50+ Most Important Question Answer With PDF For All Exams Like Railway, RPF, State Police, VDO, And Others..
· प्रथम बार भारत में आई.ए.एस. की परीक्षा कब हुई.?
(a) 1947 (b) 1948
(c) 1949 (d) 1950
· (2) अद्वैत के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे.?
(a) रामानुज (b) श्री शंकराचार्य
(c) माधवाचार्य (d) स्वामी विवेकानन्द
· (3) बांग्लादेश की संसद का नाम क्या है.?
(a) जातीय संसद (b) मजलिस
(c) पीपुल्स कौंसिल (d) राष्ट्रीय एसेंबली
· (4) मानसून का कारण है—
(a) हवाओं का मौसमी उत्क्रमण (b) पृथ्वी का परिक्रमण
(c) बादलों की गति (d) तापमान में वृद्धि
· (5) सहारा मरुस्थल कहाँ है.?
(a) दक्षिण अफ्रीका (b) ऊत्तरी अफ्रीका
(c) यूरोप (d) एशिया
· (6) रेडक्रॉस का संस्थापक कौन था.?
(a) जे.एच.ड्यूरान्ट (b) बैडेन पॉवेल
(c) ट्रिग्वी ली (d) फ्रेडरिक पास्से
· (7) सूर्य प्रकाश कितने मिनट धरती तक पहुँचने में लेता है.?
(a) 8.3 (b) 7.3
(c) 9.4 (d) पाँच मिनट से कम
· (8) प्रथम विधुत रेलवे की शुरुआत कब हुई.?
(a) 1853 (b) 1885
(c) 1905 (d) 1925
· (9) संयुक्त राष्ट्र संघ कब अस्तित्व में आया.?
(a) 1946 (b) 1945
(c) 1947 (d) 1950
· (10) आर्क वेल्डिंग में आवश्यक DC वोल्टता है—
(a) 6 से 9 V (b) 50 से 60 V
(c) 200 से 250 V (d) 90 से 100 V
· (11) निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है.?
(a) बल एवं दाब (b) कार्य एवं ऊर्जा
(c) आवेग एवं संवेग (d) भार एवं बल
· (12) एल्युमिनियम धातु का अयस्क है—
(a) क्यूप्राइट (b) गैलेना
(c) बॉक्साइट (d) जर्कोनाइट
· (13) हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है, इस प्रवृत्ति की समानता रखता है—
(a) क्षार धातुओं से (b) अक्रिय गैसों से
(c) क्षारीय मृदा धातुओं से (d) हैलोजनों से
· (14) निम्नलिखित में किसकी वेधन क्षमता अधिक है.?
(a) एल्फा किरणें (b) बीटा किरणें
(c) गामा किरणें (d) न्यूट्रॉन
· (15) शीतलन विधि जो स्कूटर में प्रयोग की जाती है—
(a) जल शीतलन (b) वायु शीतलन
(c) द्रव शीतलन (d) A और B दोनों
· (16) सरिस्का पक्षी विहार कहाँ अवस्थित है.?
(a) हरियाणा (b) गुजरात
(c) राजस्थान (d) मध्य प्रदेश
· (17) ब्राजील किस महाद्वीप में स्थित है.?
(a) यूरोप (b) दक्षिण अमरीका
(c) उत्तरी अमरीका (d) अफ्रीका
· (18) निम्नलिखित में से किसकी प्रत्यास्थता सर्वाधिक होती है.?
(a) इस्पात (b) रबड़
(c) सोना (d) एल्युमिनियम
· (19) भारत में खेल दिवस मनाया जाता है—
(a) 5 जून को (b) 29 अगस्त को
(c) 8 मार्च को (d) 10 दिसम्बर को
· (20) सोडा वाटर में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है.?
(a) हाइड्रोजन (b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन (d) कार्बन डाइऑक्साइड
· (21) प्रोटीन की कमी से निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी होती है.?
(a) रतौंधी (b) क्वाशिकोर
(c) बेरी–बेरी (d) स्कर्वी
· (22) पालक की पत्तियों में क्या प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.?
(a) कैल्सियम (b) लौह
(c) विटामिन–ए (d) सिस्टीन
· (23) निम्नलिखित में से अयस्क कौन सा है.?
(a) ताँबा (b) सोना
(c) एल्युमिनियम (d) गेलेना
· (24) बिजली के बल्ब का आविष्कार किया था—
(a) एडिसन ने (b) ग्राह्म बेल ने
(c) जेम्स वाट ने (d) स्टीफेन्सन ने
· (25) एशिज का संबन्ध है—
(a) फुटबॉल से (b) हॉकी से
(c) बास्केटबॉल से (d) क्रिकेट से
· (26) मकड़ी अन्य कीटों से भिन्न है, क्योंकि इसकी होती है—
(a) छ: टाँगे (b) आठ टाँगे
(c) दस टाँगे (d) बारह टाँगे
· (27) एक हॉर्स पॉवर में कितने वाट होते हैं.?
(a) 746 वाट (b) 755 वाट
(c) 769 वाट (d) 1000 वाट
· (28) जब पानी जमता है, तो घनत्व—
(a) घट जाता है (b) बढ़ जाती है
(c) अपरिवर्तित रहता है (d) पहले घटता है फिर बढ़ता है
· (29) शीतगृहों में शीतलन हेतु प्रयुक्त की जाने वाली गैस है—
(a) क्लोरीन (b) हाइड्रोजन
(c) अमोनिया (d) मिथेन
· (30) निम्नलिखित में से कौन अपने अधिकांश प्रदूषकों से वातावरण को साफ करता है.?
(a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन
(c) वर्षा (d) पवन
· (31) निम्नलिखित में से कौन सा एक मूल कण नहीं है.?
(a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन
(c) डयूट्रॉन (d) न्यूट्रॉन
· (32) क्रिस्टलीय सिलिकन समाकृत होता है—
(a) बेंजीन के (b) हीरे के
(c) कोरण्डम के (d) अकार्बनिक बैंजीन के
· (33) भारत में सर्वप्रथम टेलीग्राफ व्यवस्था प्रारंभ हुई थी–
(a) 1850 में (b) 1853 में
(c) 1854 में (d) 1856 में
· (34) निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है.?
(a) शुक्र (b) बुध
(c) पृथ्वी (d) शनि
· (35) सदाबहार वर्षा वन पाए जाते हैं–
(a) आस्ट्रेलिया में (b) ब्राजील में
(c) कनाडा में (d) फ्रांस में
· (36) पश्चिमी घाटों के मालाबार तट पर स्थित माहे निम्नलिखित में से किसका भाग है.?
(a) केरल (b) महाराष्ट्र
(c) पुदुचेरी (d) तमिलनाडु
· (37) दचिगाम अभयारण्य भारत के किस राज्य में है.?
(a) जम्मू कश्मीर (b) महाराष्ट्र
(c) हिमाचल प्रदेश (d) उत्तराखण्ड
· (38) भूकम्प की तीव्रता मापने के लिए कौन से यंत्र का प्रयोग होता है.?
(a) बैरोग्राफ (b) हाइड्रोग्राफ
(c) पेण्टाग्राफ (d) सीस्मोग्राफ
· (39) ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए कौन सा यंत्र प्रयुक्त होता है.?
(a) सोनोमीटर (b) आमीटर
(c) ओडियोमीटर (d) कोई नहीं
· (40) कैलोरी यूनट है–
(a) ध्वनि की (b) दबाव की
(c) पावर की (d) ऊष्मा की
· (41) नीचे दिये गये में से कौन सा पदार्थ बहुत कठोर व बहुत तन्य है–
(a) कार्बोरंडम (b) टंगस्टन
(c) काष्ट आयरन (d) नाइक्रोम
· (42 ) निम्नलिखित में से किसका प्रयोग मृदा सुधारक के रूप में होता है.?
(a) जिप्सम (b) युरिया
(c) कैल्सियम (d) रॉक फास्फेट
· (43 ) नीचे दिये में कौन सा पदार्थ स्थायी चुम्बक बनाने में प्रयोग किया जाता है.?
(a) पीतल (b) इस्पात
(c) रॉट आयरन (d) ताँबा
· (44 ) मल्टीमीटर क्या माप सकता है.?
(a) धारा (b) वोल्टेज
(c) प्रतिरोध (d) उपरोक्त सभी
· (45 ) किस प्रकार का मल्टीमीटर अधिक संवेदनशील व सही होता है.?
(a) इण्टीग्रेटेड परिपथ (b) डीजिटल
(c) सूचक (d) कोई नहीं
· (46 ) एक फेज मोटर का घूमने वाला भाग कहलाता है–
(a) रनिंग बाईंडिंग (b) रोटर
(c) आर्मेचर (d) स्टार्टिंग बाईंडिंग
· (47 ) सुचालकों में विधुत चुम्बकीय तरंगों का वेग होता है–
(a) उच्च (b) अत्यधिक उच्च
(c) कम (d) बहुत कम
· (48 ) निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ का सबसे कम प्रतिरोधक है.?
(a) अभ्रक (b) एल्युमीनियम
(c) कॉपर (d) मैंगनीज
· (49 ) चुम्बकीय फ्लक्स की यूनिट क्या है.?
(a) वेबर (b) एम्पीयर टर्न
(c) टेसला (d) कोई नहीं
· (50 ) विधुत् ऊर्जा की इकाई क्या होती है.?
(a) वोल्ट एम्पीयर (b) किलोवाट
(c) वाट (d) किलोवाट घंटा
· (51 ) प्रतिरोध की यूनिट क्या होती है.?
(a) वोल्ट (b) ओम
(c) एम्पीयर (d) वाट
· (52 ) किसी परमाणु से एक इलेक्ट्रॉन हटा देने के बाद वह परमाणु क्या कहलाता है.?
(a) एनोड (b) कैथोड
(c) ऋणायन (d) धनायन
· (53 ) किसी चालक की लम्बाई में वृद्धि होने पर उसके प्रतिरोध का मान–
(a) बढ़ेगा (b) घटेगा
(c) समान रहेगा (d) शून्य हो जाएगा
· (54 ) ताप में वृद्धि के साथ, कॉपर का प्रतिरोध–
(a) बढ़ेगा (b) घटेगा
(c) समान रहेगा (d) शून्य हो जायेगा
· (55 ) बड़ी क्षमता वाले जेनरेटर में बुश किस पदार्थ के बने होते हैं.?
(a) पीतल (b) एल्युमीनियम
(c) कॉपर (d) कार्बन
· (56 ) डायोड में पिन के पास का बिन्दु दर्शाता है–
(a) एनोड को (b) कैथोड को
(c) कलेक्टर को (d) उत्सर्जक को
· (57 ) ट्रांजिस्टर में काला बिन्दू दर्शाता है–
(a) एनोड को (b) कैथोड को
(c) कलेक्टर को (d) उत्सर्जक को
Daily Live Test @09:00pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
Download PDF- Click Here
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel