#03 RRB ALP/GROUP D/RPF | Expected Questions |SCIENCE PHYSICS || RAILWAY PREVIOUS YEARS QUESTIONS…
Like Share& Support
· ए.टी.एस. इंजेक्शन उन्हें दिया जाता है, जिनमें निम्न के विरुद्ध प्रतिरक्षा की क्षमता नहीं होती—
(a) टिटनस (b) क्षयरोग
(c) तुण्डिका शोथ (d) टायफॉयड
· (2) निम्नलिखित में से कौन सा अयस्क धातु के जलयोजित रूप में पाया जाता है.?
(a) हेमाटाइट (b) कार्बोनेट
(c) सल्फाइड (d) बॉक्साइड
· (3) कृत्रिम उपग्रह के जरिए संचार के लिए किन तरंगों का प्रयोग किया जाता है.?
(a) सूक्ष्म तरंगे (b) रेडियो तरंगें
(c) ए.एम. (d) 10¹6 के क्रम की आवृत्ति
· (4) निम्नलिखित में से कौन सा तत्व पौधों में पानी और कैल्सियम के अवशोषण को बढ़ाता है.?
(a) मैंगनीज़ (b) बोरोन
(c) तांबा (d) मोलिब्डेनम
· (5) आकार के अनुसार सौर मंडल का तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है—
(a) अरुण (b) वरुण
(c) शुक्र (d) मंगल
· (6) पवन द्वारा निर्मित स्थलाकृति निम्न में से कौन नहीं है.?
(a) ज्युगेन (b) यारडंग
(c) बरखान (d) फियोर्ड
· (7) लाल मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए किसका प्रयोग होता है.?
(a) चूना (b) लौह तत्व
(c) यूरिया (d) कोबाल्ट एवं निकेल
· (8) सर्वाधिक अघातवर्ध्य धातु है—
(a) बिसमिथ (b) तांबा
(c) प्लैटिनम (d) सोना
· (9) पौधे में रस्ट एवं स्मट जैसे रोग होते हैं—
(a) शैवाल से (b) कवक से
(c) प्रोटोज़ोआ से (d) बैक्टीरिया से
· (10) किस समुदाय को वनस्पति जगत का एम्फीबिया वर्ग भी कहा जाता है.?
(a) ब्रायोफाइटा (b) टेरिडोफाइटा
(c) आवृत्तबीजी (d) जिम्नोस्पर्म
· (11) प्रकन्द का उदाहरण है—
(a) आलू (b) बन्डा
(c) प्याज (d) हल्दी
· (12) साख मुद्रा का एक अन्य नाम है—
(a) मुद्रा भ्रम (b) कठोर मुद्रा
(c) सॉफ्ट मुद्रा (d) ऐच्छिक मुद्रा
· (13) पोलियो किस कारण होता है.?
(a) जीवाणु (b) विषाणु
(c) कवक (d) परजीवी
· (14) USB क्या है.?
(a) अर्जेंट सेंट बिट (b) अल्टीमेट सर्विस बिट
(c) यूनिवर्सल सेंट बिट (d) यूनिवर्सल सीरियल बस
· (15) जब दो द्रवों के क्वथनांक में अंतर अधिक होता है तो उसके मिश्रण को किस विधि से अलग किया जाना चाहिए.?
(a) करवाकर (b) आसवन
(c) उधर्वपातन (d) आंशिक आसवन
· (16) सोडावाटर एवं अन्य पेय में निम्न से कौन सा अम्ल होता है.?
(a) लैक्टिक अम्ल (b) एसीटि अम्ल
(c) कार्बोनिक अम्ल (d) साइट्रिक अम्ल
· (17) 1 किलोग्राम राशि का वजन है—
(a) 1 न्यूटन (b) 10 न्यूटन
(c) 9.8 न्यूटन (d) 9 न्यूटन
· (18) अल्टीमीटर से क्या नापते है.?
(a) वायुमंडलीय दाब (b) भूतल से ऊँचाई
(c) विधुत धारा की सामथर्य (d) सुनाई देने में अन्तर
· (19) ग्रीन हाउस प्रभाव निम्नलिखित में से किसका परिणाम है.?
(a) अम्ल वर्षा (b) अत्यधिक ऊष्मा
(c) अत्यधिक CO2 का छोड़ना (d) धुआँ
· (20) मरकरी (पारा) है—
(a) ठोस धातु (b) द्रव धातु
(c) ठोस अधातु (d) द्रव अधात
· (21) चारण आहार श्रृंखला के आधार (तल) में जीव होते हैं—
(a) मांसाहारी (b) अपघटक
(c) उत्पादक (d) शाकाहारी
· (22) युआन किस देश की राष्ट्रीय मुद्रा है.?
(a) जापान (b) चीन
(c) इटली (d) यूगोस्लाविया
· (23) भारत का केन्द्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है.?
(a) दिल्ली में (b) बेंगलुरु में
(c) चेन्नई में (d) लखनऊ में
· (24) अमृता शेरगिल किस रूप में प्रसिद्ध हुई.?
