Technical Trade Current Affairs General Science & General Knowledge most important 50 question download pdf file - StudyWithAMC : ITI, Apprentice, Technical Trade, Govt Jobs

Post Top Ad

गुरुवार, 7 जून 2018

Technical Trade Current Affairs General Science & General Knowledge most important 50 question download pdf file

Technical Trade Current Affairs General Science & General Knowledge most important 50 question download pdf file...


(1) सेबी ने किस कानून के तहत अपनी अधिग्रहण संहिता में संशोधन किया.?
(a) दिवाला और दिवालियापन संहिता (b) नकदी संहिता
(c) धन जमा योजना संहिता (d) कोई नहीं

(2) कृषि प्रसंस्करण वित्तीय संस्थान किस प्रकार की संस्था है.?
(a) BPCA (b) NBFC
(c) FCNB (d) SEBI

(3) विश्व पर्यावरण दिवस 2018 का विषय क्या था.?
(a) बीट फोर मैन (b) बीट फोर सरकार
(c) बीट प्लास्टिक पोल्यूशन (d) कोई नहीं

(4) मालाबार एक नौसेना अभ्यास है, एसमें कितने देश शामिल हैं.?
(a) 8 (b) 4
(c) 2 (d) 3

(5) किस राज्य ने राज्य के किसानों के लाभ के लिए पांच लाख की जीवन बीमा योजना को शुरू किया है.?
(a) गुजरात (b) महाराष्ट्र
(c) तेलंगाना (d) असम

(6) किस मंत्रालय ने कृषि कल्याण अभियान लॉन्च किया है.?
(a) मनोहर कल्याण मंत्रालय (b) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(c) किसान मोर्चा मंत्रालय (d) जय किसान योजना

(7) RBI की मौद्रिक नीति समिति की अध्यक्षता कौन करता है.?
(a) प्रधानमंत्री (b) मुख्य न्यायाधीश
(c) RBI के गवर्नर (d) कोई नहीं

(8) किस राज्य में 31 जुलाई 2018 से पॉलिथिन को पूरी तरह निषिद्ध कर दिया जाएगा.?
(a) राजस्थान (b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात (d) उत्तराखण्ड

(9) 2017 में देश के वैज्ञानिकों ने पौधों और जानवरों की कितनी नई प्रजातियों की खोज की थी.?
(a) 385 (b) 539
(c) 593 (d) 358

(10) केन्द्रीय खाध मंत्री कौन है.?
(a) मनोज वाजपेयी (b) कृष्ण मुरारी
(c) राम विलास पासवान (d) नितिन तोमर

(11) 1893 में गांधी जी को किस शहर में ट्रेन के प्रथम श्रेणी के डिब्बे से बाहर फेक दिया गया था.?
(a) पिटर्मैरिट्जबर्ग (b) नेपाल
(c) कोरिया (d) कोई नहीं

(12) फ्यूगो ज्वालामुखी कहाँ स्थित है.?
(a) ग्वाटेमाला (b) गुजरात
(c) केरल (d) नेपाल

(13) किस स्थान पर देश का पहला एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, जिसके रनवे के नीचे से नैशनल हाइवे गुजरेगा.?
(a) वाराणसी (b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद (d) कोलकाता

(14) देश की पहली नेत्रहीन महिला IAS का क्या नाम है जो केरल मे सहायक कलेक्टर बनीं.?
(a) श्वेता शुक्ला (b) प्रांजल पाटिल
(c) मधु गोयल (d) प्रीती वर्मा

(15) हाल ही में किसे गो-एयर का CEO नियुक्त किया गया है.?
(a) कॉर्नेलिस रिसविक (b) महेश खड़गे
(c) अरुन्धती प्रजापति (d) कोई नहीं

(16) दस्ती औजार बने होते हैं-
(a) उच्च कार्बन इस्पात के (b) मध्यम कार्बन इस्पात के
(c) माइल्ड इस्पात के (d) टंगस्टन इस्पात के

(17) गैस प्रचालित परिपथ वियोजक में प्रयुक्त चाप मज्जशीतन माध्यम है--
(a) वायु  (b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन गैस (d) SF6 गैस

(18) इस्पात रेलें वेल्डिंग होती है--
(a) गैस वेल्डिंग द्वारा (b) थर्मिट वेल्डिंग द्वारा
(c) प्रतिरोध वेल्डिंग द्वारा (d) ऑर्गन आर्क वेल्डिंग द्वारा

(19) विधुत शक्ति परिपथों में डायोड मुख्यतः किस रूप में प्रयुक्त होते हैं.?
(a) धारा निराकरक (b) दिष्टकारी
(c) धारा रोक स्विच (d) शक्ति ट्रांसड्यूसर रिले

(20) जब एक कार एक वक्र पर बहुत उच्च गति पर मोड़ लेते हुए आनत होती है, तो कौन से पहियों का जोड़ा भूमि से संपर्क खो देता है.?
(a) पश्च पहिए (b) बाह्रा पहिए
(c) आन्तरिक पहिए (d) सभी पहिए एक साथ

(21) जंगरोधी इस्पात का निर्माण लोहे में निम्नलिखित धातु मिलाकर किया जाता है.?
(a) जस्ता (b) राँगा
(c) निकल (d) तांबा

(22) शुद्ध जल विधुत् का संवहन नहीं करता है, क्योंकि वह है--
(a) उदासीन (b) वास्तविक रूप से विघटित
(c) करीब-करीब अनायनिक (d) पूर्णतः आयनिक

(23) लोहे की चादर पर कौन सी धातु ज्यादा सुरक्षित आवरण बनाती है.?
(a) Zn (b) Ni
(c) Sn (d) Cu

(24) निम्नलिखित में से कौन जल में कोलायडीय विलयन बनाता है.?
(a) ग्लूकोज (b) स्टार्च
(c) NaCl (d) यूरिया

(25) अनुनाद एक विशिष्ट उदाहरण है--
(a) स्वतंत्र कंपनों का (b) अस्वतंत्र कंपनों का
(c) नम कंपनों का (d) कोई नहीं

(26) तने हुए तार की न्यूनतम आवृत्ति का स्वर कहलाता है--
(a) मूल स्वर (b) अधिस्वरक
(c) विस्पंद (d) कोई नहीं

(27) भारतीय रेलवे में A.C. ट्रेक्शन में प्रयोग किया जाने वाला वोल्टेज है--
(a) 1500V (b) 440V
(c) 25000V (d) कोई नहीं

(28) किस वंश के राजाओं नें महाबलिपुरम मन्दिरों का निर्माण किया.?
(a) गुप्त (b) चोल
(c) पल्लव (d) कुषाण

(29) भारत में कपास का सबसे बड़ा (क्षेत्रफल में ) उत्पादक प्रदेश कौन सा है.?
(a) महाराष्ट्र (b) मध्य प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश (d) गुजरात

(30) ओणम का त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है.?
(a) कर्नाटक (b) केरल
(c) तमिलनाडु (d) गुजरात

(31) लौंग, जोकि एक मसाला है, पौधे के किस भाग से लिया जाता है.?
(a) जड़ (b) तना
(c) फल (d) फूल

(32) मोहिनीअट्टम किस प्रदेश का नृत्य है.?
(a) तमिलनाडु (b) आन्ध्र प्रदेश
(c) केरल (d) कर्नाटक

(33) भारत का सर्वप्रथम पोत कारखाना कहाँ स्थित है.?
(a) कोचीन (b) विशाखापट्टनम
(c) मडगांव (d) पारादीप

(34) भारत का कौन सा प्रान्त इलायची का सबसे बड़ा उत्पादक है.?
(a) केरल (b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक (d) जम्मू कश्मीर

(35) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है.?
(a) पीन्या (b) गुजरात
(c) त्रिवेन्द्रम (d) देहरादून

(36) हवा की आर्द्रता मापने वाले उपकरण का क्या नाम है.?
(a) हाइड्रोमीटर (b) हाइग्रोमीटर
(c) आल्टीमीटर (d) बैरोमीटर

(37) भारतीय वायु सेना में सर्वोच्च पद कौन सा है.?
(a) एयर चीफ मार्शल (b) मेजर जनरल
(c) फील्ड मार्शल (d) ब्रिगेडियर जनरल

(38) मनुष्य द्वारा काटने के लिए प्रयोग किये जाने वाले दांतों का क्या नाम है.?
(a) कृंतक दाँत (b) श्र्वदन्त
(c) चवर्ण दाँत (d) पूर्व चवर्ण दाँत

(39) राइटर्ज बिल्डिंग कहाँ स्थित है.?
(a) मुम्बई (b) बेंगलूर
(c) कोलकाता (d) कानपुर

(40) एक Byte में होते हैं--
(a) 4 Bits (b) 8 Bits
(c) 12 Bits (d) 16 Bits

(41) भारतीय कैलंडर के अनुसार वर्ष का प्रथम मास कब से शुरू होता है.?
(a) 21 जनवरी (b) 21 मार्च
(c) 13 अप्रैल (d) 21 अक्टूबर

(42) रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है.?
(a) Vitamin-A (b) Vitamin-B
(c) Vitamin-D (d) Vitamin-E

(43) भारत के कौन से प्रान्त का अपना संविधान है.?
(a) नागालैंड (b) सिक्किम
(c) मिज़ोरम (d) जम्मू एवं कश्मीर

(44) शारदा अधिनियम किससे संबन्धित है.?
(a) बाल विवाह निषेध (b) सती प्रथा निषेध
(c) गोवध निषेध (d) मध निषेध


(45) भारी पानी का आण्विक भार क्या है.?
(a) 12 (b) 14
(c) 16 (d) 20

(46) अट्टाकामा मरुस्थल कहाँ स्थित है.?
(a) दक्षिण अमरीका (b) उत्तरी अमरीका
(c) दक्षिण अफ्रीका (d) संयुक्त सोवियत गणराज्य

(47) भारत की किस देश के साथ सांझी राज्य सीमा नहीं है.?
(a) पाकिस्तान (b) बांग्लादेश
(c) बर्मा (d) अफगानिस्तान

(48) डचीगम वन्य प्राणी अभयारण्य कहाँ स्थित है.?
(a) हिमाचल प्रदेश (b) असोम
(c) जम्मू कश्मीर (d) कर्नाटक

(49) अमीर खुसरो किसके प्रसिद्ध राजकवि थे.?
(a) अकबर (b) गयासुद्दीन बलबन
(c) जहाँगीर (d) फिरोजशाह तुगलक

(50) कच्ची गाजरें किसका अच्छा स्रोत है.?
(a) विटामिन-के (b) विटामिन-सी
(c) विटामिन-डी (d) विटामिन-ए

Download PDF- Click Here

Post Top Ad