फिटर शॉप : TOP 50 MCQs |Technical Trade | ALP | Apprentice | Ordinance | Fitter Trade Question |
मैकेनिकल ग्रुप- फिटर / डीजल मकैनिक / ऑटोमोबाइल / टर्नर वेल्डर / मशीनिस्ट / ट्रैक्टर मकैनिक / मकैनिक मोटर व्हीकल
Like Share& Support
· ऑटोमोटिव इंजनों के ईंधन का मुख्य स्रोत क्या है.?
(a) गैस (b) खनिज
(c) क्रूड ऑयल (d) किरोसिन
· (2) पेट्रोल मुख्यतः किसका मिश्रण होता है.?
(a) कार्बन और नाइट्रोजन (b) कार्बन तथा हाइड्रोजन
(c) कार्बन तथा ऑक्सीजन (d) कार्बन तथा एल्यूमीनियम
· (3) सबसे हल्का तथा उड़नशील पदार्थ क्या है.?
(a) गैसोलीन (b) किरोसिन
(c) ग्रीस (d) कोलतार
· (4) स्ट्रेट रन गैसोलीन कैसे प्राप्त करते है.?
(a) थर्मल क्रेकिंग (b) डिस्टिलेशन
(c) हाइड्रोकार्बन गैसों को ज्वाइन करने से (d) नेचुरली
· (5) क्रैक्ड गैसालिन कैसे प्राप्त करते है.?
(a) थर्मल क्रेकिंग (b) डिस्टीलेशन
(c) हाइड्रोकार्बन गैसों को मिलाने से (d) नेचुरली
· (6) पोलीमर गैसोलिन कैसे प्राप्त करते हैं.?
(a) थर्मल क्रेकिंग (b) डिस्टीलेशन
(c) हाइड्रोकार्बन गैसों को मिलाने से (d) नेचुरली
· (7) गैसोलिन में सल्फर की मात्रा कितनी होनी चाहिए.?
(a) 0.1% (b) 0.2%
(c) 0.3 (d) 0.4%
· (8) वह न्यूनतम तापक्रम जिस पर फ्यूल एक निश्चित दिशा में बहता है, क्या कहलाता है.?
(a) पोर प्वाइंट (b) फ्लैश प्वाइंट
(c) डिस्टीलेशन रिकवरी (d) ये सभी
· (9) वह तापक्रम जिस पर फ्यूल जलने के लिए पर्याप्त वेपर देता है, क्या कहलाता है.?
(a) पोर प्वाइंट (b) फ्लैश प्वाइंट
(c) डिस्टीलेशन रिकवरी (d) ये सभी
· (10) फ्यूल का वह आयतन जो उसे बॉयलिंग प्वाइंट तक गर्म करने पर फिर वाष्प को कन्डैन्स करने पर प्राप्त होता है, कहलाता है—
(a) पोर प्वाइंट (b) फ्लैश प्वाइंट
(c) डिस्टीलेशन रिकवरी (d) ये सभी
· (11) फ्यूल का ज्वलन गुण किस चीज से प्रदर्शित किया जाता है.?
(a) विस्कोसिटी (b) फ्लैश प्वाइंट
(c) पोर प्वाइंट (d) सीनेट रेटिंग
· (12) ऑटोमोबाइल इंजन में प्रयोग की जाने वाली LPG किसका मिश्रण होता है.?
(a) प्रोपेन और मिथेन (b) मिथेन और ब्यूटेन
(c) प्रोपेन और ब्यूटेन (d) कोई नहीं
· (13) सिलिंडर के अंदर होने वाली तेज आवाज को क्या कहते हैं.?
(a) नॉकिंग (b) डिटोनेशन
(c) कैलोरिफिक वैल्यू (d) (a) & (b) दोनो
· (14) डिटोनेशन कब होता है.?
(a) स्पार्किंग से पहले (b) स्पार्किंग के बाद
(c) स्पार्किंग के समय (d) कोई नहीं
· (15) संपीडन अनुपात अधिक होने से नॉकिंग की संभावना क्या होती है.?
(a) कम (b) अधिक
(c) नॉकिंग नहीं होती है (d) कोई नहीं
· (16) ईंधन की कैलोरिफिक वैल्यू अधिक होने पर नॉकिंग होता है.?
(a) कम (b) अधिक
(c) नॉकिंग नहीं होती है (d) कोई नहीं
· (17) इंजन का तापमान तथा दाब बढ़ने से नॉकिंग पर क्या प्रभाव पड़ता है.?
(a) समान रहता है (b) कम हो जाता है
(c) बढ़ता है (d) कोई नहीं
· (18) नॉकिंग किन चीजों पर निर्भर करता है.?
(a) इंजन की हालत (b) स्पीड
(c) सड़क की हालत (d) A & B दोनो
· (19) नॉर्मल हैप्टेन का ऑक्टेन नम्बर क्या होता है.?
(a) 1 (b) 2
(c) 3 (d) 0
· (20) आइसो ऑक्टेन का ऑक्टेन नंबर कितना होता है.?
(a) 70 (b) 90
(c) 100 (d) 110
· (21) उच्च सीटेन नम्बर वाला डीजल फ्यूल कब जलता है.?
(a) कम तापक्रम (b) अधिक तापक्रम
(c) 20°C (d) कोई नहीं
· (22) CNG में मिथेन की मात्रा कितनी होती है.?
(a) 70 से 80 % (b) 80 से 90 %
(c) 90 से 100 % (d) 4.5 %
· (23) भारत में सीटेन रेटिंग का प्रयोग होता है—
(a) 40-50 (b) 60-80
(c) 80-90 (d) 90-100
· (24) भारत में ऑक्टेन रेटिंग का प्रयोग होता है—
(a) 40-50 (b) 50-70
(c) 70-90 (d) 80-95
· (25) ऑक्टेन नम्बर दर्शाता है—
(a) नॉकिंग गुण (b) ज्वलन गुण
(c) श्यानता गुण (d) ये सभी
· (26) सीटेन नम्बर दर्शाता है—
(a) नॉकिंग गुण (b) ज्वलन गुण
(c) श्यानता गुण (d) ये सभी
· (27) नॉकिंग कम करने के लिए प्रयोग मे लाया जाता है.?
(a) टेट्रा इथाइल लेड (b) ग्लाइकोल
(c) मिथेनोल (d) सल्फर
· (28) हवा और पेट्रोल के मिश्रण का सही अनुपात क्या है.?
(a) 6 : 1 (b) 9 : 1
(c) 10 : 1 (d) 15 : 1
· (29) क्रूड ऑयल को उच्च दाब पर गर्म करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं.?
(a) Cracking (b) Purification
(c) Distillation (d) Fraction distillation
· (30) द्रव फ्यूल की दक्षता ठोस फ्यूल की दक्षता से होती है—
(a) कम (b) बराबर
(c) अधिक (d) ये सभी
· (31) द्रव फ्यूल की कैलोरीफिक मान ठोस इंधन के कैलोरीफिक मान से होता है—
(a) बराबर (b) अधिक
(c) कम (d) ये सभी
· (32) वाहनों से निकलने वाली गैस है—
(a) CO (b) HC
(c) NO2 (d) ये सभी
· (33) भारत में प्रदूषण मापक सूचकांक है—
(a) BS (b) EURO
(c) CRO (d) ये सभी
· (34) विदेशों में प्रदूषण कम करने के लिए किस सूचकांक का प्रयोग होता है.?
(a) BS (b) EURO
(c) CRO (d) PRO
· (35) पेट्रोल इंजन से निकलने वाली गैस जैसे CO, HC डीजल इंजन की अपेक्षा निकलते हैं—
(a) कम (b) अधिक
(c) बराबर (d) ये सभी
· (36) इग्नीशन सिस्टम के पार्ट हैं—
(a) बैट्री (b) स्पार्क प्लग
(c) इग्नीशन स्विच (d) ये सभी
· (37) इग्नीशन सिस्टम प्रयोग किया जाता है—
(a) पेट्रोल इंजन में (b) 2 स्ट्रोक इंजन में
(c) 4 स्ट्रोक इंजन में (d) ये सभी
· (38) इग्नीशन सिस्टम में विधुत लिया जाता है—
(a) बैट्री से (b) मैग्नेट से
(c) स्टार्टर मोटर से (d) A & B दोनों
· (39) ऐमीटर का कार्य है—
(a) विधुत मापने में (b) वोल्ट मापने में
(c) प्रतिरोध मापने में (d) ऊर्जा मापने में
· (40) कॉन्टेक्ट ब्रेकर ऑपरेट होता है—
(a) क्रैंकशाफ्ट से (b) कैमशाफ्ट से
(c) बेल्ट से (d) फलाईड्रील से
· (41) इग्नीशन सिस्टम में कौन सा ट्रांसफॉर्मर प्रयोग होता है—
(a) स्टेप अप (b) स्टेप डाउन
(c) दोनों (d) प्रयोग नहीं होता
· (42) बैट्री की क्षमता को किसमें व्यक्त किया जाता है.?
(a) वोल्ट (b) एम्पियर
(c) भार (d) एम्पियर घंटा
· (43) 12 वोल्ट की बैट्री में कितने सेल प्रयोग होते हैं.?
(a) 6 (b) 8
(c) 10 (d) 12
· (44) बैट्री में प्रयोग हुए सलफ्यूरिक अम्ल और जल के मिश्रण को कहा जाता है—
(a) इलेक्ट्रोकेमिकल (b) इलेक्ट्रोलिक्विड
(c) इलेक्ट्रोलाइट (d) इलेक्ट्रो
· (45) डिस्ट्रीबयूटर रहित इग्नीशन में प्रत्येक पर कितने क्वायल होते हैं.?
(a) 1 (b) 2
(c) 3 (d) 4
· (46) डिस्ट्रीब्यूटर इग्नीशन में एक क्वायल द्वारा कितने सिलिंडर में sparking होती है.?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 6
· (47) मैग्नेटो इग्नीशन में विधुत का स्रोत है—
(a) चुम्बक (b) लोहा
(c) बैट्री (d) ये सभी
· (48) इलेक्ट्रॉनिक इग्नीशन नियंत्रित होता है—
(a) ECU द्वारा (b) इंजन द्वारा
(c) बैट्री द्वारा (d) ये सभी
· (49) डिस्ट्रीब्यूटर रहित इग्नीशन कंट्रोल होता है—
(a) इंजन चाल द्वारा (b) ECU द्वारा
(c) सेंसर द्वारा (d) बैट्री द्वारा
· (50) शटर की संख्या होती है—
(a) सिलिंडर से एक अधिक (b) सिलिंडर से एक कम
(c) सिलिंडर के बराबर (d) कोई नहीं
Download PDF- Click Here
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel