बजट 2018-19 से महत्वपूर्ण प्रश्न जो की सभी प्रकार के परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है... Budget 2018-19 - StudyWithAMC : ITI, Apprentice, Technical Trade, Govt Jobs

Post Top Ad

बुधवार, 21 मार्च 2018

बजट 2018-19 से महत्वपूर्ण प्रश्न जो की सभी प्रकार के परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है... Budget 2018-19

बजट 2018-19 से महत्वपूर्ण प्रश्न जो की सभी प्रकार के परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है...

केंद्र सरकार ने किसी भी इकाई द्वारा कितने लाख रूपये से अधिक का लेनदेन करने पर स्थायी खाता संख्या का उल्लेख अनिवार्य बनाया.?
(a) 2.5 लाख रूपये (b) 3.5 लाख रूपये
(c) 4.5 लाख रूपये (d) 5.5 लाख रूपये

वित्त वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए कितने करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया.?
(a) 5750 करोड़ (b) 2750 करोड़
(c) 4750 करोड़ (d) 3750 करोड़

वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में सभी 11,000 ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कितने करोड़ रूपये खर्च का अनुमान है.?
(a) 2,000 करोड़ रूपये (b) 1,000 करोड़ रूपये
(c) 3,000 करोड़ रूपये (d) 10,000 करोड़ रूपये


वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए अगले 5 साल में कितने लाख करोड़ रूपये की राशि के लिए एक राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष बनाया जाएगा.?
(a) 5 लाख करोड़ रूपये (b) 10 लाख करोड़ रूपये
(c) 7 लाख करोड़ रूपये (d) 1 लाख करोड़ रूपये

प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के तहत कितने साल में आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी और आईआईटी के कुल 3000 छात्रों को फेलोशिप दी जाएगी.?
(a) तीन (b) चार
(c) सात (d) आठ

वित्त वर्ष 2018-19 के बजट के अनुसार मछली पालन और पशुपालन व्यवसाय में कितने करोड़ रूपये देकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की आय बढ़ाने की कोशिश की जाएगी.?
(a) 50000 करोड़ (b) 10000 करोड़
(c) 40000 करोड़ (d) 30000 करोड़

वित्त मंत्री द्वारा 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए किस राष्ट्रीय स्वास्थय योजना की धोषणा की गई.?
(a) राष्ट्रीय निर्धन स्वास्थय योजना (b) राष्ट्रीय स्वास्थय कल्याण योजना
(c) राष्ट्रीय स्वास्थय संरक्षण योजना (d) अटल स्वास्थय कल्याण योजना

बजट 2018 के अनुसार देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए कितनी धनराशि का आवंटन किया जायेगा.?
(a) 600 करोड़ (b) 700 करोड़
(c) 800 करोड़ (d) 900 करोड़

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बजट 2018-19 के भाषण में देश में कितने मेडिकल कॉलेज खोने जाने की घोषणा की.?
(a) 12 (b) 24
(c) 36 (d) 40

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राष्ट्रीय बांस मिशन आरंभ किये जाने हेतु कितनी राशि आवंटित किये जाने की घोषणा की.?
(a) 800 करोड़ रूपये  (b) 1120 करोड़ रूपये
(c) 1290 करोड़ रूपये (d) 2200 करोड़ रूपये

बजट की घोषणाओं के अनुसार किस प्रकार की कंपनियों को ग्रीन्स मिशन के तहत 100% टैक्स से छूट दी गयी.?
(a) खेती से जुड़ी कंपनियाँ (b) स्वास्थय उपकरण बनाने वाली कंपनियाँ
(c) खिलौने बनाने वाली कंपनियाँ (d) बीमा कंपनियाँ

बजट 2018 के अनुसार भारत में कहाँ पर रेलवे यूनिवर्सिटी बनाए जाने की घोषणा की गयी है.?
(a) पटियाला (b) अगरतला
(c) विशाखापट्टनम (d) बड़ोदरा

Post Top Ad