electrician questions and answers pdf / alp electrician question paper
इलेक्ट्रीशियन: TOP 35 MCQs | लोको पायलट | Technical | Technician |
इलेक्ट्रीशियन: TOP 35 MCQs | लोको पायलट | Technical | Technician | Download PDF- Click Here
इलेक्ट्रीशियन: TOP 35 MCQs | लोको पायलट | Technical | Technician |
इलेक्ट्रीशियन: TOP 35 MCQs | लोको पायलट | Technical | Technician |
· बैटरी के धनप्लेट का रंग कैसा होगा जब बैटरी पूर्णतः चार्ज हो.?
(a) हरा (b) भूरा
(c) चॉकलेटी (d) ब्लू
· (2) बैटरी के ऋण प्लेट का रंग कैसा होगा जब बैटरी पूर्णतः चार्ज हो.?
(a) हरा (b) स्लेटी
(c) चॉकलेटी (d) पीला
· (3) किसके द्वारा इलेक्ट्रोलाइट का आपेक्षिक घनत्व मापा जाता है.?
(a) हाइड्रोमीटर (b) हाइग्रोमीटर
(c) टेकोमीटर (d) सेल टेस्टर
· (4) सेल्स को कैसे संयोजित करें ताकि उसकी एंपियर क्षमता बढ़े.?
(a) सिरीज में (b) समानांतर में
(c) सिरीज पैरेलल में (d) पैरेलल सिरीज में
· (5) लेड एसिड में सक्रिय पदार्थ होता है—
(a) तनु गंधक का अम्ल (b) स्पंजी लेड
(c) लेड परऑक्साइड (d) ये सभी
· (6) निम्न में किसमें बैट्री की क्षमता मापी जाती है.?
(a) किलोवाट घंटा में (b) वाट्स में
(c) एंपियर में (d) ऐम्पियर घंटा में
· (7) विध्रुवक का कार्य शुष्क सेल में कौन करता है.?
(a) अमोनिया क्लोराइड (b) जिंक क्लोराइड
(c) पेरिस प्लास्टर (d) मैंगनीज़ डाईऑक्साइड
· (8) निकेल आयरन सेल है—
(a) तर सेकेंडरी सेल (b) शुष्क प्राइमरी सेल
(c) तर प्राइमरी (d) शुष्क सेकंडरी सेल
· (9) लेड एसिड सेल चार्जिंग के समय विधुत ऊर्जा को किस ऊर्जा में बदलता है.?
(a) ऊष्मीय ऊर्जा में (b) रासायनिक ऊर्जा में
(c) प्रकाश ऊर्जा में (d) यांत्रिक ऊर्जा में
· (10) डिस्चार्जड बैट्री का आंतरिक प्रतिरोध—
(a) घट जाता है। (b) वही रहता है।
(c) बढ़ जाता है। (d) ऋणात्मक हो जाता है।
· (11) ये एक प्राइमरी सेल नहीं है—
(a) डेनियल सेल (b) लैकलांची सेल
(c) लेड एसिड सेल (d) शुष्क सेल
· (12) क्यों हम सेलों को सीरिज में जोड़ते हैं.?
(a) अधिक करंट चाहिए (b) अधिक वोल्टेज चाहिए
(c) स्थिर वोल्टेज चाहिए (d) स्थिर करंट चाहिए
· (13) सेलों को किस क्रम में जोड़ना चाहिए जब बाहरी लोड रेजिस्टेंस, आंतरिक रेजिस्टेंस की अपेक्षा अधिक हो.?
(a) सीरीज में (b) पैरेलल में
(c) मिक्स ग्रुप में (d) कोई नहीं
· (14) सेलों को किस क्रम में जोड़ना चाहिए, जब बाहरी लोड रेजिस्टेंस, आंतरिक रेजिस्टेंस की अपेक्षा कम हो.?
(a) सीरीज में (b) पैरेलल मे
(c) मिक्स ग्रुप में (d) कोई नहीं
· (15) सेलों को किस क्रम में जोड़ना चाहिए जब बाहरी लोड रेजिस्टेंस, आंतरिक रेजिस्टेंस के बराबर हो.?
(a) सीरीज़ में (b) पैरेलल में
(c) मिक्स ग्रुप में (d) कोई नहीं
· (16) सेकेंडरी सेल, जो सामान्यतः उपयोग किया जाता है.?
(a) आयरन निकले सेल (b) निकेल कैडमियम सेल
(c) लेड एसिड सेल (d) लैंकलांची सेल
· (17) किस रूप में ऊर्जा लेड एसिड बैट्री को चार्ज करें.?
(a) डाइलैक्ट्रिको स्टेटिक ऊर्जा (b) यांत्रिक ऊर्जा
(c) रासायनिक ऊर्जा (d) आणविक ऊर्जा
· (18) धन प्लेट क्या बन जाएगा, यदि बैट्री को चार्ज करें.?
(a) लेड (b) लेड ऑक्साइड
(c) लेड परऑक्साइड (d) लिथारज लेड मोनोऑक्साइड
· (19) बैट्री की दोनों प्लेटें क्या बन जाती है.? यदि बैट्री डिस्चार्ज हो.?
(a) लेड हाइड्रोक्साइड (b) फेरस ऑक्साइड
(c) लेड ऑक्साइड (d) लेड सल्फेट
· (20) कैसे पता लगाएंगे कि लेड एसिड बैटरी पूर्ण चार्ज है.?
(a) वोल्टेज माप कर
(b) इलेक्ट्रोलाइट की स्पेसिफिक ग्रेविटी नापेंगे
(c) गैस निकल रही है
(d) उपरोक्त सभी
· (21) निम्न में से कौन लेड एसिड बैट्री की एम्पियर घंटे दक्षता दर्शाता है.?
(a) 90-95% (b) 30-35%
(c) 70-75% (d) 50-60%
· (22) निम्न में से कौन लेड एसिड बैट्री का अनुमानित कार्यकाल दर्शाता है—
(a) छ: माह (b) सौ वर्ष
(c) दो से पाँच वर्ष (d) पाँच से दस वर्ष
· (23) किस बैट्री को ट्रिकल चार्जिंग की आवश्यकता होता है.?
(a) लेड एसिड बैटरी (b) निकेल आयरन बैटरी
(c) प्राइमरी सेल (d) उपरोक्त सभी
· (24) कितने देर बाद बैटरी को चार्ज करेंगे जब उसे उपयोग में नहीं रखते हैं.?
(a) 6 घंटे बाद (b) 6 दिन बाद
(c) 6 सप्ताह बाद (d) 6 माह बाद
· (25) किसके द्वारा इलेक्ट्रोलाइट का आपेक्षिक घनत्व मापते हैं.?
(a) हाइग्रोमीटर (b) लैक्टोमीटर
(c) हाइड्रोमीटर (d) टेकोमीटर
· (26) स्थिर वोल्टेज चार्जिंग विधि में, डिस्चार्ज से पूर्ण चार्जिंग तक करंट—
(a) बढ़ता जाता है (b) कम होता जाता है
(c) स्थिर रहता है (d) कोई नहीं
· (27) कौन सी राशि अधिक मिलेगी अगर सेलों को समांतर क्रम में सजाएँ.?
(a) वोल्टेज (b) शक्ति
(c) धारा (d) कोई नहीं
· (28) कटे हुए आलू में बैट्री के टर्मिनल से जुड़े तार पर रंग प्राप्त होगा—
(a) लाल (b) पीला
(c) हरा (d) स्लेटी
· (29) एक संचयी सेल में क्या संचित रहता है.?
(a) विधुत आवेश (b) विधुत विभव
(c) सीसा या अन्य धातु (d) रासायनिक ऊर्जा
· (30) क्षारीय बैटरियां निम्नलिखित क्रिया द्वारा विधुत उत्पन्न करती है—
(a) ऊष्मा (b) चुंबकीय क्रिया
(c) घर्षण (d) रासायनिक क्रिया
· (31) लोड सेल है एक—
(a) स्ट्रेन गेज (b) फोटो वोल्टाइक सेल
(c) थर्मिस्टर (d) प्रेशर पिक अप
· (32) सीसा अम्ल बैटरी को चार्ज करने के दौरान निम्नलिखित में से किसमें वृद्धि होगी.?
(a) टर्मिनल वोल्टेज (b) अम्ल का आपेक्षिक घनत्व
(c) प्लेटों का भार (d) बैटरी का भार
· (33) शुष्क सेल ऋणात्मक पोल निम्न में से किस चीज से बना होता है.?
(a) पारा (b) कार्बन
(c) जस्ता (d) तांबा
· (34) निकल को कहां उपयोग किया जाता है.?
(a) बैटरी (b) जनरेटर
(c) दिष्टकारी (d) मोटर
· (35) निकिल आयरन सेल, किस प्रकार की सेल है.?
(a) शुष्क द्वितीयक सेल (b) गीला प्राथमिकत सेल
(c) शुष्क प्राथमिक सेल (d) गीला व द्वितीयक सेल
Daily Live Test @09:00 pm
LIKE SHARE& SUBSCRIBE
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel
ITI second year Ka pepar online Kaisa ayega