May Most Important Current Affairs 2018 MCQs - StudyWithAMC : ITI, Apprentice, Technical Trade, Govt Jobs

Post Top Ad

सोमवार, 21 मई 2018

May Most Important Current Affairs 2018 MCQs

May Most Important Current Affairs 2018 MCQs (PDF File Ka Link Niche Diya Hua Hai)



Answer PDF File Me Hai.
(1) स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के सर्वेक्षण के अनुसार भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा है.?
(a) इंदौर (b) चंडीगढ़
(c) मैसूर (d) सूरत



(2) संयुक्‍त राज्य अमेरिका के बाद जेरूसलम में अपना दूतावास खोलने वाले दूसरे देश का नाम बताइये.?
(a) पनामा (b) ग्वाटेमाला
(c) तुर्की (d) ओमान

(3) सरकार ने झारखंड के किस शहर में एम्स स्थापित करने की मंजूरी दी है.?
(a) बोकारो (b) कोडरमा
(c) हजारीबाग (d) देवघर

(4) सौर ऊर्जा द्वारा संचालित होने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन किस शहर में है.?
(a) गुवाहाटी (b) ग्वालियर
(c) राजकोट (d) भुवनेश्वर

(5) 20 वर्षो मे उत्तर कोरिया जाने वाले पहले भारतीय मंत्री कौन बनें.?
(a) नरेन्द्र मोदी (b) सुषमा स्वराज
(c) जनरल वी. के. सिंह (d) कोई नहीं





(6) हाल ही में भारत किस देश के साथ " कर सूचना विनिमय " समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमत हो गया है.?
(a) ब्रुनेई (b) भूटान
(c) इंडोनेशिया (d) लाओस

(7) गुजरात के राज्यपाल कौन हैं.?
(a) ओम प्रकाश कोहली (b) आनंदी बेन पटेल
(c) मनोहर परिकर (d) कोई नहीं

(8) 2028 तक दुनिया के कौन से शहर की सबसे अधिक आबादी वाले शहर बनने की संभावना है.?
(a) मुंबई (b) नई दिल्ली
(c) टोक्यो (d) कराची

(9) भारत ने किस देश के साथ कानूनी क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.?
(a) मोरक्को (b) मिस्र
(c) इथोपिया (d) कोई नहीं

(10) राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थय पुनर्वास संस्थान की स्थापना कहाँ होगी.?
(a) चेन्नई (b) जयपुर
(c) भोपाल (d) रांची

(11) कौन सी कंपनी रक्षा सेवाओं के लिए वैकल्पिक दूरसंचार नेटवर्क लगाने के लिए काम कर रही है.?
(a) Airtel (b) BSNL
(c) MTNL (d) Reliance

(12) श्री जयदेव राष्ट्रीय युवा प्रतिभा पुरस्कार 2018 किसे दिया गया.?
(a) अनन्दिता अनाम (b) विधा पटेल
(c) उदय शंकर (d) कोई नहीं

(13) संथाली भाषा की लिपि का क्या नाम है.?
(a) कैथी (b) ओल चिकी
(c) नेबाड़ी (d) कोई नहीं

(14) सीमा सड़क संगठन ने चीन सीमा से आगे किस गाँव को जोड़ने वाली सड़क को स्थापित करके इतिहास बनाया है.?
(a) लेमीकिंग (b) लास्पा
(c) खिलंच (d) कोई नहीं

(15) यमन और सोमालिया के बीच अदन की खाड़ी में उत्पन्न चक्रवाती तूफान का नाम बताए.?
(a) गागर (b) सागर
(c) कांगा (d) एवा

(16) भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया.?
(a) युधिवीर सिंह मलिक (b) भास्कर खुल्वे
(c) प्रदीप कपूर (d) कोई नहीं

(17) विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का उदघाटन किस वर्ष हुआ था.?
(a) 2003 (b) 2005
(c) 2006 (d) 2007

(18) किस चीनी कंपनी ने देश के पहले निजी अंतरिक्ष रॉकेट का प्रेक्षपण किया.?
(a) वनस्पेस प्रौधोगिकी (b) मेड इन स्पेस
(c) एक्सपेस (d) कोई नहीं

(19) तेलंगाना से विभाजन के बाद आंध्र प्रदेश में पहला केंद्रीय विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया जाएगा.?
(a) कुरनूल (b) अनंतपुर
(c) विशाखापट्टनम (d) कोई नहीं



(20) माइक्रोहिला कोडियल नामक एक संकीर्ण मुँह वाले मेंढक की खोज किस शहर में हुई है.?
(a) मंगलुरू (b) पुणे
(c) बेलगाम (d) माथेरान

(21) किस राज्य की एक मंत्रिमंडल की बैठक पहली बार मरीना नाम की नाव में हुई.?
(a) असम (b) केरल
(c) उत्तराखण्ड (d) गुजरात

(22) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मई को किस सुरंग की आधारशिला रखी.?
(a) जोजिला पास (b) बोलन पास
(c) रोहतांग पास (d) कोई नहीं

(23) भारत में बेंचमार्क ब्याज दर को तय करने के लिए जिम्मेदार मौद्रिक नीति समिति में कितने सदस्य हैं.?
(a) 12 (b) 6
(c) 3 (d) 9

(24) किसे ब्रिटेन में ब्रांड इंडिया को बढ़ाबा देने में उनके योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला.?
(a) स्वराज पॉल (b) नरेश गोयल
(c) अमित भाटिया (d) कोई नहीं

(25) किसे बैडमिंटन एशिया कन्फेडरेशन के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है.?
(a) उमर रशीद (b) देवेंद्र सिंह
(c) हिमांता बिसवा शर्मा (d) कोई नहीं

(26) किसे ललित कला अकादमी के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.?
(a) उत्तम पचर्ने (b) बालन नंबिया
(c) अशोक बाजपेयी (d) कोई नहीं

(27) कौन माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला है.?
(a) प्रेमलता अग्रवाल (b) शिवांगी पाठक
(c) रजनी साव (d) हिना सिद्धू

(28) खेलो इंडिया स्कीम के तहत पहले पैरा नेशनल खेल किस शहर में आयोजित किये जाएंगे.?
(a) बेंगलुरु (b) तेलंगाना
(c) मुंबई (d) हरियाणा

(29) कर्नाटक विधानसभा में एक महत्वपूर्ण विश्वास मत का सामना करने से पहले किन्होनें इस्तीफा दे दिया.?
(a) बी एस येदियुरप्पा (b) कुमारस्वामी
(c) प्लानीस्वामी (d) कोई नहीं

(30) कर्नाटक के अब नए मुख्यमंत्री कौन होंगे.?
(a) एच डी कुमारस्वामी (b) येदियुरप्पा
(c) पी विजयन (d) कुमारगुप्त

(31) कौन सा देश हाल ही में दुनिया के पहले तैरते परमाणु उर्जा संयंत्र का अनावरण किया है.?
(a) चीन (b) जापान
(c) रूस (d) अमेरिका



(32) मार्क रूट, जो जल्द ही भारत आएंगे, वह किस यूरोपीय देश के प्रधानमंत्री हैं.?
(a) नीदरलैंड (b) रूस
(c) जापान (d) अफगानिस्तान

(33) हॉकी इंडिया का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है.?
(a) हरिंदर सिंह (b) परमिंदर सिंह
(c) राजिंदर सिंह (d) जितेंदर सिंह

(34) किसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नए सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.?
(a) रंजीत साव (b) के पी शर्मा
(c) अमित खरे (d) सुषमा स्वराज

(35) भारत ने किस वर्ष तक क्षय रोग को खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.?
(a) 2019 (b) 2022
(c) 2023 (d) 2025

Download PDF- Click Here


Post Top Ad