Biology Top Most Important 50 Question With Answer Download PDF File Free - StudyWithAMC : ITI, Apprentice, Technical Trade, Govt Jobs

Post Top Ad

सोमवार, 2 जुलाई 2018

Biology Top Most Important 50 Question With Answer Download PDF File Free


Biology Most Important 50 Questions For RRB/ALP/Group D/RPF/RPSF/STATE POLICE/CTET/UPSSC/BPSC/ and Others....


Answer PDF File Me Hain... Link Niche Hai... Thanks

(1) निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक दीर्घायु है.?
(a) बाज (b) कछुआ
(c) चीता (d) हाथी

(2) टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है.?
(a) सफेद सीमेंट (b) सफेद लेड
(c) जिंक ऑक्साइड (d) प्लास्टर ऑफ पेरिस

(3) नर मच्छर अपना भोजन कहाँ से ग्रहण करते है.?
(a) मनुष्य रक्त (b) रुके हुए पानी से
(c) पौधों के रस (d) कूड़ा-कचरा

(4) पौधों के लिए प्राथमिक पोषक तत्वों के रूप में ज्ञात तत्व कौन से हैं.?
(a) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम (b) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन और सिलिकॉन
(c) पोटैशियम, बोरोन और नाइट्रोजन (d) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और लोहा

(5) मीठे पानी की एक स्वस्थ मछली को खारे पानी में रखा जाए तो उसके संभावित परिणाम क्या होंगे.?
(a) मछली निर्जलीकृत होकर मर जाएगी (b) मछली फूलकर मर जाएगी
(c) मछली कवकीय या जीवाणु रोग होने से मर जाएगी (d) इनमें से कोई नहीं

(6) वसा में घुलनशील विटामिन कौन से हैं.?
(a) टोकोफेरॉल, निआसिन, सियानोको-बालमिन (b) कैल्सीफेरॉल, कैरोटीन, टोकोफेरॉल
(c) ऐस्कार्बिक ऐसिड, कैल्सीफरॉल, राइबोफ्लेविन (d) थायमीन, कैरोटीन, बायोटिन

(7) लोहमयता एक रोग है जो श्वास के साथ निम्नलिखित में से क्या अंदर लेने से होता है.?
(a) सिलिका धूल (b) लौह-धूल
(c) जस्ता धूल (d) कोयला धूल

(8) भूमंडलीय ताप वृद्धि में निम्नलिखित से किसका कम प्रभाव होने की संभावना होती है.?
(a) तूफानों का बार बार होना (b) कृषि के लिए उर्वर डेल्टा क्षेत्रों का क्षय होना
(c) वनस्पति में प्रकाश संश्लेषण की दर में कमी होना  (d) ध्रुवीय हिम क्षेत्रों का सिकुड़ना

(9) मछली से प्राप्त होने वाला कॉड लिवर तेल किस विटामिन से समृद्ध होता है.?
(a) विटामिन A (b) विटामिन D
(c) विटामिन C (d) विटामिन B

(10) रेशम का उत्पादन किससे होता है.?
(a) रेशम कीट के अंडे से (b) रेशम कीट के प्यूपा से
(c) रेशम कीट के लार्वा से (d) स्वयं कीट से

(11) निम्नलिखित में से कौन से जीवाणु से पौधों में किरीट पिटिका रोग हो जाता है.?
(a) बैसिसस थूरिंजिनेसिस (b) ऐग्रोबैक्टीरियम ट्युम्फएशियंस
(c) स्यूडोमोनास प्रतिदीप्ति (d) कोई नहीं

(12) पेड़ों की कतारों के बीच में फसलें उगाने को क्या कहते हैं.?
(a) सामाजिक वानिकी (b) झुम
(c) तोंग्या प्रणाली (d) कृषि वानिकी

