#02 RRB ALP/GROUP D/RPF | Expected Questions |SCIENCE PHYSICS || RAILWAY PREVIOUS YEARS QUESTIONS… Download PDF- Click Here
Live Test @09:00pm Mon To Sat
Like Share& Support
· निम्नलिखित में से किससे पौधों में खाद्य पदार्थ और अन्य तत्वों का वहन होता है.?
(a) जाइलम (b) फ्लोएम
(c) क्लोरोप्लास्ट (d) कोई नहीं
· (2) निम्नलिखित में से कौन सी बाहरी स्टोरेज डिवाइस यंत्र नहीं है.?
(a) सीडी रोम (b) डीवीडी रोम
(c) पेन ड्राइव (d) रैम
· (3) कितनी भारतीय भाषाओं में सर्वोत्तम लेखन के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिए जाते हैं.?
(a) 12 (b) 15
(c) 20 (d) 24
· (4) निम्नलिखित में से क्या जल में घुलनशील नहीं है.?
(a) लेड सल्फेट (b) जिंक सल्फेट
(c) पोटैशियम सल्फेट (d) सोडियम सल्फेट
· (5) स्तनधारियों में उत्सर्जन का एक महत्वपूर्ण कार्य निम्नलिखित में से कौन सा अवयव करता है.?
(a) बड़ी आंत (b) गुर्दे
(c) फेफड़े (d) जिगर
· (6) भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी की गई थी.?
(a) मार्च, 2000 (b) अप्रैल, 2002
(c) जून, 2002 (d) अप्रैल, 2001
· (7) रघुराम जी राजन की अध्यक्षता वाली एक विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में भारत के किस राज्य को सर्वाधिक पिछड़ा माना गया है.?
(a) बिहार (b) झारखण्ड
(c) ओडिशा (d) छत्तीसगढ़
· (8) निम्नलिखित में से किस अम्ल का संश्लेषण मानव आमाशय में होता है.?
(a) सलफ्यूरिक अम्ल (b) नाइट्रिक अम्ल
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (d) फॉस्फोरिक अम्ल
· (9) फाइलेरिया का संचार किसके द्वारा किया जाता है.?
(a) एडीज मच्छर (b) एनोफिलीज मच्छर
(c) क्यूलेक्स मच्छर (d) स्वैम्प मच्छर
· (10) निम्नलिखित एक प्रवर्धक उपकरण है—
(a) ट्रान्सफॉर्मर (b) ट्रांजिस्टर
(c) डायोड (d) प्रतिरोधक
· (11) निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटरों को टेलिफोन लाइनों का प्रयोग करके डाटा अंतरित करने की अनुमति देता है.?
(a) की बोर्ड (b) सीपीयू
(c) मोडम (d) प्रिंटर
· (12) इंडोनेशिया में उस मंदिर का नाम क्या है जहां रामायण और महाभारत के चित्र बनाए गए हैं.?
(a) बोरोबुडूर (b) कैलाशनाथ
(c) अंकोर वाट (d) बृहदेश्वर
· (13) संक्रमण आयन किसमें प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं.?
(a) अवरक्त क्षेत्र (b) पराबैंगनी क्षेत्र
(c) सूक्ष्मतरंग क्षेत्र (d) दृश्य क्षेत्र
· (14) कौन सा पादप मरुस्थल की जल दाब स्थितियों में विकसित होते हैं.?
(a) एपिफाइट (b) जीरोफाइट
(c) हीलियोफाइट (d) शियोफाइट
· (15) युग्मन और प्रतिकर्षण किसकी दो अवस्थाएं हैं.?
(a) सहलग्नता (b) व्यत्यासिका
(c) उत्परिवर्तन (d) विनिमय
· (16) रायडर कप किस खेल के खिलाड़ियों को दिया जाता है.?
(a) बेस बॉल (b) बास्केटबॉल
(c) ताश (d) गोल्फ
· (17) डिप्थीरिया निम्नलिखित जीवाणु के कारण होता है.?
(a) फंगस (b) वायरस
(c) बैक्टीरिया (d) वर्म
· (18) 21 जून को सूई किस अक्षांश रेखा के ठीक ऊपर स्थित रहता है.?
(a) विषुवत रेखा (b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा (d) उत्तरी ध्रुव
· (19) ब्लड कैंसर को आमतौर पर किस नाम से जाता है.?
(a) ल्यूकोडर्मा (b) ल्यूकेमिया
(c) हीमोफिलिया (d) सिकल सेल एनीमिया
· (20) एक टेलीविजन का रिमोट किससे संबंधित है.?
(a) एक्स रे (b) पराबैंगनी किरण
(c) अवरक्त संकेत (d) कोई नहीं
· (21) वेक्टर राशि का उदाहरण क्या है.?
(a) वजन (b) तापमान
(c) वेग (d) लंबाई
· (22) विश्व आर्थिक मंच का 48वां वार्षिक सम्मेलन जनवरी 2018 में कहां संपन्न हुआ.?
(a) मास्को (b) दावोस
(c) न्यूयॉर्क (d) वाशिंगटन
· (23) मार्च 2018 में बेंगलुरु में हुए हीरो इंडियन सुपर लीग फुटबॉल की विजेता है—
(a) चेन्नई एफसी (b) बेंगलुरु एफसी
(c) बड़ौदा एफसी (d) कोई नहीं
· (24) जस्टिन टूडो किस देश की प्रधानमंत्री हैं.?
(a) फ्रांस (b) कनाडा
(c) डेनमार्क (d) न्यूजीलैंड
· (25) ट्रांस्पेरेंसी इंटरनेशनल की भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक 2017 रिपोर्ट में 180 देशों में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है.?
(a) 88वां (b) 90वां
(c) 81वां (d) 93वां
· (26) निम्न में से कौन सबसे चमकने वाला ग्रह है.?
(a) शुक्र (b) बुध
(c) मंगल (d) शनि
· (27) हवा में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित गैस है—
(a) ऑक्सीजन (b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन (d) हाइड्रोजन
· (28) विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है.?
(a) मुम्बई (b) बंगलौर
(c) श्रीहरिकोटा (d) त्रिवेन्द्रम
· (29) टर्की की राजधानी है—
(a) अंकारा (b) अपन
(c) तेहरान (d) बेरूत
· (30) निम्न में से कौन गोलाकार वियरिंग है—
(a) सॉलिड वियरिंग (b) बॉल वियरिंग
(c) रोलर वियरिंग (d) ये सभी
· (31) लन्दन किस नदी के किनारे अवस्थित है.?
(a) टेम्स (b) टाइन
(c) एवन (d) क्लायर्ड
· (32) डूरण्ड रेखा इन दो देशों के बीच है—
(a) भारत और पाकिस्तान (b) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(c) भारत और चीन (d) यू एस ए और मैक्सिको
· (33) किस फसल में बुवाई व कटाई के बीच सर्वाधिक अन्तराल होता है.?
(a) गेहूँ (b) जौ
(c) गन्ना (d) मक्का
· (34) अलमाती बाँध किस नदी पर स्थित है.?
(a) महानदी (b) कावेरी
(c) कृष्णा (d) पेनगंगा
· (35) निम्न में से कौन स्टीयरिंग के भाग हैं.?
(a) स्टीयरिंग (b) स्टीयरिंग कॉलम
(c) स्टीयरिंग शाफ्ट (d) ये सभी
· (36) निम्न मे से कौन प्राथमिक यंत्र है.?
(a) चुम्बकीय सूई (b) आमीटर
(c) वोल्टमीटर (d) kwh मीटर
· (37) बाइनरी संख्या प्रणाली में डिजिट्स की संख्या होती है—
(a) 10 (b) 2
(c) 4 (d) 6
· (38) लालरक्त कण कहां बनते हैं.?
(a) लीवर (b) बोन मैरो
(c) किडनी (d) हार्ट
· (39) राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किसके द्वारा किया जाता है.?
(a) यूजीसी (b) सीबीएसई बोर्ड
(c) एनसीईआरटी (d) आईसीएसई बोर्ड
· (40) रक्ताल्पता किसकी कमी के कारण होता है.?
(a) प्रोटीन (b) विटामिन
(c) आयरन (d) आयोडीन
· (41) मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है.?
(a) मस्तिष्क (b) ह्रदय
(c) त्वचा (d) यकृत
· (42) पीतल किसकी मिश्र धातु होती है.?
(a) सीसा और टिन (b) जस्ता और ताँबा
(c) एन्टीमनी, टिन और सीसा (d) जस्ता, टिन और ताँबा
· (43) निम्न उत्पादों में से किसे ISI चिन्ह प्रदान नहीं किया जाता है.?
(a) विधुत सामग्री (b) होजरी का माल
(c) बिस्कुट (d) कपड़ा
· (44) अम्लीय वर्षा में प्रायः क्या अधिक मात्रा में होता है.?
(a) कार्बोनिक अम्ल (b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल (d) सलफ्यूरिक अम्ल
· (45) एन्जाइम मूल रूप से क्या है.?
(a) कार्बोहाइड्रेट (b) लिपिड
(c) प्रोटीन (d) एमीनो अम्ल
· (46) मनुष्य के शरीर में लौह की कमी का क्या परिणाम हो सकता है.?
(a) अरक्तता (b) रतौंधी
(c) स्कर्वी (d) रिकेट्स
· (47) हीमोग्लोबिन क्या होता है.?
(a) प्रोटीन (b) कार्बोहाइड्रेट
(c) वसा (d) विटामिन
· (48) भारत एवं किस देश की सेना के बीच इंद्र 2017 युद्ध अभ्यास आयोजित किया जायेगा.?
(a) रूस (b) पाकिस्तान
(c) नेपाल (d) इराक
· (49) हाल ही में तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है.?
(a) शांताराम सिन्हा (b) गणेश अवस्थी
(c) देवेन्द्र भदौरिया (d) बनवारी लाल पुरोहित
· (50) हाल ही में किस फुटबॉल क्लब ने 15 अक्टूबर 2017 को दसवीं बार गवर्नर गोल्ड कप जीता है.?
(a) ईस्ट बंगाल (b) मोहन बागान
(c) एयर इंडिया (d) कोई नहीं
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel