Question Pro Daily Question Answer By StudyWithAMC For All Competitive Exams - StudyWithAMC : ITI, Apprentice, Technical Trade, Govt Jobs

Post Top Ad

बुधवार, 18 नवंबर 2020

Question Pro Daily Question Answer By StudyWithAMC For All Competitive Exams

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका दोस्तों मैंने Question Pro सीरिज शुरू किया  हैं जहाँ आपसे रोजाना नए नए प्रश्न पूछे जाते हैं StudyWithAMC के द्वारा। जहाँ की आप अपने आने वाले सभी प्रकार के परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। Question Pro में हर तरह के सवाल होते है तो आप रोजाना Question Pro में हिस्सा जरुर लें और अपनी तैयारी को और भी बेहतर बनाएं|
प्रश्न : भारत मे पहली बार EVM मशीन का प्रयोग कब किया गया था.?

उत्तर : भारत मे पहली बार EVM का प्रयोग केरल के पारुर विधानसभा के 50 बूथ पर मई 1982 में किया गया था।

_______________________________________________

प्रश्न - मकड़ी के जाल में कौन सा विटामिन पाया जाता है.?

उत्तर - मकड़ी के जाल में विटामिन K पाया जाता है| जो खून का थक्का जमाने मे सहायक होता है। मकड़ी के जालें में Vitamin K होता है जो खून का थक्का जमाने में सहायता करता है

________________________________________________

प्रश्न - विश्व रेडियो दिवस 2021 का विषय क्या था.?

उत्तर - विश्व रेडियो दिवस 2021 का विषय नई दुनिया, नया रेडियो था।
• विश्व रेडियो दिवस 13 फरवरी को हर वर्ष मनाया जाता है।
• इसकी शुरुआत 2021 में कि गई थी।

____________________________________________

प्रश्न - असम राज्य में किसे पुलिस उपाधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है.?

उत्तर - असम राज्य में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में हिमा दास को नियुक्त किया गया है।
___________________________________________

प्रश्न - अपने शिष्यों को 11 गणधरों में विभाजित किन्होंने किया था.? 

उत्तर - अपने शिष्यों को 11 गणधरों में महावीर स्वामी ने विभाजित किया था।

-------------------------------------------------

प्रश्न- भारत की पहली भू-तापीय विधुत परियोजना कहाँ स्थापित की जाएगी.?

उत्तर - भारत की पहली भू-तापीय विधुत परियोजना लद्दाख के पूगा गांव में स्थापित की जाएगी।

-------------------------------------------------

प्रश्न - इनमें से किस ग्रह का का कोई उपग्रह नहीं है.?

उत्तर - बुध और शुक्र के कोई उपग्रह नहीं है।

____________________________________________

प्रश्न - मानव शरीर का तापक्रम कौन नियंत्रित करता है.?

उत्तर - हाइपो थैलेमस
● मानव शरीर का तापक्रम साधारणतः 98.6°F होता है। मानव शरीर के तापक्रम के स्थिर बने रहने का कारण शरीर मे तापक्रम नियंत्रण की एक यांत्रिक जैविक प्रणाली का कार्य करना है।
● मस्तिष्क का हाइपोथैलेमस भाग इस प्रक्रिया का नियंता होता है।

___________________________________________

प्रश्न - हाल ही में इनमे से किसने अपनी ऑनलाइन बस बुकिंग की सुविधा की शुरुआत की है.?

उत्तर - IRCTC ने
● IRCTC इन सेवा को मार्च 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
● IRCTC ने इसके लिए 50000 से अधिक राज्य सड़क परिवहन के साथ साथ निजी बस संचालकों से समझौता किया है।

___________________________________________

प्रश्न - महात्मा पुरुस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया है.?

उत्तर - महात्मा पुरुस्कार 2020 से नवीन जिंदल को सम्मानित किया गया है!
● नवीन जिंदल , जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।
● महात्मा पुरुस्कार की स्थापना अमित सचदेवा द्वारा किया गया है।

-----------------------------------------------

प्रश्न - कालिदास द्वारा रचित पुस्तक अभिज्ञान शाकुन्तलम में शकुंतला के पुत्र का नाम क्या था.?

उत्तर - शकुंतला के पुत्र का नाम भरत था। इसके नाम पर ही हिंदुस्तान का नाम भारत पड़ा है।

__________________________________________

प्रश्न - रॉकेट का अविष्कार किसने किया है.?

उत्तर - रॉकेट का अविष्कार रॉबर्ट गोडार्ड ने किया है।
16 मार्च 1926 को अमरीकी प्रोफेसर और वैज्ञानिक रॉबर्ट हचिंग्स गोडार्ड द्वारा बनाया गया था।
_________________________________________

प्रश्न - भारतीय तटरक्षक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है.?

उत्तर - भारतीय तटरक्षक दिवस 1 फरवरी को मनाया जाता है।
● अंतरिम भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना 1 फरवरी 1977 को समुद्री माल तस्करी को रोकने के लिए की गई थी, जो कि भारत की घरेलू अर्थव्यवस्था में बाधा बन रही थी।

___________________________________________

प्रश्न - हड़प्पा किस नदी के तट पर अवस्थित है.? 

उत्तर - हड़प्पा रावी नदी के तट पर अवस्थित है।
• यह पंजाब प्रांत , पाकिस्तान में है। जो कि रावी नदी के पुराने तट पर स्थित है। 

_______________________________________

प्रश्न - काली बंगा कहाँ स्थित है.?

उत्तर - काली बंगा राजस्थान में स्थित है।
◆ काली बंगा सिंधु घाटी सभ्यता का एक अहम हिस्सा था।
◆ यह राजस्थान के वर्त्तमान हनुमानगढ़ जिले में अवस्थित है।
◆ इसकी खोज लुइगी पियो टेसिटोरी ने की थी।

___________________________________________

प्रश्न - जनवरी 2021 में नई दिल्ली में गणतंत्र परेड 2021 के प्रतिभागियों को पुरस्कार किन्होंने दिया.?

उत्तर - किरण रिजीजू
• युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने 28 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस मे सामिल सभी प्रतिभगियों को पुरस्कृत किया है।
• 
32 झांकियो में उत्तर प्रदेश के झांकी को सर्वश्रे्ठ झांकी घोषित किया गया है।

___________________________________________
प्रश्न - BCCC के नए अध्यक्ष के रूप में किसे हाल ही में नियुक्त किया गया है.?

उत्तर - BCCC के नए अध्यक्ष के रूप में जस्टिस गीता मित्तल को नियुक्त किया गया है।
• IBF ने गीता मित्तल को BCCC के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। 
• गीता मित्तल , विक्रमजीत सेन का स्थान लेंगी।

----------------------------------------------------+

प्रश्न - गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलेट कौन है.?

उत्तर - गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलेट भावना कांत है।

__________________________________________

प्रश्न - बिहार में कोरोना वायरस का पहला टिका किसे दिया गया.? 🤔

उत्तर - राम बाबू को बिहार में कोरोना वायरस का सबसे पहला टिका लगाया गया है। ये इंद्रा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के सफाई कर्मी हैं। इन्हें टिका लगाने वाले डॉक्टर का नाम विकाश चंद्रा है। ये टिका इन्हें 16-01-2021 को लगया गया।

========================================

प्रश्न - "राइट अंडर आवर नोज" पुस्तक के लेखक कौन है.?

उत्तर - राइट अंडर आवर नोज" पुस्तक के लेखक आर. गिरिधरण है, और ये इनकी पहली पुस्तक है।

_______________________________________________
प्रश्न - लियोन मेंडोका का संबंध किस खेल से है.? 

उत्तर - लियोन मेंडोका का संबंध शतरंज के खेल से है।

उत्तर विस्तार से - लियोन मेंडोका इटली में वेग्रनी कप में तीसरा और अंतिम मानदंड जीतकर भारत के 67वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बनें है।

• 14 साल मे उपलब्धि हासिल करने वाले ये गोवा के दूसरे ग्रैंडमास्टर है।

__________________________________________

प्रश्न - 16 वां भारत यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन मई 2021 में किस देश में आयोजित किया जाएगा.?

उत्तर - पुर्तगाल

उत्तर विस्तार से - मई 2021 में 16 वें भारत यूरोपीय संघ का लीडर्स समिट आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
• शिखर सम्मेलन के दौरान भारत युरोपिया संघ मुक्त व्यापार समझौते पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा इसके लिए दोनों पक्ष उत्सुक है।

----------------------------------------------------------

प्रश्न- 2022 में कौन सा देश एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.?

उत्तर- पाकिस्तान

_________________________________________________

प्रश्न- हाल ही में संगीत कला केंद्र पुरुष्कारों में आदित्य विक्रम बिड़ला कलाशिखर पुरुस्कार किसे मिला है.?

उत्तर- नसुरीद्दीन शाह को

उत्तर विस्तार से-

◆ आदित्य विक्रम बिरला कलशिकार पुरुस्कार और कला किरण पुरुस्कार 1996 में स्थापित किए गए थे।

◆ दो उभरते सितारों नील चौधरी और इरावती कार्णिक को आदित्य विक्रम बिड़ला कलाकिरण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

◆ संगीत कला केंद्र पुरुस्कारों में वयोवृद्ध अभिनेता नसुरीद्दीन शाह को आदित्य विक्रम बिड़ला क्लाशिखर पुरुस्कार प्राप्त हुआ है।

_________________________________________________

प्रश्न - राष्ट्रीय मिर्गी दिवस कब मनाया जाता है..?

उत्तर- 17 नवंबर को

उत्तर विस्तार से -
◆ राष्ट्रीय मिर्गी दिवस हर वर्ष 17 नवंबर को मनाया जाता है।

◆ मिर्गी एक पुराना मस्तिष्क विकार है जिसके परिणामस्वरूप बार बार दौरे या फिट आते हैं।

◆ न्यूरॉन्स या मस्तिष्क कोशिकाओं में अचानक, अत्यधिक विधुत निर्वहन के कारण दौरे पड़ते हैं।

----------------------------------------------------

प्रश्न- विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है..?

उत्तर- 19 नवंबर

उत्तर विस्तार से -
◆ विश्व शौचालय दिवस हर वर्ष 19 नवंबर को मनाया जाता है।

◆ विश्व शौचालय दिवस 2020 का विषय स्थाई स्वक्षता आए जलवायु परिवर्तन है।

◆ सुरक्षित और स्वक्ष शौचालय कई प्रकार के बीमारियों से लोगो की रक्षा करने में सक्षम है।

________________________________________________

प्रश्न- हाल ही में हैदराबाद विश्वविद्यालय में सुविधाएं केंद्र का उद्घाटन किसने किया.?

उत्तर- ऐम बंकैया नायडू

उत्तर विस्तार से-

भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम बंकैया नायडू ने 16 नवम्बर 2020 को हैदराबाद विश्वविद्यालय में सुविधाएं केंद्र का उद्घाटन किया है।
____________________________________________________

प्रश्न- 2020 में किस तिथि को आयुर्वेद दिवस मनाया गया.?

उत्तर- 13 नवंबर

उत्तर विस्तार से -
◆ धनवंतरी जयंती के दिन 2016 से हर वर्ष आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है।
____________________________________________________

प्रश्न- किस दिन को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है.?

उत्तर- 16 नवंबर

उत्तर विस्तार से -

राष्ट्रीय प्रेस परिषद की संस्था को मनाने के लिए हर वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है।

भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना 16 नवंबर 1966 को की गई थी।

जस्टिस चन्द्र मौली कुमार प्रसाद भारतीय प्रेस परिषद के वर्तमान अध्यक्ष हैं।
____________________________________________________
प्रश्न - 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2021 की मेजबानी कौन सा देश करेगा.?

उत्तर- भारत 

उत्तर विस्तार से -
◆ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने 17 नवंबर 2020 को 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

◆ भारत 2021 मे 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

◆ भारत 2021 मे 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा जो कि इसके स्थापना के बाद से 2012 और 2016 के बाद भारत का तीसरा राष्ट्रपति अध्यक्षपद होगा।

#Question_Pro "Question Pro"

Post Top Ad