(13) यीस्ट क्या है.?
(a) जीवाणु (b) कवक
(c) शैवाल (d) ब्रायोफाइटा

(14) लार किसके पाचन में सहायक होती है.?
(a) प्रोटीन (b) स्टार्च
(c) फाइबर (d) वसा

(15) घेंघा नामक रोग किसकी कमी के कारण उत्पन्न होता है.?
(a) जिंक (b) कैल्शियम
(c) आयोडीन (d) क्लोरीन

(16) जीवाश्म के अध्ययन को क्या कहते हैं.?
(a) आचार शास्त्र (b) हेतु विज्ञान
(c) मानव विज्ञान (d) जीवाश्म

(17) निम्नलिखित में से कौन सा संयोजक उत्तक नहीं है.?
(a) अस्थि (b) उपास्थि
(c) रक्त (d) कंकालपेशी

(18) हमारे शरीर में त्वचा की सतह के नीचे मौजूद वसा किसके अवरोधक का कार्य करती है.?
(a) शरीर के ऊष्मा की क्षति (b) शरीर के अनिवार्य द्रवों की क्षति
(c) शरीर के लवण की क्षति (d) पर्यावरण से हानिकारक सूक्ष्म जीवों का प्रवेश

(19) वील्स रोग कौन सा अंग प्रभावित होता है.?
(a) लीवर (b) फेफड़ा
(c) ह्रदय (d) किडनी

(20) सौर ऊर्जा का अधिकतम यौगिकीकरण किसके द्वारा होता है.?
(a) बैक्टीरिया (b) प्रोटोज़ोआ
(c) फंजाई (d) हरे पौधे

(21) शैवाल के फलने का क्या कारण होता है.?
(a) ग्लोबल वार्मिंग (b) लवणता
(c) सुपोषण (d) जैव आवर्धन

(22) गर्भाशय के लिए वैकल्पिक शब्द क्या है.?
(a) यूटरस (b) वजाइना
(c) वल्वा (d) कोई नहीं

(23) कौन सा बैक्टीरिया निमोनिया रोग का कारण है.?
(a) बैसिलि (b) कॉकाई
(c) स्प्रिल  (d) विब्रियो

(24) निम्नलिखित में से कौन सा जीव अंडे देता है और प्रत्यक्षत: बच्चे पैदा नहीं करता.?
(a) एकिडना (b) कंगारू
(c) साही (d) व्हेल

(25) हमारे शरीर में कुल कितनी मांसपेशियां होती है.?
(a) 565 (b) 656
(c) 665 (d) 556

(26) जीका वायरस का वाहक कौन सा मच्छर है.?
(a) क्यूलेक्स (b) एडिस
(c) एनोफीलिज (d) क्यूलिसीटा

(27) निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा जल प्रदूषण का उपचार है.?
(a) बैग हाउस निस्यन्दक (b) विंट्रो कम्पोस्टिंग
(c) वेन्च्युरी स्क्रबर (d) प्रतिवर्ती परासरण

(28) निम्नलिखित में से किससे पौधों में खाध पदार्थ और अन्य तत्वों का वहन होता है.?
(a) जाइलम (b) फ्लोएम
(c) क्लोरोप्लास्ट (d) कोई नहीं

(29) काली मिर्च का पौधा क्या है.?
(a) झाड़ी (b) छोटा वृक्ष
(c) बेल (d) पेड़

(30) मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती है.?
(a) 206 (b) 260
(c) 306 (d) 360

(31) डॉट्क नामक इलाज किस बीमारी के लिए किया जाता है.?
(a) पोलियो (b) एड्स
(c) हेपेटाइटिस (d) क्षयरोग

(32) फसलों पर डी.टी.टी. का छिड़काव किस प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न करता है.?
(a) वायु तथा मृदा (b) फसल तथा वायु
(c) मृदा तथा जल (d) वायु तथा जल

(33) निम्नलिखित में से कौन सा स्तनधारी जानवर अंडे देता है.?
(a) चमगादड़ (b) व्हेल
(c) नेवला (d) प्लैटीपस

