2000+ Important Biology Questions and Answer PDF for SSC | Railway | UPSC | PCS Exams.. Download PDF- Click Here
Free Onlline Mock Test- Click Here
Like Share & Support
· बेरी बेरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है.?
(a) विटामिन A (b) विटामिन B1
(c) विटामिन C (d) विटामिन B12
· (2) मेढ़क में दाँते होते हैं—
(a) होमोडोन्ट (b) थीकोडोन्ट
(c) हेटीरोडोन्ट (d) कोई नहीं
· (3) स्टार्च से क्या संबंधित है.?
(a) ग्लूकोज (b) फ्रुक्टोज
(c) सुक्रोज (d) गैलेक्टोज
· (4) दाँत का शिखर बना होता है—
(a) उपास्थि का (b) ऐनेमल का
(c) डेन्टीन का (d) काइटिन का
· (5) स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी से होता है.?
(a) विटामिन C (b) विटामिनK
(c) विटामिन E (d) विटामिन D
· (6) पेप्सिन होता है—
(a) हॉरमोन (b) एंजाइम
(c) विटामिन (d) पोषक तत्व
· (7) ग्लूकोस का ग्लाइकोजन में परिवर्तन यकृत में होता है, किन्तु इसका संग्रह होता है—
(a) यकृत में (b) तिल्ली में
(c) यकृत तथा पेशियों में (d) कोई नहीं
· (8) वह कौन सा तत्व है जो दन्त इनैमल को कठोर बनाता है.?
(a) कैल्सियम (b) फ्लोरीन
(c) आयोडीन (d) सोडियम
· (9) पित्त का मुख्य कार्य है—
(a) वसा का एन्जाइम द्वारा पाचन
(b) उत्सर्जी पदार्थों का निवारण
(c) प्रोटीन के पाचन का नियंत्रण
(d) पाचन तथा शोषण हेतु वसा का इमल्सन करना
· (10) जनन क्षमता में कमी होती है—
(a) विटामिन A की कमी से (b) विटामिन B की कमी से
(c) विटामिन K की कमी से (d) विटामिन E की कमी से
· (11) विटामिन की खोज की—
(a) लूनिन ने (b) फंक ने
(c) सुमनर नें (d) सैंगर ने
· (12) डी.एन.ए. में होते हैं—
(a) अमीनो एसिड (b) पेप्टाइड्स
(c) पेप्टोन्स (d) न्यूक्लिओटाइड्स
· (13) कौन सा कार्बोहाइड्रेट मोनोसैकराइड है.?
(a) सुक्रोज (b) ग्लूकोज एवं फ्रुक्टोज
(c) गैलेक्टोज (d) उपयुक्त सभी
· (14) यकृत द्वारा बनाया पित्त पित्ताशय में किसके द्वारा पहुँचता है.?
(a) हिपैटो – गॉल डक्ट (b) हिपैटी – पैंक्रियाटिक डक्ट
(c) सिस्टिक – डक्ट (d) हिपैटिक – डक्ट
· (15) निम्नलिखित में से कौन सा डाइसैकाराइड है—
(a) फ्रुक्टोज (b) डेक्सट्रिन
(c) गैलक्टोज (d) माल्टोज
· (16) निम्नलिखित में से किसके संश्लेषण के लिए कोलेस्ट्रॉल आवश्यक होता है.?
(a) इंसुलिन (b) एस्ट्राडियोल
(c) ग्लाइकोजन (d) कोई नहीं
· (17) निम्नलिखित में से कौन सा दुग्ध प्रोटीन है.?
(a) लैक्टोजेन (b) मायोसिन
(c) कैसीन (d) रेनिन
· (18) आहार नाल के किस भाग में प्रोटीन्स का अमीनो अम्लों में निम्नीकरण होता है.?
(a) छोटी आँत (b) कोलन
(c) स्टोमक (d) सीकम
· (19) किस विटामिन को हॉरमोन भी कहते हैं.?
(a) विटामिन A (b) विटामिन B
(c) विटामिन D (d) विटामिनE
· (20) रेनिन का स्रवण करने वाला अंग है—
(a) यकृत (b) आमाशय
(c) वृक्क (d) कोई नहीं
· (21) मनुष्य के शरीर में निष्क्रिय अंगों का समूह है—
(a) कृमि रूप परिशेषिका, रोम तथा काकलिया
(b) बुद्धि दंत, स्तन ग्रंथियाँ, पटेला तथा कॉक्सीवोन
(c) निमेषक पटल, कृमि रूप परिशेषिका, कर्ण पेशियाँ , कॉक्सी अस्थि
(d) कोई नहीं
· (22) पुनरुद्भवन मिलता है—
(a) कॉकरोच में (b) खरगोश में
(c) मक्खी में (d) प्लैनेरिया में
· (23) समवृत्ति अंग है—
(a) चमगादड़ के पंख व तितली के पंख
(b) मनुष्य के हाथ व घोड़े के अग्रपाद
(c) तितली के पंख व मच्छर के पंख
(d) कोई नहीं
· (24) कौन सी हॉरमोनल बीमारी है.?
(a) जुकाम (b) घेंघा
(c) ट्यूबरकुलोसिस (d) लेप्रोसी
· (25) डार्विनिज्म क्या है.?
(a) उपार्जित लक्षणों की वंशागति
(b) जनन द्रव्य की निरंतरता
(c) प्राकृतिक चयन
(d) उत्परिवर्तन
· (26) जब दो जीव साथ रह रहें तथा एक को लाभ हो तथा दूसरे को कोई लाभ न हो तो वह कहलाता है—
(a) पेरासिटिज्म (b) प्रीडेशन
(c) सिम्बायोसिस (d) कॉमेन्सलिज्म
· (27) भूमि अपरदन की रोकथाम सम्भव है—
(a) पुनः वन रोपण से (b) वनों के विनाश से
(c) फसलों के प्रत्यावर्तन से (d) चरागाह प्रबन्ध से
· (28) डार्विन का सिद्धान्त था—
(a) योग्यतम की उत्तरजीविता
(b) प्राकृतिक चयनवाद
(c) म्यूटेशन वाद
(d) परिवर्तनों सहित अवरोहण
· (29) ऑर्किओप्टेरिक्स किनका संयोजक था.?
(a) सरीसृपों व स्तनी (b) पक्षियों व स्तनी
(c) उभयचरों व स्तनी (d) सरीसृपों व पक्षियों
· (30) सूर्य के प्रकाश से पराबैंगनी विकिरण की क्रिया से क्या उत्पन्न होता है.?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड (b) ओजोन
(c) सल्फर डाइऑक्साइड (d) फ्लोराइड्स
· (31) वन पारिस्थितिक तन्त्र में हरे पौधे होते हैं—
(a) मूल उत्पादक (b) मूल उपभोक्ता
(c) अपघटक (d) उत्पादक
· (32) जीवों तथा वातावरण के पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन कहलाता है—
(a) इकोतंत्र (b) इकोलोजी
(c) औटइकोलोजी (d) सिनइकोलोजी
· (33) निम्नलिखित में से किस युग में कोई जीवन नहीं था.?
(a) मेसोज्वाइक काल (b) एज्वायक काल
(c) कैंब्रियन काल (d) पेलीज्वाइक काल
· (34) उत्परिवर्तन वाद प्रस्तुत किया—
(a) डार्विन (b) मेण्डल
(c) लैमार्क (d) डी व्रिज
· (35) एक माइक्रॉन होता है—
(a) 1/1000 मिमी (b) 1/100 मिमी
(c) 1/10 मिमी (d) 1/10000 मिमी