#03 RRB ALP/GROUP D/RPF | BSSC / UPSSC / UP POLICE / BIHAR POLICE / SSC GD / Expected Questions |SCIENCE PHYSICS || RAILWAY PREVIOUS YEARS QUESTIONS…
Download PDF- Click Here
Like Share& Support
· साक्षी चौधरी ने विश्व युवा मुक्केबाजी स्पर्धा में कौनसा पदक जीता.?
(a) स्वर्ण (b) कांस्य
(c) रजत (d) कोई नहीं
· (2) भारतीय महिला हॉकी टीम ने निम्नलिखित में से किस टीम से हारने के बाद एशियाई खेलों 2018 में रजत पदक जीता है.?
(a) चीन (b) ऑस्ट्रेलिया
(c) जापान (d) अमेरिका
· (3) कौनसी राज्य सरकार स्कूलों और समाज के बीच इंटरैक्टिव कार्यक्रम मिल–बांचे आयोजित करेगी.?
(a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश (d) आंध्र प्रदेश
· (4) अमित पंघाल ने एशियाई खेलों 2018 में स्वर्ण पदक जीता, वो किस खेल से संबंधित है.?
(a) तीरंदाजी (b) जिमनास्टीक
(c) मुक्केबाजी (d) कोई नहीं
· (5) सिंगफन वन्यजीव अभयारण्य जिसे हाल ही में हाथी रिजर्व घोषित किया गया है, किस राज्य में स्थित है.?
(a) नागालैंड (b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल (d) असम
· (6) वर्षा गौतम और श्वेता शेरवीगर ने एशियाई खेलों 2018 में किस खेल में रजत पदक जीता है.?
(a) तीरंदाजी (b) दौड़
(c) नौकायन (d) कोई नहीं
· (7) किसने यामाहा फास्कीनो मिस दिवा–निस यूनिवर्स इंडिया 2018 का खिताब जीता है.?
(a) निहाल चुडासमा (b) नीधी वत्रा
(c) साक्षी चौधरी (d) कोई नहीं
· (8) प्रतिष्ठित डॉ. बी.सी.रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार 2018 के लिए किसे नामित किया गया है.?
(a) डॉ हरेन्द्र रॉय (b) डॉ बसंत कुमार मिश्रा
(c) डॉ पंकज कुमार झा (d) डॉ रमन त्रिपाठी
· (9) महिला एवं बाल विकास मंत्री ने निम्नलिखित में से किस राज्य में कृष्ण कुटीर का उदघाटन किया.?
(a) पश्चिम बंगाल (b) मध्य प्रदेश
(c) केरल (d) उत्तर प्रदेश
· (10) चौथे अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस (IAVC) का उदघाटन किस देश में किया गया था.?
(a) नीदरलैंड (b) जापान
(c) इराक़ (d) मिस्र
· (11) ग्रेट रेड स्पॉट किस ग्रह से संबंधित है.?
(a) बुध (b) शनि
(c) बृहस्पति (d) मंगल
· (12) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक कब लॉन्च किया गया.?
(a) 31 अगस्त 2018 (b) 1 सितंबर 2018
(c) 4 अगस्त 2018 (d) 28 जुलाई 2018
· (13) इंडोनेशिया में 18वें एशियाई खेलों में महिला डिस्कस थ्रो स्पर्धा में कांस्य पदक किसने जीता है.?
(a) गीता फोगाट (b) हीमा दास
(c) सीमा पूनिया (d) कोई नहीं
· (14) शंघाई सहयोग संगठन शांति मिशन अभ्यास 2018 का पांचवां संस्करण कहाँ समाप्त हुआ.?
(a) चेबर्कुल (b) चेन्नई
(c) नेपाल (d) कोई नहीं
· (15) भारतीय ऊर्जा प्रणाली के लिए मौसम सूचना पोर्टल पर एक पुस्तक किसने जारी की है.?
(a) नरेंद्र मोदी (b) डॉ रमन सिंह
(c) आर.के.सिंह (d) कोई नहीं
· (16) जकार्ता में एशियाई खेलों 2018 में पुरुषों के 800 मीटर ट्रैक और फिल्ड इवेंट में किसने स्वर्ण पदक जीता है.?
(a) सरोज गर्ग (b) अमित पंचाल
(c) मनजीत सिंह (d) कोई नहीं
· (17) राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 1 सितंबर (b) 29 अगस्त
(c) 20 जुलाई (d) 4 सितंबर
· (18) 2019 एशियाई युवा एवं जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की जाएगी.?
(a) भारत (b) चीन
(c) उत्तर कोरिया (d) नेपाल
· (19) 2018 जी–20 डिजिटल इकोनमी मंत्री स्तरीय बैठक कहाँ आयोजित की गई थी.?
(a) मलेशिया (b) अर्जेंटीना
(c) भारत (d) जापान
· (20) एशियाई खेल 2018 में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज समारोह में रजत पदक किसने जीता है.?
(a) सुधा सिंह (b) हेमा दास
(c) करुना मलिक (d) कोई नहीं
· (21) एशियाई खेलों 2018 में किसने पुरुषों के 400 मी. बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है.?
(a) अब्दराहमान सांबा (b) मनजीत सिंह
(c) बसंत कुमार (d) कोई नहीं
· (22) 2018 के एशियाई खेलों मे बैडमिंटन में रजत पदक किसने जीता है.?
(a) सानिया मिर्जा (b) सायना नेहवाल
(c) पीवी सिंधु (d) कोई नहीं
· (23) 25 अगस्त 2018 को रक्षा अनुसंधान विकास संगठन का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है.?