(34) निम्नलिखित में से कौन सा एक कीटहारी वनस्पति है.?
(a) युट्रीकुलेरिया (b) सेक्युओइया जायजेंशिया
(c) नॉस्टोक (d) ब्रायोफाईटा

(35) पित्त का स्रोत क्या है.?
(a) पित्ताशय (b) यकृत
(c) पित्तवाहिनी (d) अग्न्याशय

(36) इबोला शब्द से आप क्या समझते हैं.?
(a) पश्चिमी अफ्रीका में एक विषाणु रोग प्रकोप (b) बांग्लादेश में एक विषाणु रोग प्रकोप
(c) आई.एस.आई.एस. द्वारा विनाश किया गया सीरिया का एक शहर (d) कोई नहीं

(37) वातावरण में क्लोरो-फ्लोरोकार्बन उत्सर्जन पर प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रथम प्रोटोकॉल कहाँ बना था.?
(a) मॉन्ट्रियल (b) ओसाका
(c) जेनेवा (d) फ्लोरिडा

(38) निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सी मछली है.?
(a) जेली फिश (b) लोब्स्टर
(c) सालमॉन (d) व्हेल

(39) कौन से पादप के लेटेक्स का वाणिज्यिक रूप से प्रयोग होता है.?
(a) पपीता पादप (b) सियाल कांता पादप
(c) रबड़ पादप (d) बरगद का पेड़

(40) उस विटामिन का नाम बताइए, जो किसी भी मांसाहारी भोजन में नहीं मिलता.?
(a) विटामिन B12 (b) विटामिन C
(c) विटामिन D (d) विटामिन K

(41) एड्स का विषाणु किसकी वृद्धि को प्रभावित करता है.?
(a) हीमोग्लोबिन (b) रक्त में आर.बी.सी
(c) रक्त में टी. कोशिका (d) मस्तिष्क में ग्रे कोशिका

(42) जैवप्रबलीकरण से क्या तात्पर्य है.?
(a) फसलों की पौष्टिकता के संवर्धन की उत्पादन पद्धति (b) पौधे में अनचाहे पोषकों की प्रतिकार करने की योजना
(c) रोगजनक कीटों से प्रतिरोधी क्षमता विकसित करने की पद्धति (d) रोग प्रतिरोधी पौधे विकसित करने की पद्धति

(43) फॉर्मिक एसिड किसके द्वारा उत्पन्न होता है.?
(a) दीमक (b) कॉकरोच
(c) लाल चींटी (d) मच्छर

(44) मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है.?
(a) ह्रदय (b) मस्तिष्क
(c) यकृत (d) गुर्दा

(45) श्वेत प्लेग को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है.?
(a) टायफाइड (b) मलेरिया
(c) क्षय रोग (d) प्लेग

(46) अगर कचरा पीने के पानी में मिल जाए तो कौन सी बीमारी फैलेगी.?
(a) स्कर्वी (b) टाइफाइड
(c) मलेरिया (d) एनीमिया

(47) मधुमक्खी के डंक में क्या होता है.?
(a) अम्लीय तरल (b) लवणीय घोल
(c) क्षारीय तरल (d) संक्षारक तरल

(48) मनुष्य में पुनः स्थापित होने वाले दाँतों की संख्या कितनी होती है.?
(a) 12 (b) 20
(c) 32 (d) 16

(49) पेलाग्रा और स्कर्वी क्रमश कौन से विटामिनों की कमी के कारण होते हैं.?
(a) विटामिन सी और विटामिन डी (b) विटामिन बी-12 और विटामिन सी
(c) विटामिन सी और विटामिन ए (d) विटामिन ए और विटामिन बी- 12

(50) अवायवीय स्थित में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं.?
(a) किण्वनीकरण (b) उर्वरीकरण

(c) संदूषण (d) कम्पोस्टिंग

Download PDF- Click Here

Real PDF FIle

Post Top Ad