TECHNICAL TRADE For RRB ALP/Tech/NTPC//DRDO/DMRC/SAIL/NTPC/GAIL... - StudyWithAMC : ITI, Apprentice, Technical Trade, Govt Jobs

Post Top Ad

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

TECHNICAL TRADE For RRB ALP/Tech/NTPC//DRDO/DMRC/SAIL/NTPC/GAIL...

TECHNICAL TRADE For RRB ALP/Tech/NTPC//DRDO/DMRC/SAIL/NTPC/GAIL...


न्यूट्रॉन पर आवेश होता है--
(a) धनात्मक (b) ऋणात्मक
(c) आवेशहीन (d) भिन्नात्मक
ANS- C

वैधुत अपघट्य में धारा का प्रवाह किसके कारण से होता है.?
(a) मुक्त इलेक्ट्रॉन्स (b) होल्स
(c) आयन (d) न्यूट्रॉन
ANS- C

जब काँच के टुकड़े को रेशम से घर्षण कराने पर रेशम होगा--
(a) धनावेशित (b) ऋणावेशित
(c) आवेशहीन (d) कोई नहीं
ANS- B

किसी खोखले चालक के अंदर विधुतीय क्षेत्र की तीव्रता क्या होती है.?
(a) इकाई (b) शून्य
(c) समान (d) असमान
ANS- B

विधुत धारा कौन सी राशि है.?
(a) सदिश (b) अदिश
(c) कहा नहीं जा सकता (d) कोई नहीं
ANS- B

निम्न में से कौन चालकता का मात्रक है--
(a) ओह्म (b) फैराड
(c) साइमन (d) हेनरी
ANS- C

ह्रीटस्टोन सेतु संतुलन में कहलायेगा जब गैल्वेनोमीटर से प्रवाहित धारा होगी--
(a) इकाई (b) शून्य
(c) अनंत (d) कोई नहीं
ANS- B

वास्तविक रूप से पृथ्वी की धारिता होती है--
(a) इकाई (b) शून्य
(c) अनंत (d) कोई नहीं
ANS- C

किसी वस्तु का परावैधुत स्थिरांक हमेशा होता है--
(a) 1 से कम (b) 1 से अधिक
(c) 1 के बराबर (d) शून्य
ANS- B

निम्न में से कौन विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव पर आधारित उपकरण है--
(a) गैल्वेनोमीटर (b) विधुत घण्टी
(c) मोटर (d) उपरोक्त सभी
ANS- D

एक आदर्श आमीटर का प्रतिरोध होता है--
(a) शून्य (b) इकाई
(c) अनंत (d) कोई नहीं
ANS- A

किरचॉप का प्रथम नियम किस राशि के संरक्षण पर आधारित है.?
(a) संवेग (b) ऊर्जा
(c) वोल्टता (d) विधुत धारा
ANS- D

धारिता एक राशि है--
(a) सदिश (b) अदिश
(c) दोनो (d) कोई नहीं
ANS- B

किसी चालक में चार्ज के गतिमान होने की दर को क्या कहते है.?
(a) वोल्टेज (b) आवेश
(c) विधुत् धारा (d) विभव
ANS- C

वह बल जो विधुत को चलाता है, वह क्या कहलाता है.?
(a) विधुत धारा (b) प्रतिरोध
(c) विधुत वाहक बल (d) आवेश
ANS- C

किसी बंद परिपथ में वोल्टेज और विधुत धारा का अनुपात क्या रहता है.?
(a) बदलता (b) समान
(c) बढ़ता (d) घटता
ANS- B

मीटर, जो विधुत धारा मापता है, वह क्या कहलाता है.?
(a) वोल्ट मीटर (b) हाइड्रोमीटर
(c) ओह्म मीटर (d) अमीटर
ANS- D

मीटर जो वोल्टेज मापता है, क्या कहलाता है.?
(a) टेकोमीटर (b) एंपियर मीटर

(c) वोल्टमीटर (d) ओह्ममीटर
ANS- C

Post Top Ad