Economic & Political Science & Biology Most Important 50 Question Answer With PDF... - StudyWithAMC : ITI, Apprentice, Technical Trade, Govt Jobs

Post Top Ad

बुधवार, 4 जुलाई 2018

Economic & Political Science & Biology Most Important 50 Question Answer With PDF...

Economic & Political Science & Biology Most Important 50 Question Answer With PDF...


(1) मुद्रा बैंक किसकी सहायता के लिए शरू की गई है.?
(a) लधु कारोबार (b) सीमांत किसान
(c) गरीब महिलाएं (d) ग्रामीण क्षेत्र

(2) समांतर अर्थव्यवस्था का उदय होता है--
(a) कर-परिसर के कारण (b) कर-वचन के कारण
(c) कर-अनुपालन के कारण (d) कर-अनुमान के कारण

(3) उत्पादन का संबंध किससे है.?
(a) उपयोगिता की समाप्ति (b) उपयोगिताओं का सृजन
(c) विनिमय मूल्य (d) उत्पाद का उपयोग

(4) भारत में बढ़ती बेरोजगारी का प्रमुख कारण किसे बताया जा सकता है.?
(a) अशिक्षा  (b) अधिक उत्पादन
(c) रहन सहन का निम्न स्तर (d) जनसंख्या की वृद्धि

(5) जो देश अपनी आय के लिए मुख्यतः प्राथमिक उत्पादों के निर्यात पर निर्भर करते हैं वे निम्नलिखित में से किसकी ओर प्रवृत्त होते हैं.?
(a) मुद्रा स्फीति (b) आर्थिक अस्थिरता
(c) बेरोजगारी का बढ़ना (d) स्थिर आर्थिक संवृद्धि

(6) ह्रासमान प्रतिफल का नियम किस पर लागू होता है.?
(a) सभी क्षेत्र (b) औधोगिक क्षेत्र
(c) कृषि क्षेत्र (d) सेवा क्षेत्र

(7) मारुति कार मुख्यतः निम्नलिखित में से किस पर आधारित है.?
(a) जापानी प्रौधोगिकी (b) कोरियन प्रौधोगिकी
(c) रूसी प्रौधोगिकी (d) जर्मन प्रौधोगिकी

(8) Smart Money शब्द किसके लिए प्रयोग होता है.?
(a) क्रेडिट कार्ड (b) इन्टरनेट बैंकिंग
(c) ई-बैंकिंग (d) कैश विद पब्लिक

(9) राज्य सरकार को सबसे अधिक राजस्व प्रदान करता है--
(a) बिक्री कर (b) निगम कर
(c) सीमा शुल्क (d) आबकारी शुल्क

(10) उपादान कीमत निर्धारण के अध्ययन को वैकल्पिक रूप से किसका सिद्धांत कहा जाता है.?
(a) कार्यमूलक वितरण (b) वैयक्तिक वितरण
(c) आय वितरण (d) संपत्ति वितरण

(11) निम्न में से कौन अर्थशास्त्री राष्ट्रीय आय पर पुरगामी कार्य किए.?
(a) जगदीश भगवती (b) एम.एल.सेठ
(c) अमर्त्य सेन (d) वी.के.आर.वी.राव

(12) किसके अंतर्गत खरीदारों और विक्रेताओं को बाजार स्थितियों की संपूर्ण जानकारी होगी.?
(a) द्वि-अधिकार (b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकारी प्रतियोगिता (d) अल्पाधिकार

(13) विपणन क्षेत्र में यूएसपी क्या होता है.?
(a) निर्बाध बिजली आपूर्ति (b) उत्पादन के विश्वव्यापी मानक
(c) यू.एस कार्यक्रम आधारित (d) अनन्य विपणन लक्षण

(14) एकाधिकार का अर्थ क्या है.?
(a) एकल क्रेता (b) अनेक विक्रेता
(c) एकल विक्रेता (d) अनेक क्रेता

(15) उत्पादन के एक घटक की माँग है--
(a) प्रत्यक्ष (b) व्युत्पन्न
(c) तटस्थ (d) उत्पादक का विवेक

(16) कीमत प्रक्रिया इसकी एक विशेषता है--
(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था (b) वस्तु विनियम अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था (d) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(17) वाणिज्यिक प्रयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कंप्यूटर था--
(a) मानिआक (b) एनिआक
(c) यूनिवाक (d) एडसाक

(18) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की प्रमुख विशेषता है--
(a) निर्देशित कीमतें (b) लोक स्वामित्व
(c) आर्थिक नियोजन (d) निजी स्वामित्व

(19) निम्नलिखित में से कौन भारत के उपराष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाता है.?
(a) प्रधानमंत्री (b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) राष्ट्रपति (d) लोकसभा अध्यक्ष

(20) लोकसभा आयोजित करने के लिए अपेक्षित कोरम क्या है.?
(a) 1/6 (b) 1/8
(c) 1/10 (d) 1/5

(21) कौन सा संविधान संशोधन अधिनियम संसद सदस्यों और विधानसभा सदस्यों की अयोग्यता से संबंधित है.?
(a) 42वां संशोधन अधिनियम (b) 52वां संशोधन अधिनियम
(c) 62वां संशोधन अधिनियम (d) 32वां संशोधन अधिनियम

(22) भारत में पृथक राज्य आंदोलनों का मुख्य कारण है--
(a) बढ़ते क्षेत्रीय असंतुलन (b) जन राजनीतिक चेतना
(c) सामाजिक असमानताएँ (d) क्षेत्रीयता (प्रादेशिकता)

(23) भारत के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है.?
(a) 40 वर्ष (b) 35 वर्ष
(c) 30 वर्ष (d) 25 वर्ष

(24) संसदीय प्रकार की सरकार में "वह बराबर वालों में पहला होता है।" वह कौन है.?
(a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री
(c) विपक्ष का नेता (d) निचले सदन का अध्यक्ष

(25) निम्नलिखित में से किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम के चार पूर्वोत्तर राज्यों में जनजातिय क्षेत्रों के प्रशासन का विशेष प्रावधान है.?
(a) प्रथम अनुसूची (b) दूसरी अनुसूची
(c) तीसरी अनुसूची (d) छठवीं अनुसूची

(26) भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है, यह निम्नलिखित में से किस वाक्यांश में व्यक्त है.?
(a) सामाजिक न्याय (b) व्यक्तियों की मर्यादा
(c) स्थिति की समानता (d) आस्था और पूजा की स्वतंत्रता

(27) भारत के उपराष्ट्रपति किसके पदेन अध्यक्ष भी हैं.?
(a) लोकसभा (b) राज्यसभा
(c) संसद (d) संघ लोक सेवा आयोग

(28) भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है--
(a) विपक्षी दल का नेता (b) लोकसभा का अध्यक्ष
(c) लोकसभा का उपाध्यक्ष (d) राज्यसभा का अध्यक्ष

(29) भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को मान्यता दी गई है.?
(a) 22 (b) 16
(c) 20 (d) 14

(30) राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसे संबोधित कर देता है.?
(a) उपाध्यक्ष (b) प्रधानमंत्री
(c) अध्यक्ष, लोकसभा (d) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

(31) पहले अविश्वास प्रस्ताव और दूसरे अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अंतर होना चाहिए.?
(a) 2 महीने (b) 3 महीने
(c) 6 महीने (d) 9 महीने

(32) भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ है.?
(a) 6 (b) 12
(c) 18 (d) 24

(33) तेरहवें वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन हैं.?
(a) सी रंगराजन (b) एम एस स्वामीनाथन
(c) राजा चेलैया (d) विजय केलकर

(34) इनमें से कौन संसद का एक हिस्सा है, लेकिन दोनों सदनों में से किसी का सदस्य नहीं है.?
(a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत के वित्त मंत्री
(c) लोकसभा के अध्यक्ष (d) भारत के राष्ट्रपति

(35) निम्नलिखित में से कौन सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं है.?
(a)भारत के मुख्य न्यायधीश (b) अध्यक्ष, वित्त आयोग
(c) थल सेनाध्यक्ष (d) लोकसभा का अध्यक्ष

(36) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 किसके बारे में है.?
(a) कश्मीर को विशेष दर्जा (b) मूलभूत अधिकार
(c) आपातकाल (d) कोई नहीं

(37) लोकतांत्रिक केंद्रीकरण किसकी महत्वपूर्ण विशिष्टता है.?
(a) साम्यवादी राज्य (b) लोकतांत्रिक राज्य
(c) सर्वसत्तात्मक राज्य (d) समाजवादी राज्य

(38) भारत सरकार का कैन सा अधिकारी सदस्य न होते हुए भी भारतीय संसद की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार रखता है.?
(a) उपराष्ट्रपति (b) भारत का अटॉर्नी जनरल
(c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (d) चुनाव आयुक्त

(39) भारत में निम्न में से किस पर किए गए खर्चे के लिए हर वर्ष बजटीय अनुमोदन लेने की जरूरत नहीं होती.?
(a) रक्षा (b) प्राकृतिक संकट
(c) समेकित निधि (d) आकस्मिकता निधि

(40) भारत में लोकपाल विधेयक के बनने में मुख्य भूमिका किसने निभाई.?
(a) बिपिन हजारिका (b) अन्ना हजारे
(c) बाबा आम्टे (d) मेघा पाटेकर

(41) निम्नलिखित में से किसने सबसे कम समय के लिए भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था.?
(a) शंकर दयाल शर्मा (b) प्रणव मुखर्जी
(c) प्रतिभा पाटिल (d) डॉ जाकिर हुसैन

(42) तंतु आहार में शामिल है--
(a) ग्लाइकोजन (b) प्रोटीन
(c) सेल्युलोस (d) वसा

(43) विरंजन पाउडर को तैयार करने में प्रयुक्त होने वाली गैस कौन सी है.?
(a) ऑक्सीजन (b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन (d) क्लोरीन

(44) नाइट्रोजनी आहार है--
(a) कार्बोहाइड्रेट (b) लिपिड
(c) प्रोटीन (d) लवण

(45) किसकी मौजूदगी के कारण पक्षियों और कीटों के के पंखों से पानी बह जाता है.?
(a) मोम (b) शर्करा
(c) प्रोटीन (d) खनिज

(46) कौन सा जीव ऐल्कोहल किण्वन करता है.?
(a) क्लोरेल्ला (b) खमीर (यीस्ट)
(c) एगेरिकस (d) पक्सिनिया

(47) पायरिया मानव शरीर के कौन से अंग को प्रभावित करता है.?
(a) आँखे (b) छोटी आंत
(c) दांत और मसूड़े  (d) बड़ी आंत

(48) निम्नलिखित में से क्या स्वत: पोषित है.?
(a) तितली (b) शैवाल
(c) टिड्डा (d) मशरूम

(49) रेशम के कीड़े किन पर पलते हैं.?
(a) तुलसी के पत्ते (b) करी के पत्ते
(c) गुलाब के पत्ते (d) शहतूत के पत्ते

(50) निम्न में से किस कशेरुकी में बहि: कंकाल नहीं होता.?
(a) ऐम्फिबिया (b) मैमेलिया
(c) एवीज (d) कॉन्ड्रिक्थीज

Download PDF- PDF Real Link

Post Top Ad