Basic Science | Engineering Drawing For ALP CBT 2 / RRB ALP CBT-2 Engineering Drawing | MCQs | MCQs - StudyWithAMC : ITI, Apprentice, Technical Trade, Govt Jobs

Post Top Ad

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

Basic Science | Engineering Drawing For ALP CBT 2 / RRB ALP CBT-2 Engineering Drawing | MCQs | MCQs


Basic Science | Engineering Drawing For ALP CBT 2 / RRB ALP CBT-2 Engineering Drawing | MCQs  | MCQs


(1) किसी बिन्दु पर विधुत क्षेत्र की प्रबलता--
(a) उस बिंदु पर विभव प्रवणता के बराबर होती है
(b) उस बिन्दु पर विभव के बराबर होती है
(c) उस बिन्दु पर विभवांतर के बराबर होती है
(d) उस बिन्दु पर किये गए कार्य के बराबर होती है

Electric field intensity at any point is equal to:
(a) Potential gradient at that point 
(b) Potenial at that point
(c) Potential difference at that point 
(d) Work done at that point

(2) निम्न में से कौन ओह्म के नियम का पालन करता है--
(a) मेटल रेक्टिफायर         (b) कॉपर इलेक्ट्रोड
(c) क्रिस्टल डिटेक्टर          (d) आर्क लैंप

Ohm's Law is followed by:
(a) Metal rectifire        (b) Copper electroed
(c) Crystal detecor       (d) Arc lamp

(3) कंडक्टर के किस निम्नलिखित, गुणधर्म के कारण विधुत वहन होता है--
(a) प्रतिष्टम्भ                (b) प्रेरक
(c) चालकता                (d) प्रतिरोध
Due to which of the following properties of a conductor, does it pass current.?
(a) Reluctance            (b) Inductance
(c) Conductance         (d) Resistance

(4) दो आवेशों के बीच लगने वाले बल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है.?
(a) असमान आवेश एक दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं।
(b) समान आवेश एक दूसरे को आकर्षित करते हैं।
(c) दो असमान आवेशों के मध्य कोई बल नहीं होता है।
(d) दो समान आवेशों के बीच एक प्रतिकर्षित बल मौजूद होता है।

Which of the folowing statements about the force between two charges is true.?
(a) Unlike charge repel each other
(b) Like charges attract each other
(c) No force exists between two unlike charges
(d) A force of repulsion exists between two like



(5) इलेक्ट्रॉन्स नाभिक के चारों ओर बहुत तेजी से घुमते हैं। अपकेंद्री बल के विरुद्ध किस प्रकार का बल लगता है, जो इलेक्ट्रॉन्स को उनकी कक्षा में बनाए रखता है.?
(a) आकर्षण का स्थिर वैधुत बल 
(b) आकर्षण का वैधुत चुंबकीय बल
(c) गुरुत्वाकर्षण बल 
(d) आसंजक बल

The electrons revolve around the nucleus with high velocity, Which type of force acts against the centrifugal force and keeps the electrons in their orbits.?
(a) Electrostatic force of attraction 
(b) electromagnetic force of attraction
(c) Gravitational force 
(d) Adhesive force

(6) एक परमाणु और एक आयन में क्या अंतर होता है.?
(a) आयनों में हमेशा एक ही तत्व के परमाणुओं से अधिक द्रव्यमान होता है। (b) आयन उदासीन कण होते हैं जबकी परमाणु में हमेशा धनात्मक आवेश होता है।
(c) आयन हमेशा आवेशित कण होते हैं जबकी परमाणु पूर्ण रूप से उदासीन होते हैं। 
(d) आयन केवल द्रव विलयन में मौजूद रह सकते हैं।

What is the difference between an atom and an ion.?
(a) ions have always larger mass than the atoms 
(b) ions are neutral particles while atoms always carry a positive charge
(c) Ions are always charged particles while the atoms are neutral as a whole 
(d) Ions can only exist in liquid solutions

(7) एक चालक में आवेश मौजूद है.? इस आवेश को हटाने का सबसे उपयुक्त तरीका है--
(a) अन्य आवेश से चालक को पृथक करके 
(b) कंडक्टर को ग्राउंड करके
(c) कंडक्टर के चारों ओर निर्वात उत्पन्न करके 
(d) कोई नहीं

A charge exists on a conductor, The best way to remove this charge is to.........
(a) Isolate the conductor from other charges 
(b) Gorund the conductor
(c) Create vacuum around the conductor 
(d) None

(8) खोखले संचालक गोले के भीतर, विधुत क्षेत्र.......
(a) शून्य होता है 
(b) गैर शून्य स्थिरांक होता है
(c) आवेश के परिमाण के साथ परिवर्तित होता है 
(d) गोले के केंद्र से दूरी के साथ परिवर्तित होता है

Inside a hollow conduction sphere, electric field....
(a) Is zero 
(b) Is a non-zero constant
(c) Changes with the magnitude of the charge given to the conductor 
(d) Changes with distance from the centre of the sphere

(9) दो समान और एकरूप आवेश के मध्य में तीसरा समान और एकरूप आवेश को स्थापित किया जाता है, तो यह तीसरा आवेश कैसा होगा.?
(a) स्थायी साम्यावस्था में 
(b) अस्थाई साम्यावस्था में
(c) साम्यावस्था में नहीं 
(d) दोनों आवेशों को प्रभावित करने के लिए क्षेत्र से बाहर चला जाएगा

 Midway between two equal and similar charges, a third equal aqnd similar charge is placed. Then this third charge will........
(a) Remain in stable equilibrium 
(b) Be in ustable equilibrium
(c) Not be in equilibrium 
(d) Will move out of the field to influence the two charges

(10) एक चालक गोले के भीतर विधुत प्रवाह और क्षेत्र तीव्रता कैसी होती है.?
(a) शून्य 
(b) अधिकतम
(c) एक समान 
(d) न्यूनतम

The electric flux and field intensity inside as conduction sphere is ........
(a) Zero 
(b) maximum
(c) uniform 
(d) minimum

(11) स्थैतिक बिजली किससे उत्पन्न होती है.?
(a) रासायनिक अभिक्रिया से 
(b) घर्षण से
(c) प्रेरण से 
(d) घर्षण और प्रेरण दोनों से

Static electricity is produced by.....
(a) chemical reaction 
(b) friction
(c) induction 
(d) both friction and induction

(12) ओम के नियम का शर्त है कि.....
(a) तापमान स्थिर रहना चाहिए 
(b) तापमान चर होना चाहिए
(c) धारा वोल्टता के समानुपाती होनी चाहिए 
(d) कोई नहीं

The condition in Ohm's law is that.........
(a) the temperature should remain constant 
(b) the temperature should very
(c) current should be proporitional to voltage 
(d) None

(13) ओहम का नियम किसमें लागू होता है.?
(a) अर्धचालक 
(b) निर्वात नलिकाएँ
(c) विधुत अपघट्य 
(d) कोई नहीं

Ohm's law is applicable to.......
(a) Semiconductors 
(b) Vacuum tube
(c) Electrolytes 
(d) None

(14) स्थिर परमाणु का आवेश क्या होगा.?
(a) आवेश रहित
(b) धनात्मक या ऋणात्मक आवेश
(c) ऋणात्मक आवेश 
(d) धनात्मक आवेश

What is the charge of a stable atom.?
(a) uncharged 
(b) charged positive or negative
(c) negatively charged 
(d)positively charged

(15) एक निकाय पर विधुत आवेश होता है किस के कारण--
(a) न्यूट्रॉन की कमी या वृद्धि 
(b) इलेक्ट्रॉन की कमी
(c) इलेक्ट्रॉन की कमी या वृद्धि 
(d) इलेक्ट्रॉन की वृद्धि

Electric charge of a body is a condition due to......
(a) Deficiency or excess of neutrons 
(b) Deficiency of electrons
(c) Deficiency or excess of electrons 
(d) Excess of electrons

(16) दो धारावाही चालकों के मध्य लगने वाले बल को ज्ञात करने वाला नियम कौन सा है.?
(a) जूल का नियम 
(b) लेन्ज का नियम
(c) बायो सेवर्ट नियम 
(d) फैराडे का नियम

The law used to determine the force between two current carrying conductor is.......
(a) Joule's law 
(b) Lenz's law
(c) Bio savart's law 
(d) Faraday's law

(17) स्थैतिक विधुत आवेश के चारों ओर का क्षेत्र क्या होगा.?
(a) वैधुत क्षेत्र 
(b) चुम्बकीय क्षेत्र
(c) अर्ध क्षेत्र 
(d) विधुत रोधी क्षेत्र

What does the region around the stationary electric charge has.?
(a) electric field 
(b) Magnetic field
(c) Semi permeable region 
(d) Insulating field

(18) रेखीय आवेश निम्न से दिया जाता है--
(a) मैक्सवेल समीकरण 
(b) गॉस नियम
(c) फैराडे का नियम 
(d) एम्पियर का नियम

Line charge is given by which o the following...
(a) Maxwell Equations 
(b) Gauss law
(c) Faraday's law 
(d) Ampere's law

(19) विधुत क्षेत्र है--
(a) एक अदिश राशि 
(b) एक सदिश राशि
(c) दोनों 
(d) कोई नहीं

Electric field is a ......
(a) Scalar Quntity 
(b) Vector Quantity
(c) Both 
(d) None

(20) विभवांतर है--
(a) एक अदिश राशि 
(b) एक सदिश राशि
(c) दोनों 
(d) कोई नहीं

Potential Difference is........
(a) A Scalar Quantity 
(b) A Vector Quantity
(c) Both
 (d) None

(21) किसी धारा को दिष्ट धारा तब कहते हैं जब इसका ............. होता हो---
(a) परिमाण, समय के साथ स्थिर 
(b) परिमाण, समय के साथ परिवर्तित
(c) दिशा, समय के साथ परिवर्तित
(d) परिमाण और दिशा, समय के साथ परिवर्तित

A current is said to be direct current when its........
(a) Magnitude remains constant with time 
(b) Magnitude change with time
(c) Direction changes with time 
(d) Magnitude and direction changes with time

(22) एक इलेक्ट्रॉन जब एक लेवेल से दूसरे लेवेल में पारगमन करता है तब--
(a) प्रोटोन को उत्सर्जित या अवशोषित करता है 
(b) फोटोन को उत्सर्जित या अवशोषित करता है
(c) न्यूट्रॉन को उत्सर्जित या अवशोषित करता है
(d) कोई नहीं

While transisting from one level to another level an electron.....
(a) Emits or absorbs proton
 (b) Emits or absorbs photon
(c) Emits or absorb neutron 
(d) None

(23) धारा हमेशा प्रवाहित होती है---
(a) इलेक्ट्रॉन के विपरीत दिशा में
(b) इलेक्ट्रॉन के समान दिशा में
(c) इलेक्ट्रॉन प्रवाह पर निर्भर नहीं
(d) कोई नहीं

Current always flow in direction.......
(a) Opposite to that of electron
 (b) Direction same as of electron
(c) Independent of electron flow
 (d) None

(24) एक थर्मीस्टर का प्रतिरोध ताप गुणांक का मान होता है.?
(a) धनात्मक 
(b) शून्य
(c) ऋणात्मक
(d) कोई नहीं

A thermilstor has ........... temperature coefficient of resistance
(a) Positive 
(b) Zero
(c) Negative 
(d) None

(25) निरपेक्ष वैधुत शीलता का मात्रक होता है--
(a) जूल/कूलम्ब  
(b) न्यूटन मीटर
(c) फैरेड/मीटर 
(d) फैरेड/कूलम्ब

Unit of absolute permittivity is .........
(a) Joule/Coulomb 
(b) Newton-meter


(c) Farad/Meter 
(d) Farad/Coulomb

(26) निम्न पदार्थ में से किसका परावैधुत नियतांक सबसे अधिक है.?
(a) सिरेमिक 
(b) तेल
(c) सीसा 
(d) निर्वात

Which of the following materials has the highest value of dielectric constant.?
(a) ceramics 
(b) oil
(c) glass 
(d) vacuum

(27) निम्नलिखित में से कौन सा कथन केवल प्रतिरोध से संबन्धित है.?
(a) ये वोल्टेज में आकस्मिक परिवर्तन को रोकते है। 
(b) ये उर्जा भंडारण यंत्र के रूप में कार्य करते हैं।
(c) यह ऐच्छिक राशि की शक्ति को विसरित कर सकते हैं। 
(d) कोई नहीं

Which of the following statements pertains to resistor only.?
(a) They oppose sudden changes in voltages 
(b) They can act as energy storage devices
(c) They can dissipate desirable amount of power 
(d) None

(28) जब चालक का तापमान बढ़ता है तो उसका प्रतिरोध--
(a) स्थिर रहता है 
(b) घटता है
(c) परिवर्तित होता है 
(d) बढ़ता है

The resistance of a conductor when its temperature is increased..........
(a) Remains constant
 (b) decreases
(c) varies 
(d) increases

(29) विधुत वोल्टता के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है.?
(a) वोल्टता, इलेक्ट्रॉन्स की प्रत्यक्ष गति है 
(b) वोल्टता के कारण धारा प्रवाह होता है
(c) वोल्टता, इलेक्ट्रॉनस की अनियमित गति होती है
(d) कोई नहीं

Which of the following statements about electric voltage is true.?
(a) voltage is the directed movement of electrons 
(b) Voltage causes current to flow
(c) Voltage is the irregular movement of electrons
 (d) None

(30) क्या विधुत धारा हमेशा चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है.?
(a) नहीं , केवल बहुत अधिक धारा ही चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है 
(b) नहीं, चुम्बकीय क्षेत्र केवल लौह कोर की उपस्थिति में ही उत्पन्न होता है
(c) नहीं, चुंबकीय क्षेत्र केवल क्वॉइल की उपस्थिति में ही उत्पन्न होता है 
(d) हाँ, विधुत धारा हमेशा चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है

Does the electric current always produce a magnetic field.?
(a) No, only large currents produce a magnetic field 
(b) No, a magnetic field is produced only in the presence of an iron core
(c) No, a magnetic field is produced only in the presence of a coli (d) Yes, the electric current alsays produce a magnetic field

(31) एक वृत्ताकार अनुप्रस्थ परिच्छेद वाला सीधा चालक धारा वहन करता है। निम्नलिखित में से इस संबंध में कौन सा कथन सत्य है.?
(a) किसी भी बिंदु पर चालक पर कोई बल कार्य नहीं करेगा 
(b) चालक पर लगने वाला अक्षीय बल इससे लंबाई को बढ़ाता है।
(c) अक्ष के विपरीत दिशा में कार्य करने वाला एक त्रिजयीय बल इसके परिच्छेद को कम करता है 
(d) तोई नहीं

A straight conductor of circular cross section carries a current. Which one of the following statements is true in this regard.?
(a) No force acts on the conductor at any point 
(b) An axial fore acts on the conductor tending ot increase its length
(c) A radial force acts away from the axis tending to reduce its cross section 
(d) None

(32) चालकता का मात्रक होता है--
(a) म्हो 
(b) सीमेन्स
(c) दोनों 
(d) कोई नहीं

Unit of conductance is.....
(a) mho 
(b) siemens
(b) both 
(d) none

(33) एक आदर्श धारा स्रोत में शून्य होता है---
(a) आन्तरिक चालकता 
(b) आन्तरिक प्रतिरोध
(c) नो लोड पर विभव
(d) रिपल

An ideal current source has zero....
(a) Internal conductance
 (b) Internal resistance
(c) Voltage on no load 
(d) Ripple

(34) एक वोल्टता स्रोत का आन्तरिक विधुत वाहक बल क्या कहलाता है.?
(a) टर्मिनल वोल्टता, जब लोड की आपूर्ति हो 
(b) आंतरिक वोल्टता, जब लोड की आपूर्ति की गई हो
(c) आंतरिक प्रतिरोध और लोड धारा का गुणनफल 
(d) लोड को प्रदान किया विधुत दाब

What is called the electro motive force of a voltage source.?
(a) Terminal voltage when load is applied
 (b) Internal voltage when no load is applied
(c) Product of internal resistance and load courrent
 (d) electric pressure provided to the load

(35) किरचॉफ का धारा नियम केवल किसमें लागू होता है.?
(a) नेटवर्क में बन्द लूप 
(b) इलेक्ट्रोनिक परिपथ
(c) नेटवर्क की संधि 
(d) विधुत परिपथ

Kirchoff's current law (KCL) is applicable only to .........
(a) Closed loops in a network 
(b) Electronic circuits
(c) junction in a network 
(d) electric circuits

(36) किरचॉप नियम में उल्लेखित है कि एक परिपथ के बंद लूप में........
(a) कुल धारा का अंकगणितीय योग शून्य होता है 
(b) विभवांतर का बीजगणितीय योग शून्य होता है
(c) घटकों के आक्रोस वोल्टता शून्य होती है 
(d) कोई नहीं

Kirchhoff's law states that in a closed loop of a circuit.......
(a) That total current, algebraically summed is zero
 (b) the algebraic sum of the potential differences is zero 
(d) None

(37) किरचॉफ के वोल्टता सिद्धांत को ये भी कहा जाता है--
(a) आवेश संरक्षण
(b) ऊर्जा संरक्षण
(c) दोनों 
(d) कोई नहीं

Kirchoff's Voltage Law is known as......
(a) Conservation of charge
 (b) Conservation of energy
(c) Both
 (d) None

(38) संधारित्र में, विधुत आवेश किसमें भंडारित होता है.?
(a) परावैधुत
(b) धातु प्लेट
(c) धातु प्लेट के साथ परावैधुत
(d) कोई नहीं

In a capacitor, the electric charge is stored in.......
(a) Dielectric 
(b) Metal plates
(c) Dielectric as well as metal plates
 (d) Neither dielectric nor metal plates

(39) जब दो संधारित्र समानांतर में जोड़े जाते हैं तो कुल धारिता कैसे परिवर्तित होगी.?
(a) कुल धारिता बढ़ जाएगी
(b) कुल धारिता घट जाएगी
(c) नई धारिता दोनों के औसत के बराबर होगी 
(d) व्युत्क्रमानुपातिक समीकरण से कुल धारिता का पता लग जाएगा

How will the total capacitance change, when two capacitors are connected in parallel.?
(a) The total capacitance increases
 (b) The total capacitance increases
(c) The mean value gives the new capacitance 
(d) The total capacitance is found by reciprocal equation

(40) एक परिवर्ती धारिता वह है जिसकी धारिता--
(a) समय के साथ बदलती है
(b) ताप के साथ बदलती है
(c) वोल्टता के साथ बदलती है 
(d)  परिवर्तित की जा सकती है

A variable capacitance is one whose capacitaqnce......
(a) Changes with time
 (b) Changes with temperature
(c) Changes with voltage
 (d) Can be changed

(41) निम्नलिखित में से कौन से पदार्थ का डाइइलेक्ट्रिक स्ट्रेन्थ सबसे ज्यादा होता है.?
(a) पोर्सलेन
(b) ग्लास
(c) पालीस्ट्रीन
(d) साफ्ट रबर

Which of the following materials has the maximum dielectric strength.?
(a) Porcelain
 (b) Glass
(c) Polystyrene 
(d) Soft rubber

(42) काँबा, चांदी, हीरा किसके उदाहरण है--
(a) डाईमैग्नेटिक पदार्थ
(b) पैरामैग्नेटिक पदार्थ
(c) फैरोमैग्नेटिक पदार्थ
(d) फैरीमैग्नेटिक पदार्थ

Copper, Silver, Diamond are examples of.......
(a) Diamagnetic substance 
(b) Paramagnetic substances
(c) Ferromagnetic substance
(d) Ferromagnetic substances

(43) विधुतचुंबक किससे बना होता है.?
(a) मृदु लौह कोर 
(b) मृदु लौह कोर, जिसके चारों तरफ धारा परवाहित हो रही है
(c) स्टील कोर 
(d) कोई नहीं

The electromagnets is made of........
(a) soft iron core 
(b) soft iron core with current passing around it
(c) steel core 
(d) None

(44) यदि धारा घड़ी की विपरीत दिशा में प्रवाहित होती है, तो ध्रुव के नजदीक इसकी ध्रुवता क्या होगी.?
(a) दक्षिणी ध्रुव
(b) कोई ध्रुवता नहीं
(c) उत्तरी ध्रुव 
(d) दोनों ध्रुवता

If the current flows in an anti clockwise direction, then the polarity of the nearer pole will be.......
(a) south pole 
(b) no polarity
(c) north pole 
(d) both the polarities

(45) निम्न गुणों में से किस गुण को हेनरी इकाई में मापा जाता है.?
(a) प्रतिघात
(b) धारिता
(c) प्रतिरोध
(d) प्रेरण

Henry is the unit of measurement for which of the following properties.?
(a) reactance
 (b) capacitance
(c) resistance 
(d) induction

(46) फ्लेमिंग का वाम हस्त नियम का उपयोग किसमें होता है--
(a) मोटर  
(b) जनित्र
(c) ट्रांसफॉर्मर
(d) कोई नहीं

Fleming's left hand rule is used in.........
(a) Motor 
(b) generator
(c) Transformer
 (d) None

(47) फ्लेमिंग का दाहिने हाथ के नियम में अंगूठा प्रदर्शित करता है.?
(a) धारा की दिशा को 
(b) फ्लक्स की दिशा को
(c) गति की दिशा को 
(d) गुरुत्वाकर्षण की दिशा को

According to fleming's right hand rule the thumb shows.....
(a) Direction of current 
(b) Direction of flux
(c) Direction of motion 
(d) direction of gravity

(48) फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम का उपयोग क्या पता करने में किया जाता है.?
(a) चुंबकीय ध्रुव की ध्रुवता
(b) परिनलिका में अभिवाह की दिशा
(c) चुंबकीय क्षेत्र में धारा वहन करने वाले चालक के कारण पैदा होने वाले चुंबकीय क्षेत्र की दिशा 
(d) चुंबकीय क्षेत्र में धारा वहन करने वाले चालक पर लगने वाले बल की दिशा

Fleming's left hand rule is used to find.........
(a) Polarity of magnetic pole 
(b) direction of flux in a solenoid
(c) Direction of magnetic field due to a current carrying conductor in a magnetic field 
(d) Direction of force on a current carrying conductor in a magnetic field

(49) चुंबकीय रिकॉर्डिंग टेप सामान्यतः किससे बनी होती है.?
(a) लोह के छोटे कणों से 
(b) सिलिकॉन आयरन से
(c) फेरिक ऑक्साइड से 
(d) कोई नहीं

Magnetic recording tape is most commonly made from........
(a) Small pasrticles of iron
 (b) silicon iron
(c) ferric oxide 
d) None

(50) विधुत चुम्बक को किस से बनाया जा सकता है.?
(a) एकल स्पर्श विधि 
(b) डबल स्पर्श विधि
(c) विभाजित स्पर्श विधि
(d) परिनालिका से विधुत धारा प्रवाहित करने

An electromagnet can be made by......
(a) Single touch method 
(b) Double touch method
(c) Divided touch method
 (d) passing current through a solenoid


Download PDF-  Click Here

Post Top Ad