bihar police previous year question paper pdf Bihar Police Fire Man Previous Year Question Paper - StudyWithAMC : ITI, Apprentice, Technical Trade, Govt Jobs

Post Top Ad

रविवार, 1 जुलाई 2018

bihar police previous year question paper pdf Bihar Police Fire Man Previous Year Question Paper

bihar police previous year question paper pdf Bihar Police Fire Man Previous Year Question Paper..




(1) प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं का नारा किस घटना का परिणाम है.?
(a) बोस्टन टी पार्टी (b) स्वतंत्रता का घोषणा पत्र
(c) स्टाम्प एक्ट (d) पहला महादेशीय सम्मेलन

(2) जलियांवाला बाग हत्याकांड कहाँ हुआ था.?
(a) अमृतसर (b) लुधियाना
(c) जालंधर (d) चटगाँव

(3) भारत एक कौन सा राष्ट्र है.?
(a) धर्मनिरपेक्ष (b) धर्मपंथी
(c) तानाशाह (d) राजतंत्र

(4) भारत में दलविहीन जनतंत्र की परिकल्पना किसने प्रस्तावित की थी.?
(a) आचार्य विनोबा भावे (b) जयप्रकाश नारायण
(c) राममनोहर लोहिया (d) आचार्य नरेन्द्र देव

(5) भारत के किस प्रधानमंत्री ने श्रीलंका में भारतीय शांति सेना भेजी थी.?
(a) इंदिरा गाँधी (b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) राजीव गाँधी (d) विश्वनाथ प्रताप सिंह

(6) इनमें से राष्ट्रीय राजनीतिक दल कौन है.?
(a) नेशनल कॉन्फ्रेंस (b) तेलुगू देशम
(c) बहुजन समाज पार्टी (d) अकाली दल

(7) लोकतंत्र जनता, जनता के लिए एवं जनता के द्वारा है- किसने कहा था.?
(a) थॉस जेफरसन (b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) महात्मा गाँधी (d) अब्राहम लिंकन

(8) नस्लवाद का अर्थ होता है--
(a) रंगभेद (b) अलगाववाद
(c) सांप्रदायिकता (d) समानता

(9) डॉक्टर भीम राव अंबेडकर निम्नलिखित में से किसके साथ संबन्धित नहीं थे.?
(a) शिड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन (b) बौद्ध धर्म
(c) राज्य पुनर्गठन आयोग (d) संविधान निर्माण प्रक्रिया

(10) महिलाओं के मताधिकार से संबन्धित सफ्रागेट्स मूवमेंट किस देश में चलाया गया.?
(a) ग्रेट ब्रिटेन (b) चीन
(c) भारत (d) फ्रांस

(11) राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल है--
(a) 4 वर्ष (b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष (d) 3 वर्ष

(12) पंचायत समिति के सदस्य अक्सर कितने वर्ष के लिए चुने जाते हैं.?
(a) सात वर्ष (b) पाँच वर्ष
(c) दस वर्ष (d) ढाई वर्ष

(13) फ्रांस में आतंक का राज्य किसके शासनकाल को कहते हैं.?
(a) नेपोलियन बोनापार्ट (b) लुई सोलहवीं
(c) रॉब्सपियर (d) मिराब्यो

(14) गाँधी इरविन समझौता पर हस्ताक्षर होनेवाला वर्ष--
(a) 1930 (b) 1931
(c) 1929 (d) 1935

(15) इनमें से कौन सा देश द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान धुरी राष्ट्र गुट का सदस्य नहीं था.?
(a) जापान (b) जर्मणी
(c) चीन (d) इटली

(16) इनमें से कौन राष्ट्रसंघ का अंग नहीं है.?
(a) सभा (b) परिषद्
(c) सचिवालय (d) विश्व स्वास्थय संघ

(17) संयुक्त राष्ट्र का चार्टर कहाँ तैयार हुआ था.?
(a) सेन फ्रांसिस्को (b) अटलांटा
(c) याल्टा (d) वाशिंगटन

(18) गाँधी जी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे.?
(a) 1920 (b) 1912
(c) 1915 (d) 1916

(19) औरंगजेब की मृत्यु के पश्चात् किस नेता के नेतृत्व में जाट काफी शक्तिशाली हुए.?
(a) राजा भारमल (b) हैदर अली
(c) चूड़ामन (d) शिवाजी

(20) पेशावर एवं काबुल किसके माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हैं.?
(a) खैबर दर्रा (b) बोलन दर्रा
(c) मैकमोहन मार्ग (d) हो चि मिन्ह मार्ग

(21) फर वनस्पति निम्नलिखित में से किससे संबन्धित है.?
(a) मैंग्रोव वन (b) मानसूनी वन
(c) अल्पाइन वन (d) पतझड़ वन

(22) नाथू ला दर्रा किस राज्य में स्थित है.?
(a) सिक्किम (b) जम्मू कश्मीर
(c) अरूणाचल प्रदेश (d) हिमाचल प्रदेश

(23) वनस्पति, जो विषुवतरेखीय वनों से संबन्धित नहीं है, वह है--
(a) महोगनी (b) रोजवुड
(c) अकेसिया (d) आयरनवुड

(24) नदी, जो बिहार का शोक कहलाती है--
(a) गंगा (b) बागमती
(c) कोसी (d) महानन्दा

(25) चन्द्रमा की घूर्णन अवधि है--
(a) 24 घंटा (b) 28 दिन
(c) 12 घंटा (d) 1 वर्ष

(26) तमिलनाडु में शीतकालीन वर्षा का कारण है.?
(a) उत्तर पूर्व मानसून (b) दक्षिण पश्चिम मानसून
(c) पश्‍चिमी विक्षोभ (d) टोरनेडो

(27) प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है.?
(a) नर्मदा (b) कावेरी
(c) गोदावरी (d) महानदी

(28) वर्ष, जिसमें प्रथम पृथ्वी सम्मेलन आयोजित हुआ, वह है--
(a) 2001 (b) 1982
(c) 1992 (d) 2011

(29) भारत में रेल मंडलों की वर्तमान संख्या है--
(a) 12 (b) 14
(c) 8 (d) 17

(30) राउरकेला लौह एवं इस्पात संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है--
(a) पश्चिम बंगाल (b) झारखण्ड
(c) ओडिशा (d) बिहार

(31) भारतीय राज्य जिससे होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है, वह है--
(a) बिहार (b) झारखण्ड
(c) त्रिपुरा (d) मिज़ोरम

(32) निम्नलिखित में से कौन शरीर में विटामिन डी बनाता है.?
(a) यकृत (b) आमाशय
(c) त्वचा (d) मस्तिष्क

(33) संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है--
(a) 24 अक्टूबर (b) 14 नवम्बर
(c) 10 दिसम्बर (d) 23 सितंबर

(34) यूनेस्को का मुख्यालय स्थित है--
(a) रोम में (b) जेनेवा में
(c) पेरिस में (d) न्यूयॉर्क में

(35) संतोष ट्रॉफी किससे संबंधित है.?
(a) फुटबॉल (b) क्रिकेट
(c) शतरंज (d) टेनिस

Download PDF- Real Llink

Post Top Ad