(a) आर के सिंह (b) जी सतीश रेड्डी
(c) सुमन रेड्डी (d) दिपक गर्ग
· (24) 26 अगस्त 2018 को बेबी रानी मौर्य ने किस राज्य के नए राज्यपाल के रुप में शपथ ली.?
(a) उत्तराखण्ड (b) जम्मू कश्मीर
(c) बिहार (d) असम
· (25) भारत केन्या संयुक्त व्यापार समिति की 8वीं बैठक कहाँ आयोजित की गई थी.?
(a) नैरोबी (b) मलेशिया
(c) नेपाल (d) भारत
· (26) निम्नलिखित में से वह जन्तु कौन सा है जिसके पर्याणिका (क्लाइटेलम) होती है.?
(a) सहस्रपाद (मिलीपीड) (b) शतपाद (सेन्टीपीड)
(c) केंचुआ (d) गोल कृमि
· (27) काष्ठीय आरोही लताएं वे पादप है जिन्हें कहते हैं—
(a) वल्लरी (b) कठलता
(c) आरोही लताएं (d) विसपीं लताएं
· (28) अंतरंग अंगों का अध्ययन है—
(a) ऐंजियोलॉजी (b) आर्थोलॉजी
(c) ऐंथोलॉजी (d) स्प्लैंक्नोलॉजी
· (29) बच्चों के अंगों की अस्थियां मुड़ जाती है, यदि कमी हो—
(a) विटामिन ए की (b) विटामिन B1 की
(c) विटामिन डी की (d) विटामिन ई की
· (30) भूजल पेयजल का बेहतर स्रोत है क्योंकि इसमें क्या कम होता है.?
(a) मिट्टी (b) बैक्टीरिया
(c) आर्सेनिक (d) शैवाल
· (31) हेप्टीस क्या है.?
(a) कूट प्रतिजन (b) अपूर्ण प्रतिजन
(c) प्रतिरक्षी (d) सम प्रतिजन
· (32) मधुमक्खी पालन को कहते हैं—
(a) सेरिकल्चर (b) ऐपिकल्चर
(c) ऐक्काकल्चर (d) ऐग्रिकल्चर
· (33) किस ऊतक के नख, खुर और सींग बने होते हैं.?
(a) क्यूटाइड के (b) काइटिन के
(c) किरेटिन के (d) ट्यूनिसिन के
· (34) पुष्पहीन पादपों को क्या कहते हैं.?
(a) फैनेरोगम (b) ब्रायोफाइट
(c) थैलोफाइटस (d) क्रिप्टोगैम
· (35) आँख के रोगों में निकट दृष्टि को कहते हैं.?
(a) कोमा (b) हाइपरमेट्रोपिआ
(c) मायोपिया (d) ऐस्टिग्मेटिज्म
· (36) अपशिष्ट जल उपचार में रिएक्टर शब्द का क्या अर्थ है.?
(a) आधान (b) निथार टैंक
(c) परिमार्जक (d) वातन टैंक
· (37) कोंकरोच जल में जीवित नहीं रह सकता क्योंकि उसका श्वसन अंग है.?
(a) गिल (b) ट्रैकिया
(c) पुस्त फुप्फुस (d) फुप्फुस कोश
· (38) एथलीट्स फुट रोग का कारण क्या होता है.?
(a) जीवाणु संक्रमण (b) एलर्जी
(c) वायरस (d) फंगस
· (39) नीला–हरा शैवाल इस समूह में सम्मिलित किया गया है—
(a) यूबैक्टीरिया (b) सायनो बैक्टीरिया
(c) प्रोटोज़ोआ (d) फफूंदी
· (40) उन पादपों को क्या कहते हैं जो अपने जीवन काल में केवल एक बार फलते फूलते हैं.?
(a) बहुश:फलनी (b) सकृत्फली
(c) एकसंगमनी (d) एकवंशीय
· (41) ई.सी.जी. किसकी गतिविधि को दर्शाता है.?
(a) मस्तिष्क (b) ह्रदय
(c) फुफ्फुस (d) वृक्क
· (42) जीवाण्वीय रोग किसमें पाए जाते हैं.?
(a) पौधे (b) पशु
(c) मानव (d) उपरोक्त सभी
· (43) गुछकेशी बीज किसके साथ के बीज होते हैं.?
(a) लंबे बाल (b) पंख
(c) कड़े बाल (d) काँटे
· (44) पौधे के किस भाग को केसर के रुप में इस्तेमाल किया जाता है.?
(a) पंखुड़ी (b) पुंकेसर
(c) वरतिका तथा वर्तिकाग्र (d) बाह्रा दल
· (45) यदि किसी व्यक्ति की रूधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए तो उसका रक्तदाब—
(a) बढ़ेगा (b) घटेगा
(c) उतना ही रहेगा (d) कोई नहीं
· (46) निम्नलिखित में से कौनसी बीमारी प्रोटोज़ोआ द्वारा पैदा होती है.?
(a) सर्दी (b) निमोनिया
(c) मलेरिया (d) हैजा
· (47) इनमें प्रतिस्कंदक नहीं होते—
(a) जोंक (b) बर्र
(c) मच्छर (d) खटमल
· (48) भारत के अगले चीफ जस्टिस कौन बनेंगे.?
(a) दीपक मिश्रा (b) जगदीश सिंह
(c) रंजन गोगेइ (d) योगेस कुमार
· (49) किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को कहते हैं—
(a) न्यूट्रोफिलिया (b) नेफ्रॉसिस
(c) नेक्रॉसिस (d) नियोप्लेसिया
· (50) वनस्पति जगत में निम्नलिखित में से किसको जलस्थलचर कहते हैं.?
(a) शैवाल (b) फंगस
(c) ब्रायोफाइटा (d) टेरिडोफाइटा
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel