फिटर शॉप : TOP 45 MCQs |Technical Trade | ALP | Apprentice | Ordinance | ITI Fitter Trade Question - StudyWithAMC : ITI, Apprentice, Technical Trade, Govt Jobs

Post Top Ad

गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

फिटर शॉप : TOP 45 MCQs |Technical Trade | ALP | Apprentice | Ordinance | ITI Fitter Trade Question

 फिटर शॉप : TOP 45 MCQs |Technical Trade | ALP | Apprentice | Ordinance | ITI Fitter Trade Question


ITI Fitter Trade Top 45 Question Answer PDF In Hindi ITI Fitter Trade Question

फिटर शॉप : TOP 45 MCQs |Technical Trade | ALP | Apprentice | Ordinance | ITI Fitter Trade Question iti fitter question

                                             ITI Fitter Trade Top 45 Question Answer PDF In Hindi
www.amcallinone.com
(1) निम्न में से कौन सा तत्व है जिसकी उपस्थिति से आग जलती है--
(a) ईंधन (b) ताप
(c) ऑक्सीजन (d) उपरोक्त सभी

(2) तेल से लगी आग को बुझाने के लिए किस अग्निशामक का प्रयोग करते हैं.?
(a) फोम फायर एक्स्टींग्यूशर (b) पानी
(c) सोडा एसिड एक्स्टींग्यूशर (d) ये सभी

(3) बिजली से लगी आग को बुझाने के लिए किस चीज का प्रयोग किया जाता है.?
(a) रेत मिट्टी (b) पानी
(c) सी.टी.सी. फायर एक्स्टींग्यूशर (d) ये सभी

(4) किसके बिना मशीन को नहीं चलाना चाहिए.?
(a) बिजली (b) रोशनी
(c) पूरी जानकारी (d) तेल

(5) मशीन पर कार्य के दौरान किस प्रकार के वस्त्रों को नहीं पहनना चाहिए.?
(a) टाइट (b) ढीले
(c) रेशमी (d) सूती

(6) मशीन के घूमने वाले भागों पर सदैव क्या लगा होना चाहिए.?
(a) तेल (b) ग्रीस
(c) औजार (d) गार्ड

(7) कार्य के दौरान आँखों की सुरक्षा के लिए सदैव किसका प्रयोग करना चाहिए.?
(a) चश्मे का (b) रोशनी का
(c) पानी का (d) किसी का नहीं

(8) भारी कार्यों को करते समय सिर पर क्या पहनना चाहिए.?
(a) केप (b) कपड़ा लपेटना चाहिए
(c) हैलमेट (d) कुछ नहीं

(9) बिजली चले जाने पर सर्वप्रथम किसको बंद करना चाहिए.?
(a) मशीन को (b) कार्य को
(c) कार्यशाला को (d) कुछ नहीं

(10) चेतावनी चिन्हों का आकार कैसा होता है.?
(a) गोल (b) चौरस
(c) त्रिभुजाकार (d) लम्बा

(11) निषेधात्मक चिन्ह का कैसा रंग होता है.?
(a) पीला (b) लाल
(c) सफेद (d) काला

(12) ज्वलनशील पदार्थों के जलने को क्या कहते हैं.?
(a) आग लगना (b) भुनना
(c) खराब होना (d) कुछ नहीं

(13) ठोस द्रव को जब गर्म करते हैं तो वह वाष्प उत्पन्न करते है जिसके परिणामस्वरूप क्या होता है.?
(a) पिघलता है (b) उड़ने लगता है
(c) आग लगती है (d) बहने लगता है

ITI Fitter Trade Top 45 Question Answer PDF In Hindi

(14) ईंधन और ताप व जिसके कारण आग जलती है.?
(a) पानी (b) हवा
(c) तेल (d) ऑक्सीजन

(15) बिजली की लगी आग को क्या कहते हैं.?
(a) क्लास D (b) क्लास C
(c) क्लास A (d) क्लास B

(16) गैस से लगी आग को क्या कहते हैं.?
(a) ऑयल फायर (b) फोम फायर
(c) कार्बोनेशियस फायर (d) गैस फायर

(17) डॉक्टर के आने से पहले घायल को दी गई सहायता को क्या कहते हैं.?
(a) प्राथमिक चिकित्सा (b) चिकित्सा
(c) ध्यान देना (d) कुछ नहीं

ITI Fitter Trade Top 45 Question Answer PDF In Hindi

(18) अगर घायल व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो तो क्या नहीं करना चाहिए.?
(a) पानी नहीं दें (b) दवाई न दें
(c) बातें न करें (d) भीड़ न करें

(19) बिजली से चिपके व्यक्ति को छुड़ाने के लिए क्या करना चाहिए.?
(a) किसी को बुलाएं (b) खींचे
(c) स्विच ऑफ करें (d) लकड़ी के डंडे का प्रयोग

(20) मशीन को बंद करने के बाद कभी भी मशीन को किस की मदद से नहीं रोकना चाहिए.?
(a) डंडे से (b) औजार से
(c) हाथ से (d) झटके से

(21) कार्य के दौरान पैरों में कौन से सुरक्षा कवच को पहनना चाहिए.?
(a) सुरक्षा जूते (b) रबड़ के चप्पल
(c) मोटे जूते (d) कुछ नहीं

(22) अगर आँख में कुछ गिर जाए तो क्या नहीं करना चाहिए.?
(a) पानी से न धोएं (b) दवाई का प्रयोग न करें
(c) आंख को बंद न करें (d) मलना नहीं चाहिए

ITI Fitter Trade Top 45 Question Answer PDF In Hindi

(23) मशीन पर पड़े बुरादे को साफ करने के लिए किसका प्रयोग होना चाहिए.?
(a) कपड़े का (b) पानी का
(c) हाथ से (d) क्लीनिंग ब्रश का

(24) मशीन पर कार्य के दौरान किस पर ध्यान देना चाहिए.?
(a) कार्य पर (b) मशीन पर
(c) किसी औजार पर (d) अन्य पर

(25) 5S सिस्टम का लाभ क्या है.?
(a) स्वच्छता बढ़ाना (b) उत्पादकता बढ़ाना
(c) उत्पादन दर बढ़ाना (d) उत्पादन दर बनाए रखना

ITI Fitter Trade Top 45 Question Answer PDF In Hindi

(26) फस्ट एड बॉक्स समुचित ढ़ंग से सज्जित होना चाहिए और इसे रखना चाहिए--
(a) महत्वपूर्ण स्थान पर (b) मशीनिंग क्षेत्र में
(c) आसानी से अभिगमन स्थान में (d) सही स्थिति में

(27) किस प्रकार के अग्निशामक में फोम , वाटर और ड्राई केमिकल प्रयुक्त होते हैं.?
(a) क्लास B (b) क्लास C
(c) क्लास A (d) क्लास D

(28) जब करंट बहुत निचले स्तर पर होता है तो इलैक्ट्रिक शॉक का व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा.?
(a) वह अपना संतुलन खो देगा और गिरेगा (b) संपर्क स्थान पर मामूली जलन
(c) अपना होश खो देगा (d) त्वचा पर ज्यादा जलन होगी

ITI Fitter Trade Top 45 Question Answer PDF In Hindi

(29) एक ज्वलित विधुत तार के लिए निम्न में कौन सा अग्निशमन उचित एजेंट है.?
(a) जल (b) कार्बन डाई ऑक्साइड
(c) कार्बन टेट्राक्लोराइड (d) झाग

(30) आपको निजी सुरक्षा उपकरण प्रदान करने के लिए कौन उत्तरदायी है.?
(a) आपका मालिक (b) आपका सुपरवाइजर
(c) आपका सहकर्मी (d) आप स्वयं

ITI Fitter Trade Top 45 Question Answer PDF In Hindi

(31) साधारण मापी औजार किस धातु के बनते हैं.?
(a) लोहे के (b) स्टील के
(c) एल्युमिनियम के (d) हाई कार्बन स्टील के

ITI Fitter Trade Top 45 Question Answer PDF In Hindi

(32) गम् धातु को मापने के लिए किसका प्रयोग प्रयोग होता है.?
(a) कैलीपर (b) माइक्रोमीटर
(c) श्रिंक रूल (d) कोई नहीं

(33) कौनसे कैलीपर की की एक टांग मुड़ी होती है.?
(a) वर्नियर की (b) माइक्रोमीटर की
(c) इनसाइड कैलीपर की (d) जैनीकैलीपर की

ITI Fitter Trade Top 45 Question Answer PDF In Hindi

(34) कौन से औजार अप्रत्यक्ष मापी औजार अप्रत्यक्ष मापी औजार होते हैं.?
(a) वर्नियर (b) माइक्रोमीटर
(c) कैलीपर्स (d) गेज

(35) कल पुर्जे बनाने से पहले कच्चे माल के अनुसार निशान लगाने की क्रिया को क्या कहते हैं.?
(a) मार्किंग (b) स्टेम्प
(c) छिद्र (d) कोई नहीं

ITI Fitter Trade Top 45 Question Answer PDF In Hindi

(36) मार्किंग के लिए रेखा, बिन्दु या सतह का आकार माना जाता है उसे क्या कहते हैं.?
(a) प्वाइंट डेटम (b) लाईन डेटम
(c) डेट्म (d) वृत्त डेटम

(37) मार्किंग टेबल किससे बनी होती है.?
(a) स्टील से (b) एल्यूमीनियम से
(c) लकड़ी से (d) कास्ट आयरन से

(38) किससे बने हैमर को मैलेट कहा जाता है.?
(a) लोहे से (b) स्टील से
(c) प्लास्टिक से (d) लकड़ी से

(39) हथौड़े का साइज किस प्रकार लिया जाता है.?
(a) लम्बाई से (b) चौड़ाई से
(c) वजन से (d) भार और बॉडी के आकार से

ITI Fitter Trade Top 45 Question Answer PDF In Hindi

(40) मध्य पंच के बिंदु कोण होते हैं--
(a) 30° (b) 60°
(c) 90° (d) 120°

(41) हथौड़े का स्ट्रॉइकिंग हिस्सा कहलाता है--
(a) आँख (b) पीन
(c) हैंडल (d) चीक

(42) कौन सबसे अधिक सुनिश्चित है.?
(a) तराजू (b) माइक्रोमीटर
(c) दोनों (d) कोई नहीं

ITI Fitter Trade Top 45 Question Answer PDF In Hindi

(43) रिवेटिंग के लिए कौन सा हथौड़ा उपयोग किया जाता है.?
(a) घन हथौड़ा (b) बॉल पीन हथौड़ा
(c) मैलेट हैमर (d) प्लास्टिक हैमर

(44) मशीन चलाने वाले और आसपास दूसरे लोगों की सुरक्षा के लिए मशीन गार्ड फिट होना चाहिए--
(a) रनिंग चिप प्वाइंट में (b) फ्लाइंग चिप और स्पार्क से
(c) घूमने वाले पार्ट से (d) इन सभी में

(45) जिस सबसे निम्न परिमाण को किसी मापक यंत्र द्वारा सही-सही मापा जा सकता है, उसे क्या कहते हैं.?
(a) लीस्ट काउंट (b) स्मॉल काउंट
(c) पैरालैक्स काउंट (d) डिवाइस काउंट

ITI Fitter Trade Top 45 Question Answer PDF In Hindi

[embed]https://youtu.be/hjVQMeY5LCI[/embed]
Download PDF Click Here
Free Mock Test Click Here
Fitter Trade 100 MCQs PDF Click Here

Post Top Ad