Basic Safety Rules for Hand Tools, Technical Trade Safety and Hand Tools in Hindi Fitter Electrician and others Trade - StudyWithAMC : ITI, Apprentice, Technical Trade, Govt Jobs

Post Top Ad

बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

Basic Safety Rules for Hand Tools, Technical Trade Safety and Hand Tools in Hindi Fitter Electrician and others Trade

Basic Safety Rules for Hand Tools, Basic Safety Rules for Hand Tools, Technical Trade Safety and Hand Tools in Hindi Fitter Electrician and others Trade...


हेलो दोस्तों कैसे है आपलोग आज मै आपलोगों को फिटर ट्रेड ( Fitter Trade )और अन्य ट्रेड के लिए बहुत ही उपयोगी सेफ्टी एंड हैंड टूल्स (Safety and Hand Tools) के बारे में बताने जा रहे हैं तो आपलोग पुरे ब्लॉग को अवश्य पढ़ें हमे उम्मीद है को आपको आज के ये ब्लॉग बहुत ही अच्छे लगेंगे दोस्तों मेरा नाम अभिजीत मिश्रा है और आप जानते है की मै हमेसा आपके लिए कुछ न कुछ नया नया लाते रहता हूँ पढ़ाई से सम्बंधित तो चलिए करते है आज के इस टॉपिक को शुरू
दोस्तों चाहे आपने कोई भी  ट्रेड लिया हो पर आपको सेफ्टी एंड टूल्स की जानकारी होनी चाहिए तभी आप किसी भी कार्य को कर पाएंगे बिना सेफ्टी के यदि आप किसी टूल्स का इस्तमाल करते हैं तो आपको भारी जोखिम उठाना पर सकता है इस लिए किसी भी कार्य को करने के लिए आपको उस टूल्स के इस्तमाल के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है

क्या है सुरक्षा और सबधानियाँ ..?

(1) श्रमिक की लापरबाही



(2) श्रमिक की अज्ञानता

(3) श्रमिक का कार्य में अधिक आत्मविश्वास

(4) श्रमिक का कार्य में अरुचि

(5) मशीन की ख़राब दशा

(6) श्रमिक द्वारा कार्य करने की ठीक विधि ना अपनाना

(7) श्रमिक की मानसिक दशा ठीक ना होना

(8) मशीन के गतिशील पुर्जों पर गार्ड का प्रयोग न करना

(9) वर्कशॉप में बिजली और लाइट की व्यवस्था ठीक न होना

(10) श्रमिकों में अनुशासन की कमी होना

ये सभी कारण हो सकते है काम करते समय दुर्घटनाएं होने की चलिए अब जानते है सामान्य सुरक्षा नियम के बारे में

(1) श्रमिक को अपने कार्य के लिए पूर्ण जानकारी लेनी चाहिए यदि कोई संदेह हो जिसकी जानकारी ना हो तो वरिष्ठ अधिकारी से पूछना चाहिए .

(2) अपने कार्य स्थल को साफ़ रखना चाहिए.

(3) कार्य करते समय प्रत्येक श्रमिक को वर्कशॉप की चुस्त फिटिंग बाली पोषक पहननी चाहिए

(4) कार्य करते समय कमीज की लम्बी आस्तीनों को ऊपर चढ़ा लेना चाहिए

(5) कार्य करते समय श्रमिक को अंगूठी , घड़ी मफलर और टाई आदि नहीं पहननी चाहिए

और भी बहुत तरके है जिसके द्वारा आप कार्य करते समय सावधानियां बरत के खुद को सुरक्षित रख सकते है तो आज के इस पोस्ट में इतना ही फिर अगले पोस्ट में हमलोग जानेंगे टूल्स के बारे में अगले पोस्ट की जानकारी के लिए इस ब्लॉग को फॉलो जरूर कर ले ताकि नए पोस्ट की जानकारी आपको मिलते रहे धन्यावाद आपका दिन शुभ हो


Post Top Ad