40 महत्वपूर्ण प्रश्न | Science | General Knowledge | Current Affairs | MCQs With PDF...
Live Test @09:00pm Mon To Sat
Like Share & Support
· अक्टूबर 2018 के प्रथम सप्ताह में भारत की रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामण किस देश की त्रिदिवसीय यात्रा पर गई थीं?
(a) रूस (b) कजाकिस्तान
(c) यूक्रेन (d) चीन
· (2) अक्टूबर 2018 में निम्न में से किस देश की संसद ने आंग सान सू की से मानद नागरिकता वापस ले ली?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) यूनाइटेड किंगडम
(c) नॉर्वे (d) कनाडा
· (3) निम्न में से कौन ‘नाफ्टा’ में सम्मिलित नहीं है?
(a) ग्रेट ब्रिटेन (b) कनाडा
(c) मेक्सिको (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
· (4) सितंबर 2018 में भारत ने किस देश के साथ ‘मोबिलाइज़ योर सिटी’ समझौते पर हस्ताक्षर किये?
(a) स्वीडन (b) जर्मनी
(c) जापान (d) फ्रांस
· (5) अगस्त 2018 में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किस देश में ‘पाणिनि भाषा प्रयोगशाला’ का उद्घाटन किया?
(a) श्रीलंका (b) दक्षिण अफ्रीका
(c) मॉरिशस (d) इंडोनेशिया
· (6) अगस्त 2018 में किस देश ने भारतीय मूल के प्रवासी लोगों के लिए ‘अंग प्रत्यारोपण की सुविधा देने संबंधी क़ानून’ बनाया है?
(a) यूनाइटेड किंगडम (b) कनाडा
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका (d) सिंगापुर
· (7) नवम्बर 2017 में संपन्न राष्ट्रपति चुनावों में एमर्सन मनांगाम्वा किस देश के राष्ट्रपति चुने गये?
(a) युगांडा (b) केन्या
(c) ज़िम्बाब्वे (d) घाना
· (8) किस देश में विगत दो वर्षों से लागू आपातकाल कप 20 जुलाई 2018 को समाप्त किया गया?
(a) इराक (b) सीरिया
(c) तुर्की (d) यमन
· (9) जून 2018 में पोलियो के प्रकोप के कारण किस देश में आपातकाल लागू किया गया?
(a) पापुआ न्यू गिनी (b) फिजी
(c) फिलिपीन्स (d) माली
· (10) 29 September 2018 को बांग्लादेश को हराकर भारत ने कुल कितनी बार क्रिकेट का एशिया कप जीता?
(a) छठी बार (b) सातवीं बार
(c) आठवीं बार (d) नौंवी बार
· (11) 18वें एशियाई खेल, 2018 (जकार्ता) में भारत द्वारा जीते गये पदकों का सही क्रम निम्न में से कौन–सा है?
स्वर्ण रजत कांस्य कुल
(a) 15 21 33 69
(b) 15 32 22 69
(c) 15 30 24 69
(d) 15 24 30 69
· (12) अगस्त 2018 में ए.टी.एफ. के रूप में बायो–फ्यूल का प्रयोग करने वाली प्रथम भारतीय विमानन कंपनी कौन–सी है?
(a) जेट एयरवेज (b) विस्तारा
(c) एयर इंडिया (d) स्पाइसजेट
· (13) जून 2018 में भारत की एक महत्वकांक्षी योजना ‘अटल भूजल योजना’ के लिए विश्व बैंक ने कितनी धनराशी मंजूर की है?
(a) 5,000 करोड़ रुपये (b) 6,000 करोड़ रुपये
(c) 7,000 करोड़ रुपये (d) 8,000 करोड़ रुपये
· (14) आईआईटी खड़गपुर के अध्ययन दल की रिपोर्ट के अनुसार लगातार कितने वर्षों की न के बराबर वर्षा का होना सिंधु घाटी की सभ्यता के पतन का कारण रहा था?
(a) 600 वर्ष (b) 700 वर्ष
(c) 800 वर्ष (d) 900 वर्ष
· (15) फरवरी 2018 में जारी भारत में वनों की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत का कितना प्रतिशत भाग वन–क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(a) 23.00% (b) 23.40%
(c) 24.00% (d) 24.40%
· (16) निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील होता है.?
(a) विटामिन A (b) विटामिन D
(c) विटामिन B,C (d) विटामिन E
· (17) नीला थोथा क्या है.?
(a) कॉपर सल्फेट (b) कैल्सियम
(c) आयरन (d) सोडियम सल्फेट
· (18) मुद्रा स्फीति को अस्थाई रूप से रोकने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है.?
(a) करों में कमी (b) मजदूरी में वृद्धि
(c) मुद्रा आपूर्ति में कमी (d) कोई नहीं
· (19) तलचर प्रसिद्ध है—
(a) इस्पात के लिए (b) उर्वरक के लिए
(c) कोयला के लिए (d) ताप विधुत केन्द्र के लिए
· (20) पारे को जब काँच के बर्तन में रखा जाता है, तो निम्नलिखित मेनिस्कस होता है—
(a) अवतल (b) उत्तल
(c) सीधा (d) कोई नहीं
· (21) रेबीज के टीके की खोज किसने की थी.?
(a) एडवर्ड जेनर (b) लुईस पाश्चर
(c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (d) कोई नहीं
· (22) दाब नहीं नापा जाता है—
(a) बार में (b) मिलीबार में
(c) पास्कल में (d) न्यूटन में
· (23) घूर्णन करती हुई किसी फ्लाई ह्वील के आर.पी.एम को निम्नलिखित यंत्र से मापा जाता है—
(a) बैरोमीटर (b) एनिमोमीटर
(c) हाइग्रोमीटर (d) स्ट्रोबोस्क्रोप
· (24) यक्षगान कहाँ का लोकनृत्य है.?
(a) महाराष्ट्र (b) कर्नाटक
(c) गुजरात (d) असम
· (25) पानी से ऊपर तक भरे एक मग में पानी की सतह पर वर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है, जब वर्फ का टुकड़ा पिघलेगा—
(a) पानी का स्तर घटेगा (b) पानी बाहर गिरेगा
(c) पानी का स्तर अपरिवर्तित रहेगा (d) कोई नहीं
· (26) एफिल टावर कहाँ है.?
(a) सिडनी (b) पेरिस
(c) मास्को (d) एथेंस
· (27) कौन सा कार्बोहाइड्रेट मोनोसैकराइड है.?
(a) सुक्रोज (b) ग्लूकोज एवं फ्रुक्टोज
(c) सेलुलोज (d) उपयुक्त सभी
· (28) आहार नाल के किस भाग में प्रोटीन्स का अमीनो अम्लों में निम्नीकरण होता है.?
(a) छोटी आँत (b) कोलन
(c) स्टोमक (d) सीकम
· (29) कालाजार के लिए उत्तरदायी प्रोटोज़ोआ है—
(a) जियार्डिया (b) ट्रिपेनोसोमा
(c) मोनो सिस्टम (d) लीशमैनिया
· (30) घरेलू मक्खी के लार्वा को कहते हैं—
(a) कैटरपिलर (b) निम्फ
(c) मैगट (d) इमैगो
· (31) पारा काँच को नहीं भिंगोता, कारण है—
(a) इसका पृष्ठ तनाव (b) इसका ससंजन
(c) इसका आसंजन (d) इसकी श्यानता
· (32) संगलन को बढ़ावा देने के लिए धातुओं के साथ मिलाया जाने वाला पदार्थ है—
(a) फ्यूज (b) गालक (flux)
(c) ईंधन (d) निस्तापक (calcinating agent)
· (33) आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है—
(a) मृदु जल (b) भारी जल
(c) कठोर जल (d) खनिज जल
· (34) सहचर कोशिकाएं निम्नलिखित में से सिर्फ किसमें है.?
(a) ब्रायोफाइट (b) टेरिडोफाइट्स
(c) एन्जियोस्पर्म (d) जिम्नोस्पर्म
· (35) निम्नलिखित में से क्या विधुत रोधी है.?
(a) तांबा (b) लकड़ी
(c) पारद (d) ऐल्युमिनियम
· (36) किस कारण से वायु के बुलबुले तरल पदार्थ में उठते हैं.?
(a) पृष्ठ तनाव और आसंजन
(b) श्यानता और उत्पलव
(c) तरल पदार्थ पर वायु प्रवाह और उत्पलव
(d) उत्क्षेप और पृष्ठ तनाव
· (37) जियोलाइट क्या है.?
(a) हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड
(b) हाइड्रेटेड सोडियम ऐल्युमिनियम सिलिकेट
(c) सोडियम हेक्सामेटा फॉस्फेट
(d) सोडियम टेट्राबोरेट
· (38) किस कारण से तरल पदार्थों कथनांक (Boiling point) में भिन्नता होती है.?
(a) दाब में भिन्नता (b) तापमान में भिन्नता
(c) आयतन में भिन्नता (d) घनत्व में भिन्नता
· (39) किस देश के वैज्ञानिकों ने कलोन से पहला बंदर विकसित किया है.?
(a) अमेरिका (b) सिंगापुर
(c) चीन (d) फ्रांस
· (40) अश्रु ग्रंथि स्थित होती है.?
(a) हथेली में (b) पुख गुहिका में
(c) नेत्र गुहा में (d) पेट में
Download PDF- Click Here