Engineering Drawing: आरेखण उपकरण एवं सहायक युक्तियॉं | इंजीनियरिंग ड्राइंग से पूछे गए प्रश्न उत्तर | Engineering Drawing Book pdf in hindi - StudyWithAMC : ITI, Apprentice, Technical Trade, Govt Jobs

Post Top Ad

गुरुवार, 7 मई 2020

Engineering Drawing: आरेखण उपकरण एवं सहायक युक्तियॉं | इंजीनियरिंग ड्राइंग से पूछे गए प्रश्न उत्तर | Engineering Drawing Book pdf in hindi

आरेखन उपकरण एवं सहायक युक्तियॉ ( Drawing Instruments & Accessories ) इंजीनियरिंग ड्राइंग के नोट हिंदी में | Engineering Drawing Book | Engineering Drawing Pdf...

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप.? दोस्तो मेरा नाम है अभिजीत मिश्रा और मैं आज आप लोगों को बताने वाला हूँ इंजीनियरिंग ड्राइंग  ( Engineering Drawing ) के बारे में। दोस्तों आखिर इंजीनियरिंग ड्राइंग  ( Engineering Drawing ) है क्या इसके बारे में मैंने पीछेल पोस्ट में बताया था जो कि आप यहाँ से पढ़ सकते हैं -

दोस्तों इस पोस्ट में हमलोग ये सब कवर करने वाले हैं-
  1. Engineering Drawing kya hai
  2. Engineering Drawing book
  3. Engineering Drawing PDF
  4. Engineering Drawing में क्या क्या उपकरण चाहिए
  5. और भी बहुत कुछ।


तो हमलोगो जानते हैं कि इंजीनियरिंग ड्राइंग  ( Engineering Drawing ) की आवश्यकता हमें हर तरह के काम मे पड़ती है, जब आप ITI , Polytechnic करतें हैं तो वहाँ भी आपको इंजीनियरिंग ड्राइंग  ( Engineering Drawing ) के बारे में पढ़ाया जाता है। हर तरह के काम मे जैसे Railway Driver ( ALP ) JE , ISRO  और भी अन्य चीजों में ।

इंजीनियरिंग ड्राइंग  ( Engineering Drawing ) क्या है.? 
What is Engineering Drawing ? Engineering Drawing Kya Hai .?

दोस्तों संक्षेप में बताऊँ तो Engineering Drawing यानी किसी भी चीज़ को बनाने से पहले उस चीज़ का नक्शा तैयार किया जाता है, जिस आधार पर किसी भी कार्य को पूरा किया जाता है उसे इंजीनियरिंग ड्राइंग  ( Engineering Drawing ) कहते हैं।

बेहतर जानकारी के लिए इसे भी पढ़ें- 

किसी वस्तु के वास्तविक रचना प्राप्त करने के लिए पहले इसे कागज पर काल्पनिक चित्र के रूप में बनाया जाता है।

विचार अभिव्यक्ति के माध्यम-
◆ मौखिक रूप में
◆ लिखित रूप में
◆ चिन्ह/संकेत रूप में
◆ चित्र रूप में


दोस्तों ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्ड (BIS) - IOS ( जेनेवा ) द्वारा इंजीनियरिंग ड्राइंग  ( Engineering Drawing ) से संबन्धित कई सिद्धान्तों को दिया गया है। इन्हीं के अनुसार हमारे देश में ड्राइंग के महत्वपूर्ण सिद्धांत दिए गए ।
जैसे - IS : 696 - 1972 को IS : 10714 - 1983 में परिवर्तन)
BIS को ISI भी कहा जाता है।

ISI ka full form kya hota hai ?
ISI का फूल फॉर्म Indian standard Institution होता है।
इसके द्वारा ड्राइंग शीट साइज , ड्राइंग बोर्ड साइज , रेखा व प्रकार , डायमेंशनिंग आदि के सिद्धांत दिए गए है।
आरेखन में प्रयुक्त उपकरण एवं सहायक युक्तियाँ:-
1. ड्राइंग बॉक्स
2. ड्राइंग बोर्ड

3. टी स्क्वायर


4. सेट स्क्वायर
5. मिनी ड्रॉफ्टर
6. चांदा (प्रोटेक्टर)
7. मापनी स्केल
8. परकार
9. फ्रेंच कर्व
10. रोल एंड ड्रॉ
11. वृत्त मास्टर
12. पेंसिल
13. ड्राइंग शीट

दोस्तों अब विभिन्न परीक्षाओं में पुछे गए इंजीनियरिंग ड्राइंग  ( Engineering Drawing ) के प्रश्नों को देख लेते हैं--

(1) एक ड्राइंग शीट को बाइंडिंग व फाईलिंग करने के लिए शीट के बाईं तरफ छोड़ा गया क्षेत्र किस लाईन द्वारा दिया जाता है.?
(a) मार्जिन लाईन (b) बार्डर लाइन
(c) फ्रेम (d) अनुस्थापन चिन्ह

(2) ड्राइंग शीट में मार्जिन लाइन का प्रिन्ट होता है.?
(a) अपरिष्कृत साईज (b) परिष्कृत साईज
(c) दोनों (d) कोई नहीं

(3) तकनीकी ड्राइंग्स के लिए सामान्यतः किस तरह के कागज का प्रयोग किया जाता है.?
(a) कार्टिज पेपर (b) ट्रेसिंग पेपर
(c) उपयुक्त दोनों (d) कोई नहीं

(4) इंजीनियर/ड्राफ्टमैन अपने विचारों को कारीगरों तक पहुँचाने के लिए किन माध्यमों को अपनाता है.?
(a) मौखिक रूप से (b) लिखित रूप से
(c) चिन्ह या संकेत या चित्र रूप से (d) उपयुक्त सभी

(5) B.I.S से आप क्या समझते हैं.?
(a) ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्ड (b) ब्यूरो ऑफ इण्डियन सिस्टम
(c) ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टूमेन्ट (d) कोई नहीं

(6) शीर्षक ब्लॉक में क्या दर्शाया जाता है.?
(a) कम्पनी का नाम (b) ड्राइंग का शीर्षक
(c) ड्राइंग का पैमाना (d) उपरोक्त सभी

(7) एक इंजीनियरिंग ड्राइंग विभिन्न प्रकार की जानकारी देती है, उसमें सबसे महत्वपूर्ण जानकारी क्या होती है.?
(a) लम्बाई (b) चौड़ाई
(c) ऊँचाई (d) आकार

(8) गतिविधियों के रूप में इंजीनियरिंग ड्रॉइंग किस रूप में उतपत्ति करता है.?
(a) अभिलेख (b) प्रकार
(c) उत्पाद (d) कोई नहीं

(9) इंजीनियरिंग ड्रॉइंग में विचारों की अभिव्यक्ति किस रूप में ली जा सकती है.?
(a) मौखिक (b) लिखित
(c) सांकेतिक (d) ये सभी

(10) गुणवत्तापूर्ण ड्रॉइंग शीट का प्रयोग निम्न में से किसको ध्यान में रखकर किया जाता है.?
(a) साफ सुथरी ड्रॉइंग (b) पेन्सिल की स्याही प्रकृतिक हो
(c) दोनों (d) कोई नहीं

(11) उस उपकरण का नाम क्या है? जिसे छोटी दूरियों की मार्किंग व विभाजन में प्रयुक्त करते हैं.?
(a) छोटी कम्पास (b) बड़ी कम्पास
(c) चाँदा (d) इंकिंग पेन

(12) एक कलाई घड़ी के संघटक को चित्रित करने हेतु किस प्रकार के पैमाने का प्रयोग करते हैं.?
(a) संपूर्ण आकार वाला पैमाना (b) वृहद पैमाना
(c) लघु पैमाना (d) कोई नहीं

(13) किसी भी प्रकृति के निष्कोण वक्रो को बनाने हेतु प्रयुक्त ड्राफ्टिंग उपकरण है.?
(a) सांचा (b) इरेसर शिल्ड
(c) फ्रेन्च वक्र (d) लघु ड्राफ्टर

(14) समान्तर रेखाओं का आरेखण किसकी मदद से किया जा सकता है.?
(a) T-वर्ग (b) लघु मानचित्रक
(c) set-वर्ग का जोड़ (d) ये सभी

(15) मापनी 1 : 2 से आप क्या समझते हैं.?
(a) फुल साइज (b) इनलार्जिंग साइज
(c) रिड्यूसिंग साइज (d) कोई नहीं

(16) घड़ी के पुर्जों की ड्राइंग बनाने के लिए आप किस मापनी का प्रयोग करेंगे.?
(a) फुल साइज मापनी (b) इनलॉर्जिंग साइज मापनी
(c) रिड्यूसिंग साइज मापनी (d) सभी

(17) मापनी 1 : 1 से किन किन वस्तुओं की ड्रॉइंग बनायी जा सकती है.?
(a) बड़ी माप की वस्तुओं (b) मध्यम माप की वस्तुओं
(c) छोटी माप की वस्तुओं (d) a & b दोनों

(18) शीर्षक खण्ड ड्रॉइंग शीट पर कहाँ बनाया जाता है.?
(a) नीचे बायीं तरफ (b) ऊपर बायीं तरफ
(c) ऊपर दायीं तरफ (d) नीचे दायीं तरफ

(19) मुक्त हस्त चित्रण में उपयोग किया जाता है--
(a) मिनी ड्राफ्टर (b) मापनी
(c) चाँदा (d) कोई नहीं

(20) एक ड्रॉइंग शीट का परिष्कृत आकार किस लाईन द्वारा दिया जाता है.?
(a) बार्डर (b) बार्डर लाईन
(c) मार्जिन लाईन (d) फ्रेम

(21) समान त्रिकोण के सिद्धांतों पर निम्न पैमाने का नाम बताइए--
(a) विस्तरित पैमाना (b) सादा पैमाना
(c) घटा पैमाना (d) विकर्ण पैमाना

(22) भारतीय मानक संस्थान के अनुसार इंजीनियरिंग स्केल का प्रकार है--
(a) फुल स्केल (b) निम्न स्केल
(c) उच्च स्केल (d) उपरोक्त सभी

(23) ड्राइंग में बहुउद्देशीय ड्रॉइंग मशीन का क्या नाम है.?
(a) ट्राई स्कैपर (b) कम्पास
(c) ड्राफ्टिंग मशीन (d) इन्स्टूमेंट बॉक्स

(24) किस ड्रॉइंग शीट की सतह का क्षेत्रफल एक वर्ग मीटर होती है.?
(a) A0 (b) A2
(c) A3 (d) A4

(25) मापनी 2 : 1 किस प्रकार की मापनी है.?
(a) पूर्ण माप मापनी (b) लघुकारक मापनी
(c) वृद्धि कारक मापनी (d) कोई नहीं

Post Top Ad