(1) जब इस्पात जैसी धातु की छड़ को इसकी प्रत्यास्थता सीमा से बढ़ाकर ताना जाता है तो यह बन जाता है– प्लास्टिक
(2) गणना में सहायक गणितीय साधन के रूप में लघुगनक की संकल्पना किसने प्रस्तुत की — जॉन नेपियर
(3) एक ऐसी जनरेटर में मुख्यतः क्या होता है — आर्मेचर ,क्षेत्रीय चुंबक, स्लीपिंग रिंग और ब्रुशेस
(4) साधारण मशीन की क्षमता किसमें दर्शाई जाती है — किलो वाट में
(5) रेल पटरी पर फिश प्लेट का प्रयोग क्यों किया जाता है.? — दो पटरियों को जोड़ने के लिए
(6) रेल पटरियों के नीचे स्लीपर का प्रयोग क्यों किया जाता है.? — रेल द्वारा उत्पन्न दबाव को कम करने के लिए
(7) क्रायोजेनिक इंजनों का प्रयोग कहां होता है.? — रॉकेट प्रौद्योगिक में
(8) द्रव में किसी वस्तु का उत्प्लावन बल किस पर निर्भर करता है.? — वस्तु के भार पर
(9) बिजली की खपत किस यंत्र से मापी जाती है.? — किलो वाट घंटा मीटर
(10) प्रकाश का वेग क्रमशः सबसे कम तथा सबसे अधिक किस माध्यम में होता है.? — कांच तथा निर्वात में
(11) किस तत्व के प्रतिरोध का ताप गुणांक लगभग शून्य होता है.? — चांदी
(12) फैराडे का नियम किससे संबंधित है.? — विद्युत अपघटन से
(13) कौन सा जीव अधिक ध्वनि उत्पन्न करता है.? — चिंपैंजी
(14) मोह का प्रयोग किसे मापने के लिए होता है.? — कठोरता
(15) यदि वायुमंडल ना हो तो पृथ्वी कैसी दिखाई देगी.? — काला
(16) वस्तु की मात्रा बदलने पर वस्तु का कौन सा गुण अपरिवर्तित रहता है.? — घनत्व
(17) ट्यूबलाइट में कांच की लंबी ट्यूब के अंदर की दीवारों पर किसका लेप होता है.? — फॉस्फर का
(18) ट्यूब के दोनों किनारों पर किस के तंतु लगे होते हैं.? — बेरियम ऑक्साइड
(19) ट्यूब में किसका वाष्प भरा होता है.? — पारा वाष्प
(20) बंद कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल देने पर क्या होता है.? — कमरे का ताप बढ़ जाता है
(21) मैक संख्या का प्रयोग किसके लिए किया जाता है.? — वायुयान के बेग के लिए
(22) E = mc² का सिद्धांत किसने दिया.? — आइंस्टीन
(23) हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स का रंग कैसा होता है.? — नारंगी
(24) लेजर विम का प्रयोग किस के इलाज में किया जाता है.? — कैंसर
(25) किसी वस्तु की त्रिविमीय छवियां रिकॉर्ड तथा पुनः उत्पादित करने की तकनीक क्या कहलाती है.? — होलोग्राफी
(26) भौतिक विज्ञान में पहला नोबेल पुरस्कार जीतने वाला व्यक्ति कौन है.? — विलियम रोएन्टजन
(27) नाड़ी गति द्वारा डाक्टर क्या मापते है.? — ह्रदय की धड़कन
(28) PCO का पूर्ण रूप क्या है.? — Public Call Office
(29) हवाई जहाज में पायलट के बैठने की जगह को क्या कहा जाता है.? — कॉकपीट
(30) रेडियो के आविष्कारक जी मारकोनी कहां के रहने वाले थे.? — इटली