल में
· (32) चित्तौड़ में कीर्ति स्तंभ किसने बनवाया था.?
(a) वाप्पा रावल (b) राणा कुम्भा
(c) राणा सांगा (d) राणा प्रताप
· (33) किस चित्रकार को सीरी कलम की उपाधि प्रदान की थी.?
(a) मोहम्मद हुसैन (b) मुकम्मल खान
(c) अबदुस्समद (d) मीर सैयद अली
· (34) निम्नांकित भारतीय यूनानी शासकों में से कौन भारतीय बौद्ध साहित्य में उल्लिखित है.?
(a) डेमिट्रियस (b) मैनांडर
(c) स्ट्रैटो (d) अंटालिक्दस
· (35) रज्मनाम किसका फारसी अनुवाद है.?
(a) पंचतंत्र (b) रामायण
(c) महाभारत (d) कथासरित सागर
· (36) सत्यजीत रे की पहली फिल्म कौन सी थी.?
(a) पाथेर पांचाली (b) चारूलता
(c) महानगर (d) कोई नहीं
· (37) मानव शरीर में उत्तेजना का क्या कारण होता है.?
(a) थाइरॉयड ग्रंथि (b) पिट्यूटरी ग्रंथि
(c) एड्रीनल ग्रंथि (d) लार ग्रंथि
· (38) सूती वस्त्र बनाने में प्रयुक्त रेशा पौधे के किस भाग से प्राप्त होती है.?
(a) बीज (b) फल
(c) पत्ती (d) जड़
· (39) संतुलित आहार में दूध का सेवन प्रतिदिन कितना करना चाहिए.?
(a) 50 ग्राम (b) 100 ग्राम
(c) 250 ग्राम (d) 500 ग्राम
· (40) मनुष्य का कान किसका बना होता है.?
(a) अस्थि से (b) कार्टिलेज से
(c) झिल्ली से (d) रोम से
· (41) मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी का नाम क्या है.?
(a) फीमर (b) फिबुला
(c) अलना (d) टिबिया
· (42) गति के नियमों का प्रतिपादन किसने किया था.?
(a) न्यूटन ने (b) हुक ने
(c) गौस ने (d) फैराडे ने
· (43) कच्चे केले को फकाने में किस गैस का प्रयोग होता है.?
(a) एसीटिलीन (b) इथिलीन
(c) ईथेन (d) मिथेन
· (44) डायबिटीज के रोगी क्या नहीं पचा पाते हैं.?
(a) कार्बोहाइड्रेट (b) विटामिन
(c) वसा (d) शर्करा
· (45) इंजेक्शन देते समय प्रयुक्त जल किस विधि द्वारा तैयार होता है.?
(a) आसवन (b) किण्वन
(c) वाष्पीकरण (d) ऊधर्वपातन
· (46) तड़ित चालक के आविष्कारक कौन थे.?
(a) फ्रेंकलिन (b) वोल्टा
(c) रूजवेल्ट (d) डेमलर
· (47) पेट में दूध को दही में परिवर्तित कौन करता है.?
(a) बाइल (b) इंसुलिन
(c) रेनिन (d) नमक का अम्ल
· (48) नाभिकीय रिक्टर में न्यूट्रॉन को शोषित करने वाला तत्व है—
(a) कैडमियम (b) जस्ता
(c) यूरेनियम (d) सीसा
· (49) रडार की कार्य प्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित है.?
(a) तरंगों का अपवर्तन (b) डॉप्लर प्रभाव
(c) रेडियो तरंगों का परावर्तन (d) रमन प्रभाव
· (50) सूक्ष्मदर्शी का अविष्कार किसने किया.?
(a) गैलिलियो (b) कोल्ट
(c) जार्ज स्टीफेंसन (d) जे एल बेयर्ड
Download PDF- Click Here