(a) मूर्तिकार (b) चित्रकार
(c) संगीतकार (d) नृत्यांगना
· (25) हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है.?
(a) जयराम ठाकुर (b) विपलव कुमार
(c) ओम प्रकाश सिंह (d) नरेन्द्र देव ठाकुर
· (26) केन्द्र सरकार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया है.?
(a) प्रो. अमर बहादुर राय (b) प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह
(c) प्रो. ओम प्रकाश (d) राजीव कुमार
· (27) वर्ष 2022 में राष्ट्रमंडल खेल कहां आयोजित किए जाएंगे.?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) कनाडा
(c) इंग्लैंड (d) भारत
· (28) सऊदी अरब में महिला राजदूत नियुक्त करने वाला विश्व का पहला देश कौन है.?
(a) बेल्जियम (b) भारत
(c) कनाडा (d) फ्रांस
· (29) श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफ्को साहित्य सम्मान 2017 से किसे सम्मानित किया गया.?
(a) रामदेव धुरंधर (b) जॉय गोस्वामी
(c) आनन्द राय (d) राम प्रसाद शुक्ल
· (30) हाल ही में किस राज्य की विधानसभा सदन में पहली बार राष्ट्रगान गाया गया है.?
(a) मणिपुर (b) त्रिपुरा
(c) मेघालय (d) नई दिल्ली
· (31) चर्चित पुस्तक सी यू टूमारो एट नाइट के लेखक कौन है.?
(a) दीपल सक्सेना (b) अतुल चन्द्रा
(c) अरविन्द नारायण मिश्र (d) सुमित भारद्वाज
· (32) हाल ही में मिस्र के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चयनित किया गया.?
(a) अब्देल फतह अल सिसी (b) अब्देल रहमान रिजवी
(c) ओबी डोस फतह (d) रोममेरी दीकालों
· (33) किस राज्य की क्रिकेट टीम ने 2018 का विजय हजारे ट्रॉफी जीती.?
(a) पश्चिम बंगाल (b) मुंबई
(c) कर्नाटक (d) गुजरात
· (34) ए सेंचुरी इज नॉट एनफ पुस्तक के लेखक कौन हैं.?
(a) युवराज सिंह (b) सचिन तेंदुलकर
(c) सौरभ गांगुली (d) रिकी पोंटिंग
· (35) तमिलनाडु के राज्यपाल कौन हैं.?
(a) बनबारी लाल पुरोहित (b) बलराम जी टंडन
(c) सत्यपाल मलिक (d) तथागत रॉय
· (36) नागालैंड के मुख्यमंत्री कौन हैं.?
(a) प्लानिस्वामी (b) नेफ्यू रियो
(c) अमरेंदर सिंह (d) विजय रूपाणी
· (37) सिंधु समझौता कब हुआ था.?
(a) 1954 (b) 1967
(c) 1960 (d) 1983
· (38) एक्स रे की खोज किसने की थी.?
(a) रॉन्टजन नें (b) फैराडे ने
(c) न्यूटन ने (d) केप्लर नें
· (39) अम्लराज में NHO3 तथा HCL का अनुपात होता है—
(a) 1 : 3 (b) 3 : 4
(c) 1 : 4 (d) 4 : 1
· (40) जोजिला सुरंग कहां है.?
(a) असम (b) गुजरात
(c) जम्मू श्रीनगर में (d) पश्चिम बंगाल में
· (41) बंगाल विभाजन कब हुआ था—
(a) 1964 (b) 1765
(c) 1600 (d) 1905
· (42) चीटियों के डंक में कौनसा अम्ल होता है—
(a) फार्मिक अम्ल (b) टार्टरिक अम्ल
(c) एस्कार्विक (d) कोई नहीं
· (43) टॉर्च में कौनसा दर्पण इस्तेमाल किया जाता है.?
(a) अवतल (b) उत्तल
(c) बेलनाकार (d) कोई नहीं
· (44) सोडियम बाईकार्बोनेट का रासायनिक सुत्र क्या है.?
(a) NaCO3 (b) CH4
(c) H2O (d) NaHCO3
· (45) महिला टी–20 वर्ल्ड कप किस टीम ने जीता.?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) भारत
(c) नेपाल (d) वेस्टइंडीज
· (46) यकृत में कौनसा विटामिन होता है.?
(a) विटामिन A (b) विटामिन B
(c) विटामिन C (d) विटामिन D
· (47) नमक का pH मान कितना होता है.?
(a) 8 (b) 4.3
(c) 7 (d) 8
· (48) चीन का राष्ट्रीय खेल कौनसा है.?
(a) हॉकी (b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट (d) टेबल टेनिस
· (49) पोलो खेल में कितना खिलाड़ी होता है.?
(a) 8 (b) 11
(c) 4 (d) 6
· (50) विश्व की पहली महिला डॉक्टर कौन थी.?
(a) एलिजाबेथ बलेकवेल (b) मैरी रोटन
(c) मैरी ई थॉमस (d) लाई पॉ चूंग
Download PDF- Click Here
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel